Tuesday, April 13, 2010

प्लेसमेंट की मांग को लेकर सोमवार को आरकेजीआईटी कॉलेज में स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा

प्लेसमेंट की मांग को लेकर सोमवार को आरकेजीआईटी कॉलेज में स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। स्टूडेंट्स ने कॉलेज के सभी एंट्री गेट पर ताले लगा दिए और फैकल्टी को बाहर कर दिया। सोमवार से ही इंटरनल एग्जाम भी शुरू होने थे, लेकिन हंगामे के कारण एग्जाम टाल दिए गए। स्टूडेंट्स ने कॉलेज मैनेजमेंट का पुतला भी फूंका। स्टूडेंट्स का आरोप है कि कॉलेज मैनेजमेंट ने लिखित रूप में 11 अपैल को कंपनियां कैंपस में बुलाने का वादा किया था, परंतु कोई भी कंपनी नहीं आई। बीटेक कोर्स का लास्ट सेमेस्टर खत्म होने वाला है। अगर इससे पहले प्लेसमेंट नहीं हो पाता है, तो स्टूडेंट्स खुद को ठगा महसूस करेंगे। इधर कॉलेज के चेयरमैन का कहना है कि अपैल के अंत तक 8 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए कैंपस में आएंगी। कोशिश रहेगी कि और कंपनियां कैंपस में आए और ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो सके। इंजीनियरिंग कॉलेजों में कहीं प्लेसमेंट और कहीं इंटरनल मार्क्स कम मिलने पर स्टूडेंट्स का आक्रोश आए दिन देखने को मिल रहा है। सोमवार को आरकेजीआईटी कॉलेज में स्टूडेंट्स ने प्लेसमेंट के लिए कंपनियां न आने पर जमकर हंगामा किया।

No comments:

Post a Comment