Friday, October 15, 2010

'हमें अहिंसा, त्याग और भाईचारे के गांधी जी के सिद्धांतों पर चलते रहना होगा।

यूपीए की अध्यक्ष ने कहा, 'हमें अहिंसा, त्याग और भाईचारे के गांधी जी के सिद्धांतों पर चलते रहना होगा। हमारे महान नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश की आजादी के लिए खून बहाया है।' सोनिया ने कहा, 'मेरे दिवंगत पति राजीव गांधी ने 21वीं सदी के मजबूत भारत का सपना देखा था। यह आपके सामने है। हमारे लिए राजनीति हमेशा से कमजोर तबकों की सेवा का जरिया रही है। कांग्रेस की अगुवाई में चल रही सरकार किसानों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के विकास पर ध्यान दे रही है। साथ ही हम स्वास्थ्य, शिक्षा और नई पीढ़ी को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में प्रयासरत हैं।' उन्होंने कहा, 'संसद द्वारा पास किया गया शिक्षा का अधिकार अधिनियम गरीब से गरीब बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। हम खाद्य सुरक्षा बिल लाने की तैयार कर रहे हैं जो लोगों को भोजन की गारंटी देगा, खासकर उन्हें जो गरीब हैं। ' पार्टी की स्थापना के 125 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में हो रहे कार्यक्रमों के हिस्से के तौर पर आयोजित इस रैली को सफल बनाने के मकसद से पार्टी ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए थे।

Monday, October 11, 2010

एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

साहिबाबाद थाने की पीसीआर पर तैनात एक दरोगा को दिल्ली संुदरनगरी निवासी एक युवती से छेड़छाड़ भारी पड़ गई। इस गर्ल की शिकायत पर एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले की जांच डीएसपी बॉर्डर को सौंप दी गई है। दिल्ली की सुंदरनगरी निवासी बेबो (परिवर्तित नाम) ने शनिवार को एसएसपी से शिकायत की थी कि 6 अक्टूबर को वह एक पार्टी से एक अन्य युवती और ड्राइवर के साथ घर लौट रही थी। चूंकि दूसरी युवती तुलसी निकेतन में रहती है, इसलिए ड्राइवर उसे रोड पार करा रहा था और वह अकेली गाड़ी में बैठी थी। आरोप है कि इसी दौरान पीसीआर-15 में सवार दरोगा रामेंद्र सिंह वहां आ गया। वह जबरन उसकी कार में बैठ गया और उसके साथ अश्लील हरकतें की। साथ ही उसे फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दी। बेबो की शिकायत पर एसएसपी ने मामले की जांच कराई जिसमें आरोप सही निकला। इसके बाद एसएसपी ने दरोगा रामेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने बताया कि यदि डीएसपी की जांच में भी आरोप की पुष्टि हो गई है तो कड़ी विभागीय जांच भी की जाएगी।

Thursday, September 30, 2010

वेस्टर्न यूपी के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर

वेस्टर्न यूपी के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 120 गांव जलमग्न हो गए हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बिजनौर, अमरोहा, कांशीरामनगर, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, बुलंदशहर, मेरठ और सहारनपुर जिलों के प्रभावित गांवों में गंगा, कोसी, मालन और रामगंगा नदियों के जलस्तर में कमी आने से बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है लेकिन कुछ जिलों में बाढ़ से हालात अभी भी गंभीर बने हुए है। अधिकारियों के मुताबिक फर्रूखाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर और उन्नाव जिलों में हालात फिलहाल सामान्य नहीं हैं। यहां गंगा और रामगंगा का कहर जारी है। सेना अभी भी इन जिलों में राहत कार्य में लगी हुई है। लखनऊ स्थित राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक इन बाढ़ प्रभावित जिलों में पिछले 24 घंटो के दौरान 13 मौतें हुई है। प्रदेश में 20 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और करीब 10 लाख हेक्टेयर फसल चौपट हो गई है। बारिश और उत्तराखंड के बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण रामगंगा, मालन, कोसी और गंगा नदी उफान पर आ गई थीं। बिजनौर के एसडीएम रेवा राम सिंह ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से बारिश रुकी हुई है और उत्तराखंड के बांधो से बड़ी मात्रा में पानी नहीं छोड़ा गया, जिससे हालात सामान्य हुए हैं। बाढ़ से बेघर हुए लाखों लोग प्रशासन के अस्थाई शिविरों व ऊंचाई वाले स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। उधर, घाघरा और शारदा नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से पूर्वी यूपी में 12 जिले पहले ही बाढ़ से प्रभावित हैं।

Saturday, September 18, 2010

50 हजार रुपये हर्जाना देने का आदेश

रमेश चंद्र त्रिपाठी ने विवाद को बातचीत से सुलझाने और फैसला टालने के लिए अर्जी दाखिल की थी। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस पर आपत्ति दाखिल की थी। अर्जी को खारिज करते हुए तीन जजों की बेंच ने कोर्ट से बाहर सुलह की इस कोशिश को गलत मंशा से की गई कोशिश माना और 50 हजार रुपये हर्जाना देने का आदेश दिया। बेंच में जस्टिस एस.यू. खान, सुधीर अग्रवाल और डी.वी. शर्मा हैं। बेंच ने कहा, विभिन्न पक्षों से जो वकील पेश हुए, चाहे वे वादी के हों या प्रतिवादी पक्ष के, गंभीरता से इस याचिका का विरोध किया है। हमें इस अर्जी को खारिज करने में कोई हिचक नहीं है। जजों ने कहा कि आवेदक ने बिना किसी विधिसम्मत तर्क या कारण के अर्जी दाखिल की है। हम इस कोशिश को गलत मंशा से की गई मानते हैं और इस पर हर्जाना देगा होगा। अर्जी खारिज करने के पहले जजों ने इस मामले से जुड़े पक्षों से पूछा कि क्या वे समझौते के लिए बात करना चाहते हैं, इस पर किसी ने रुचि नहीं दिखाई।

Tuesday, September 14, 2010

अब मेरठ की 80 साल की बुजुर्ग गजना ने तोड़ दिया

66 साल की उम्र में मां बनने वाली हरियाणा की भटेरी देवी और 72 साल में मां बनी राजोदेवी का रेकॉर्ड अब मेरठ की 80 साल की बुजुर्ग गजना ने तोड़ दिया है। इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक की मदद से गजना ने न सिर्फ गर्भधारण किया, बल्कि एक स्वस्थ बच्चे को जन्म भी दिया है। एनसीआर में मेरठ के दोघट कस्बे की रहने वाली गजना की पहले से 7 बेटियां हैं। इनका एक 18 साल का बेटा भी था, जिसकी पिछले साल सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। इंद्रपाल को जब टेस्ट ट्यूब के जरिए बच्चा पैदा करने की संभावना का पता लगा तो उसे उम्मीद की आखिरी किरण दिखाई दी।
तुरंत ही वह विशेषज्ञ डॉक्टरों से जाकर मिला और आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए पत्नी को गर्भधारण कराने की विनती की। डॉक्टरों ने इस कपल की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी और इसका नतीजा यह निकला कि 60 साल की सबसे बड़ी बेटी की मां गजना गर्भधारण करने में सफल रहीं। अब जबकि गजना ने स्वस्थ बालक को जन्म दे दिया है, परिवार की खुशियां फिर लौटने लगी है। सातों बहनें भी नए मेहमान के आने से खुश हैं। बुजुर्ग दंपती बार-बार डॉक्टरों के साथ कुदरत को भी शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इन विट्रो फर्टिलाइजेशन वह प्रक्रिया है जिसमें एग सेल्स को गर्भाशय के बाहर फर्टिलाइज किया जाता है। जब गर्भाधान के बाकी उपाय नाकाम रहते हैं, तब यह इनफर्टिलिटी का कारगर इलाज साबित हो सकता है।

Friday, September 10, 2010

मुबरकबाद और शुभकामनाएं

ईद और गणेषोत्सव पर हमारी तरफ से मुबरकबाद और शुभकामनाएं

Friday, September 3, 2010

जय कन्हैया लाल' के जयकारे

जन्माष्टमी पर यूपी के अधिकांश मंदिरों में 'जय कन्हैया लाल' के जयकारे और 'गिरधर नागर नंदा , भजो रे मन गोविंदा' के भजन गूंजे। श्रीकृष्ण के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ सहित पूरा राज्य धार्मिक उल्लास में डूबा हुआ नजर आया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए अधिकांश मंदिर सजधज कर तैयार नजर आए। कुछ स्थानों पर बुधवार को ही जन्माष्टमी मनाई गई थी। कृष्ण जन्मोत्सव के लिए राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर, चौक स्थित कोनेश्वर मंदिर और चिनहट स्थित राधाकृष्ण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। यहां गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों के मंदिरों में कृष्ण भक्त सुबह से ही जयकारे लगाते नजर आए। लखनऊ में पुलिस लाइन सहित सैकड़ों स्थानों पर मनमोहक झांकियां सजाई गईं। कई स्थानों पर गुरुवार शाम को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कान्हा की भक्ति में डूबी ब्रजभूमि मथुरा और उसके आसपास फैले ब्रज मंडल में उत्साह और खुशी का माहौल रहा। विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में यहां जन्माष्टमी पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। इस बार जन्माष्टमी की तिथि को लेकर थोड़ा भ्रम रहा लेकिन इसके बाद भी लोगों के उल्लास में कोई कमी नहीं है। वृंदावन और मथुरा के मंदिरों में एक लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे। वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर में बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु पहुंचे और कीर्तन में हिस्सा लिया। प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बुधवार को ही जन्माष्टमी मना ली गई थी। आगरा में यमुना किनारे का मथुराधीश मंदिर विशेष आकर्षण रहा। शहजादी मंडी, लॉयर्स कॉलोनी, विजय नगर और शहर के अन्य हिस्सों के राधा कृष्ण मंदिर दमकते नजर आए।