मोदीनगर विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मेरठ मंगल के आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह को सौंपा। ज्ञापन में मोदीनगर में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नगरपलिका के पूर्व चेयरमैन और श्रमिक नेताओं ने किया। ज्ञापन में जाम से निपटने के लिए सीकरी कलां से गांव कादराबाद तक दिल्ली-मेरठ हाइवे को कम से कम छह लेन करने की मांग की गई है। साथ ही, हाइवे पर बस स्टैंड, राज चौपला, रेलवे रोड़ हरमुख पुरी में ओवरब्रिज बनवाने की डिमांड की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इससे पहले भी जाम के मुद्दे को लेकर वे डीएम के नाम ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक इस समस्या से छुटकारा नहीं मिला है।
Wednesday, March 23, 2011
मेरठ मंगल के आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह को सौंपा।
मोदीनगर विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मेरठ मंगल के आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह को सौंपा। ज्ञापन में मोदीनगर में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नगरपलिका के पूर्व चेयरमैन और श्रमिक नेताओं ने किया। ज्ञापन में जाम से निपटने के लिए सीकरी कलां से गांव कादराबाद तक दिल्ली-मेरठ हाइवे को कम से कम छह लेन करने की मांग की गई है। साथ ही, हाइवे पर बस स्टैंड, राज चौपला, रेलवे रोड़ हरमुख पुरी में ओवरब्रिज बनवाने की डिमांड की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इससे पहले भी जाम के मुद्दे को लेकर वे डीएम के नाम ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक इस समस्या से छुटकारा नहीं मिला है।
Tuesday, March 15, 2011
मेरठ समेत 11 जिलों में बिजली का बिल डाक से
वेस्टर्न यूपी के गाजियाबाद-गौतमबुद्धनगर और मेरठ समेत 11 जिलों में आम जनता को बिजली का बिल जमा करने के लिए लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। वे अपना बिल डाक से जमा करवा सकते हैं। इसके लिए शीघ्र पोस्टल डिपार्टमेंट और यूपी पावर कॉरपोरेशन के बीच एक समझौता होगा। पावर कॉरपोरेशन के एक सीनियर अफसर ने बताया कि बिजली बिल जमा करने में पब्लिक की परेशानी को देखते हुए यह प्रयोग किया जा रहा है। पावर कॉरपोरेशन और पोस्टल डिपार्टमेंट के बीच शीघ्र कॉन्ट्रैक्ट होगा। इसके तहत वेस्टर्न यूपी के एक दर्जन जिलों में डाक से बिल भुगतान करने की सुविधा होगी। इससे पब्लिक का समय बचेगा और समय से बिल जमा हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी इसे प्रायोगिक तौर पर शुरू किया जाएगा। सफलता मिलने पर राज्य के सभी जिलों में इस सिस्टम को लागू किया जाएगा, जिससे पब्लिक विद्युत उपकेंद्रों पर बने भुगतान काउंटरों पर लाइन लगाने की जगह सीधे डाक से बिलों का पेमेंट कर भेज सकेंगे। अगले फाइनेंशियल ईयर से इसे अमल में लाने की संभावना है।
Friday, March 11, 2011
डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने से मरीज सबसे अधिक परेशान
मेरठ में डॉक्टर के मर्डर के खिलाफ राज्य भर में डॉक्टरों की हड़ताल का दावा पीएमएस संघ का दावा है कि वेस्टर्न यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, आगरा, सहारनपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी में इमरजेंसी और पोस्टमार्टम को छोड़कर बाकी जगह ओपीडी सेवाएं पूरी तरह ठप रही विशेष संवाददाता॥ लखनऊ : मेरठ में मंगलवार को डॉक्टर के मर्डर के बाद वेस्टर्न यूपी समेत राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर ओपीडी ठप रही। अस्पतालों में डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने से मरीज सबसे अधिक परेशान हुए। कई गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों ने निजी अस्पतालों में शरण ली। पुलिस डॉक्टर की हत्या का कारण रंजिश बता रही है। मेरठ जिला जेल से 20 फरवरी को ही जिला हास्पिटल मेरठ में डॉ. हरपाल का तबादला किया गया था। मंगलवार रात को जेल से 200 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। यहीं पर जोन के एडीजी का आवास और ऑफिस भी है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कहीं जेल की कोई घटना तो इस वारदात की वजह नहीं है। दूसरी ओर पीएमएस संघ के आवाहन पर डॉक्टर के मर्डर के मद्देनजर यूपी के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने कामकाज का बहिष्कार कर घटना का विरोध जताया। पीएमएस संघ के कार्यवाहक महासचिव डॉ. बी. पी. सिंह ने हड़ताल को सफल बताया। इस अवसर पर डॉ. हरपाल को शोकसभा में श्रद्घांजलि भी अर्पित की गई। संघ ने हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग यूपी सरकार से की है। संघ का दावा है कि वेस्टर्न यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, आगरा, सहारनपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी में इमरजेंसी-पोस्टमार्टम को छोड़कर बाकी जगह ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप रही। डॉक्टरों के कामकाज का बहिष्कार करने से दूरदराज से आने वाले मरीजों के साथ ही रोगियों को काफी परेशानियोें का सामना करना पड़ा।
Subscribe to:
Posts (Atom)