Thursday, September 30, 2010

वेस्टर्न यूपी के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर

वेस्टर्न यूपी के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 120 गांव जलमग्न हो गए हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बिजनौर, अमरोहा, कांशीरामनगर, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, बुलंदशहर, मेरठ और सहारनपुर जिलों के प्रभावित गांवों में गंगा, कोसी, मालन और रामगंगा नदियों के जलस्तर में कमी आने से बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है लेकिन कुछ जिलों में बाढ़ से हालात अभी भी गंभीर बने हुए है। अधिकारियों के मुताबिक फर्रूखाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर और उन्नाव जिलों में हालात फिलहाल सामान्य नहीं हैं। यहां गंगा और रामगंगा का कहर जारी है। सेना अभी भी इन जिलों में राहत कार्य में लगी हुई है। लखनऊ स्थित राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक इन बाढ़ प्रभावित जिलों में पिछले 24 घंटो के दौरान 13 मौतें हुई है। प्रदेश में 20 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और करीब 10 लाख हेक्टेयर फसल चौपट हो गई है। बारिश और उत्तराखंड के बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण रामगंगा, मालन, कोसी और गंगा नदी उफान पर आ गई थीं। बिजनौर के एसडीएम रेवा राम सिंह ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से बारिश रुकी हुई है और उत्तराखंड के बांधो से बड़ी मात्रा में पानी नहीं छोड़ा गया, जिससे हालात सामान्य हुए हैं। बाढ़ से बेघर हुए लाखों लोग प्रशासन के अस्थाई शिविरों व ऊंचाई वाले स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। उधर, घाघरा और शारदा नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से पूर्वी यूपी में 12 जिले पहले ही बाढ़ से प्रभावित हैं।

No comments:

Post a Comment