थाना मवाना के तहत भैंसा गांव में बिजली विभाग के एक जेई का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, लेकिन जेई के परिजन पुलिस की थिअरी से सहमत नहीं है। उन्होंने हत्या का शक जताया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर उमेश कुमार त्यागी का शव बुधवार की सुबह थाना मवाना के भैंसा गांव में भीष्म सिंह के खेत में पेड़ से लटका मिला। पेड़ के नीचे कुछ फाइलें, मोबाइल और उमेश के जूते भी मिले हैं। उसकी जेब से उसका आई कार्ड भी मिला है। सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उमेश के परिजनों को सूचना दी। उमेश कुमार मूल रूप से मुरादाबाद में मंझोला का रहने वाला था। हाल ही में उसका ट्रांसफर मुरादाबाद से मेरठ किया गया था। मेरठ में ही उसे एमडीए परिसर में तैनाती मिली थी। फिलहाल वह गंगा नगर कॉलोनी में रह रहा था। मंगलवार की सुबह वह अपने दफ्तर जाने के लिए घर निकला था, लेकिन लौटकर घर नहीं आया। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। लेकिन उमेश के घरवाले पुलिस से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि उमेश ऐसा नहीं कर सकता। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment