Wednesday, June 9, 2010

यूपी रोडवेज बस अड्डा दिल्ली के आनंद विहार से कौशांबी में शिफ्ट

यूपी रोडवेज बस अड्डा दिल्ली के आनंद विहार से कौशांबी में शिफ्ट होगा। इसके लिए यूपी रोडवेज ने प्लान तैयार कर लिया है। इस संबंध में एक प्रस्ताव रोडवेज मुख्यालय को भेज दिया गया है। प्रस्ताव की मंजूरी के बाद, यूपी रोडवेज का दिल्ली प्रशासन को एंट्री और पार्किंग शुल्क के तौर पर दिया जाने वालों लाखों रुपये की बचत होगी। आनंद विहार बस अड्डे से यूपी रोडवेज की रोजाना बसों की 1600 ट्रिप होती हैं। आनंद विहार बस अड्डे पर जाने के लिए दिल्ली प्रशासन प्रति बस 100 रुपये एंट्री चार्ज लेता है। वहीं, आनंद विहार बस अड्डे पर पार्किंग शुल्क के तौर पर 75 रुपये प्रति बस लिया जाता है। इसी के चलते हर रोज 1600 ट्रिप बसों से दिल्ली प्रशासन को यूपी रोडवेज से दो लाख अस्सी हजार रुपये की आमदनी होती है। एआरएम आर. के. चौधरी के मुताबिक आनंद विहार बस अड्डे के ठीक सामने ही कौशांबी यूपी रोडवेज का बस अड्डा है। यूपी रोडवेज के पास यहां बस अड्डा बनाने के लिए काफी जगह है। लेकिन उसके पास यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है, यानी बसों के लिए शेड नहीं है। साथ ही यात्रियों के लिए भी सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में यूपी रोडवेज दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे का यूज कर रहा है। दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे के लिए जो भी चार्ज दिए जाते है, वह पूरा पैसा यूपी रोडवेज पैसेंजर्स से वसूलता है। यही वजह है कि आनंद विहार से यूपी आने के लिए रोड पार कर कौशांबी से बस मंे सवार होने वाले पैसेंजर्स के लिए टिकट 6 रुपये सस्ता हो जाता है। लेकिन अगर यूपी रोडवेज का बस अड्डा कौशांबी में शिफ्ट हो जाता है, इससे यूपी रोडवेज का हर महीने दिल्ली प्रशासन को दिया जाने वाला करीब 84 लाख रुपये बच पाएगा। ऐसे में यूपी रोडवेज की कोशिश है कि जल्दी से इस बस अड्डे को कौशांबी में शिफ्ट कर दिया जाए। इस में यूपी रोडवेज से ज्यादा फायदा पैसेंजर्स का होगा। रोडवेज मुख्यालय की मंजूरी मिलते ही कौशांबी बस अड्डे में बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment