Wednesday, March 23, 2011

मेरठ मंगल के आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह को सौंपा।


मोदीनगर विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मेरठ मंगल के आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह को सौंपा। ज्ञापन में मोदीनगर में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नगरपलिका के पूर्व चेयरमैन और श्रमिक नेताओं ने किया। ज्ञापन में जाम से निपटने के लिए सीकरी कलां से गांव कादराबाद तक दिल्ली-मेरठ हाइवे को कम से कम छह लेन करने की मांग की गई है। साथ ही, हाइवे पर बस स्टैंड, राज चौपला, रेलवे रोड़ हरमुख पुरी में ओवरब्रिज बनवाने की डिमांड की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इससे पहले भी जाम के मुद्दे को लेकर वे डीएम के नाम ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक इस समस्या से छुटकारा नहीं मिला है।

No comments:

Post a Comment