Tuesday, November 20, 2012

मंगलवार सुबह पुलिस को एक सर्राफ का टुकड़ों में बंटा शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला

थाना देहली गेट क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस को एक सर्राफ का टुकड़ों में बंटा शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। शव की जेब से पुलिस ने स्यूसाइड नोट बरामद किया है। शव की पहचान होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि कर्ज वसूली के लिए कुछ लोग सोमवार शाम उसे जबरन अपने साथ ले गए थे। उन्होंने ही उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। 
मंगलवार सुबह पुलिस को परतापुर रेलवे ट्रैक पर एक शख्स के शव के टुकड़े मिले। शव की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक स्यूसाइड नोट मिला। इसी नोट के आधार पर शव की पहचान हुई। वह सराय लाल दास निवासी 28 साल रियाजुद्दीन था। पेशे से वह सर्राफ था। पुलिस ने उसके मौत की सूचना उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि रियाजुद्दीन की हत्या की गई है। परिजनों के अनुसार रियाजुद्दीन पर कुछ लोगों के पैसे उधार थे। पैसे की वसूली के लिए वे उस पर कई दिनों से दबाव बना रहे थे। परिजनों के अनुसार सोमवार शाम कुछ लोग उसके घर आए थे। वे उससे पैसे मांग रहे थे। इसी बीच उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। घरवालों के विरोध करने पर उन्हें धमकाते हुए उन लोगों ने रियाजुद्दीन को जबरन कार में डाल लिया और अपने साथ ले गए। रियाजुद्दीन के परिजन पूरी रात उसकी तलाश में लगे रहे। सुबह उन्हें रियाजुद्दीन के मौत की सूचना मिली। परिजन पुलिस से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना था कि स्यूसाइड नोट फर्जी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment