दिल्ली-देहरादून हाईवे पर के सिवाया टोल प्लाजा पर सातवें दिन भी
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का कब्जा रहा। भाकियू नेताओं का कहना है कि अपनी
मांग पूरी हुए बिना वे यहां से नही जाएंगे। टोल प्लाजा पर अपनी मांग के सर्मथन में
किसान 7 नवंबर को बड़ी पंचायत करेंगे।
भाकियू का दावा है इस पंचायत में मेरठ, गाजियाबद, नोएडा, बुलंदशहर, बागपत और मुजफफरनगर समेत कुल सोलह जिलों के किसान बड़ी संख्या में भाग लेंगे। योग गुरू बाबा रामदेव ने भी फोन पर किसानो से वार्ता कर उन्हें समर्थन देने की घोषणा कर दी है।
7 दिनों से सिवाया टोल प्लाजा पर किसानों के धरने पर बैठने की वजह से वाहन बिना टोल दिए ही वहां से गुजर रहे हैं। किसानों ने ठंड के बढ़ते ही टोल की तीन लेन पर फूस का छप्पर डाल कर वहां अपने अस्थाई आवास बना लिए हैं। उन्होने वहां वार्ता कक्ष और कैंप कार्यालय का निर्माण भी कर लिया है। भाकियू की परंपरा के अनुसार किसान वहीं बैठ कर हुक्के गुड़गुड़ाते आंदेलन की रूप रेखा तैयार करते हैं और अपने निर्णय लेते हैं।
भाकियू का दावा है इस पंचायत में मेरठ, गाजियाबद, नोएडा, बुलंदशहर, बागपत और मुजफफरनगर समेत कुल सोलह जिलों के किसान बड़ी संख्या में भाग लेंगे। योग गुरू बाबा रामदेव ने भी फोन पर किसानो से वार्ता कर उन्हें समर्थन देने की घोषणा कर दी है।
7 दिनों से सिवाया टोल प्लाजा पर किसानों के धरने पर बैठने की वजह से वाहन बिना टोल दिए ही वहां से गुजर रहे हैं। किसानों ने ठंड के बढ़ते ही टोल की तीन लेन पर फूस का छप्पर डाल कर वहां अपने अस्थाई आवास बना लिए हैं। उन्होने वहां वार्ता कक्ष और कैंप कार्यालय का निर्माण भी कर लिया है। भाकियू की परंपरा के अनुसार किसान वहीं बैठ कर हुक्के गुड़गुड़ाते आंदेलन की रूप रेखा तैयार करते हैं और अपने निर्णय लेते हैं।
No comments:
Post a Comment