वेस्टर्न यूपी के गाजियाबाद-गौतमबुद्धनगर और मेरठ समेत 11 जिलों में आम जनता को बिजली का बिल जमा करने के लिए लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। वे अपना बिल डाक से जमा करवा सकते हैं। इसके लिए शीघ्र पोस्टल डिपार्टमेंट और यूपी पावर कॉरपोरेशन के बीच एक समझौता होगा। पावर कॉरपोरेशन के एक सीनियर अफसर ने बताया कि बिजली बिल जमा करने में पब्लिक की परेशानी को देखते हुए यह प्रयोग किया जा रहा है। पावर कॉरपोरेशन और पोस्टल डिपार्टमेंट के बीच शीघ्र कॉन्ट्रैक्ट होगा। इसके तहत वेस्टर्न यूपी के एक दर्जन जिलों में डाक से बिल भुगतान करने की सुविधा होगी। इससे पब्लिक का समय बचेगा और समय से बिल जमा हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी इसे प्रायोगिक तौर पर शुरू किया जाएगा। सफलता मिलने पर राज्य के सभी जिलों में इस सिस्टम को लागू किया जाएगा, जिससे पब्लिक विद्युत उपकेंद्रों पर बने भुगतान काउंटरों पर लाइन लगाने की जगह सीधे डाक से बिलों का पेमेंट कर भेज सकेंगे। अगले फाइनेंशियल ईयर से इसे अमल में लाने की संभावना है।
Tuesday, March 15, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment