Friday, May 27, 2011

निजामुद्दीन ( नई दिल्ली ) से मेरठ के पल्लवपुरम तक हाईस्पीड ट्रेन ब्रॉडगेज पर दौड़ेगी।

निजामुद्दीन ( नई दिल्ली ) से मेरठ के पल्लवपुरम तक हाईस्पीड ट्रेन ब्रॉडगेज पर दौड़ेगी। आरआरटीएस ( रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम ) की सीआरसी ( कंसल्टेंसी रिव्यू कमिटी ) की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में बोगी के स्टैंडर्ड , इंटरनल डिजाइन , स्टेशन के साइज और डिजाइन पर भी मंथन हुआ। प्रस्ताव आया कि कोच की लंबाई 26 मीटर रखी जाए और यह एल्युमिनियम का बना हो। बोगी में कॉमन एसी हो। आरआरटीएस टास्क फोर्स की बैठक में प्लान फाइनल होगा। दिल्ली में हुई इस बैठक में मेट्रो प्रोजेक्ट कंसल्टेंट कंपनी , हाईस्पीड ट्रेन कंसल्टेंसी कंपनी के इंजीनियरों और सीआरसी अफसरों ने हिस्सा लिया। लगातार कई घंटे चली बैठक में हाईस्पीड ट्रेन के इंजन साइज , कोच , स्टेशन , कोच में सीटिंग डिजाइन पर बातचीत हुई। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह हुआ कि हाईस्पीड ट्रेन ब्रॉडगेज पर दौड़ेगी। ट्रेन की बोगी एल्युमिनियम से बनी होगी। इसमें कॉमन एसी होगा , 2 ट्रेनों को मेन स्टेशन से छोड़ते वक्त कम से कम 5 या 5.5 किलोमीटर का अंतर होना चाहिए। इन सभी पॉइंट पर टेक्निकल कमिटी और कंसल्टेंसी कंपनी की एक राय बनी। फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि हाईस्पीड ट्रेन में कितने कोच होंगे। बैठक में 6 और 9 बोगी का प्रस्ताव आया है। कोच के साइज पर भी आखिरी फैसला नहीं किया जा सका। वैसे रेलवे के कोच 24 मीटर लंबे और 3.7 मीटर चौड़े हैं। हाईस्पीड ट्रेन के कोच को 26 मीटर लंबा और 3.7 मीटर चौड़ा बनाने का प्रपोजल है। कोच का डिजाइन फाइनल होने के बाद ही स्टेशन का डिजाइन फाइनल होगा। अभी यह भी तय नहीं हो पाया कि कोच में कितनी सीट होगी। 2 और प्रस्ताव कमिटी के सामने पेश हुए। पहले प्रस्ताव में ट्रेन में 64 सीट और दूसरे प्रस्ताव में 115 सीट डिजाइन करने की बात कही गई है। कोच का इंटरनल मेट्रो कोच की तरह होगा। इसमें टॉयलेट फैसिलिटी नहीं होगी और खड़े होने के लिए हैंड हैंडल होंगे। सीआरसी की टेक्निकल कमिटी के मिनट्स तैयार कर उसे टास्क फोर्स की बैठक में पेश किया जाएगा। बैठक में कंसल्टेंसी कंपनी और अन्य टेक्निकल कमिटी में शामिल इंजीनियरों से कहा गया कि हाईस्पीड ट्रेन में किसी भी नई तकनीक का प्रयोगात्मक यूज नहीं किया जाएगा। प्रायोगिक तकनीक ही हाईस्पीड ट्रेन में यूज होगी। सीआरसी के मिनट्स को जल्द ही दिल्ली में होनी वाली आरआरटीएस टास्क फोर्स की बैठक पेश किया जाएगा। हाईस्पीड ट्रेन का रूट पहले ही फाइनल हो चुका है।

Monday, May 16, 2011

किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत का अंतिम संस्कार सोमवार

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और दिग्गज किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत का अंतिम संस्कार सोमवार शाम को मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में किया जाएगा। उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। भारतीय किसान यूनियन के एक पदाधिकारी ने सोमवार को बताया, ''तय कार्यक्रम के अनुसार चौधरी साहब का अंतिम संस्कार सोमवार शाम चार बजे सिसौली गांव स्थित भाकियू मुख्यालय 'किसान भवन' में होगा। बाद में उनकी अस्थियां हरिद्वार ले जाकर गंगा में विसर्जित कर दी जाएंगी।'' टिकैत को श्रद्धांजलि देने सोमवार को कई दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता राजनाथ सिंह व कलराज मिश्र तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही टिकैत को श्रद्धांजलि देने सिसौली पहुंच रहे हैं। ऐसी भी अटकलें हैं कि कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के साथ सिलौली पहुचेंगे। गौरतलब है कि टिकैत का लम्बी बीमारी के बाद मुजफ्फरनगर में रविवार सुबह निधन हो गया। वह 76 साल के थे।

पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने पर लोगों में खासा रोष

: मुरादनगर में गंगनहर के पुल के पास रविवार को मोटरसाइकल सवार 25 वर्षीय युवक की बस से कुचलकर मौत हो गई। युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है और वह मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नंगला ताशी का रहने वाला था। एनबीटी न्यूज ॥ मुरादनगर की ईदगाह बस्ती में शनिवार रात एक युवक को गोली मार दी गई। उसका नाम शहनवाज बताया गया है। उसे गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पीडि़त पक्ष की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एनबीटी न्यूज ॥ : पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में रविवार को बस स्टैंड पर सतेंद्र त्यागी की अगुआई में लोगों ने प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला जलाया। पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने पर लोगों में खासा रोष है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने पिछले 11 महीनों में आठ बार तेल के दाम बढ़ाए हैं। लोगों की कमर तोड़ दी है। उसका सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा। एनबीटी न्यूज॥ : दिल्ली मेरठ नैशनल हाइवे पर गांव सीकरी कलां के पास स्थित आस्था एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में रविवार को व्यवसायिक टीचर एजुकेशन विषय पर दो दिवसीय गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली और कई शहरों के शिक्षाविद् भाग ले रहे हैं। गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि वी.के. पाशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज और राष्ट्र के विकास का मूल आधार है। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य संस्था के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।

Tuesday, May 10, 2011

गायन प्रतियोगिता का आयोजन

हापुड़ : थाना हापुड़ देहात बाईपास पर कार और अज्ञात वाहन की टक्कर में दिल्ली निवासी दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर दिल्ली से कार से ऊधमपुर जा रहे दिल्ली निवासी गुरमीत और मंजीत की मौत हो गई।
हापुड़ : शहर में आगामी 12 जून को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लखनऊ के मशहूर गायक अजरदार हुसैन और संगीतकार मजहर जूरी के सदस्य के रूप मे उपस्थित रहेंगे।
के. एल. ए. संगठन के मैनेजर अजीत कुमार शर्मा और आकाश जैन ने कहा कि प्रतियोगिता का मकसद ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाओं को खोज निकालना है,
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में गायन मेंं रुचि रखने वाला कोई भी शख्स भाग ले सकता है। कार्यक्रम मेंं शासन व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी विजयी प्रतियोगियों को सम्मानित करेंगे।

Monday, April 25, 2011

पथराव में 10 पुलिस अधिकारियों सहित करीब 30 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो समुदाय के लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद हुए पथराव में 10 पुलिस अधिकारियों सहित करीब 30 लोग घायल हो गए। हिंसा के सम्बंध में अब तक 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिंसा रविवार देर रात उस समय भड़की जब जिले के काजीपुरा कस्बे में कुछ युवकों ने कथित रूप से एक मस्जिद में घुसकर वहां के इमाम के साथ मारपीट की। मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक समुदाय के लोगों ने शास्त्री नगर इलाके में कई दुकानों व रोडवेज बसों को आग के हवाले कर दिया। जैसे ही यह खबर फैली अलग-अलग इलाकों में दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गये और एक दूसरे पर जमकर पथराव किया। उपद्रवियों ने एम-ब्लाक पुलिस चौकी में आगजनी करके कई निजी वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस को हालात काबू में करने के लिए उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। जिले के पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि हिंसा और आगजनी करने के आरोप में अब तक 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अन्य की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है कि कहीं इस हिंसा को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जान बूझकर तो नहीं भड़काया गया। मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रजनीकांत मिश्रा ने कहा कि फिलहाल हालात तनावपूर्ण लेकिन पूरी तरह से काबू में है। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर डेरा डालकर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। मिश्रा ने इस बात से साफ इनकार किया कि उपद्रवियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तरफ से गोली चलानी पड़ी। अधिकारियों के मुताबिक तनावग्रस्त इलाकों में प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के साथ आसपास के जिलों से बुलाए गए पुलिस बल को तैनात किया गया है। घायलों में सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आईएएस ऑफिसर सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और फिलहाल एहतियात के तौर पर शहर के सभी स्कूल, कॉलेजों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

Sunday, April 24, 2011

मेरठ मंडल के कमिश्नर भुवनेश कुमार आंबेडकर गांव मुठियानी का दौरा किया

शनिवार को मेरठ मंडल के कमिश्नर भुवनेश कुमार ने नए चयनित आंबेडकर गांव मुठियानी का दौरा किया। ग्रामीणों के साथ ओपन मीटिंग कर उन्होंने गांव में एक साथ कई विकास कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने दादरी-जारचा रोड से मुठियानी गांव तक जर्जर हालत में पहुंच चुके संपर्क मार्ग का बरसात से पहले जीर्णोद्धार करने का निर्देश दिया है। कमिश्नर ने बताया गांव में कच्ची सड़क नहीं होगी। 1 करोड़ 19 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग 41 गलियों मेंे सीसी रोड बनाएगा। गांव में एक ट्रांसफर लगाया जाएगा और 59 बिजली के पोल लगाए जाएंगे। ग्रामीणांे की मांग पर उन्होंने डीएम दीपक अग्रवाल को श्मशान घाट व कब्रिस्तान की तार फेंसिंग कराने का निर्देश दिया।

Thursday, April 14, 2011

सप्तमी और अष्टमी को महामाया देवी मंदिर पर लगने वाला धार्मिक मेला खत्म

गांव सीकरी खुर्द में हर साल चैत्र के महीने की षष्ठी, सप्तमी और अष्टमी को महामाया देवी मंदिर पर लगने वाला धार्मिक मेला खत्म हो गया, लेकिन मेले में उमड़े जन सैलाब से प्रशासन की तरफ से मेले में व्यवस्था बनाए रखने के सारे इंतजाम फेल हो गए। नवरात्र के पहले ही दिन बदमाशों ने पांच महिलाओं की चेन लूट ली। मेले में जगह-जगह गंदगी का आलम दिखा। विशाल जन समंदर को काबू में करने के लिए केवल 150 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। भक्तों ने विधि विधान से देवी की पूजा-अर्चना की, लेकिन उन्हें तमाम समस्याओं से जूझना पड़ा । एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने साधनों से मेले में व्यवस्था बनाने के हरसंभव प्रयास किए, जिसमें उन्हें खासी सफलता मिली, लेकिन यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए भविष्य में सुधार की काफी गुंजाइश है। मेले की व्यवस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बार यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 12 लाख से कम नहीं थी। पहले सबसे ज्यादा भक्त सप्तमी और अष्टमी को ही देवी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए आते थे, लेकिन इस बार षष्टी से ही भक्तों का मंदिर में तांता लगना शुरू हो गया। नवमी को भी भारी भीड़ उमड़ी। लोगों का कहना है कि यहां आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए मंदिर समिति और लोकल प्रशासन ने जो भी इंतजाम किए थे , वह बौने साबित हुए। सूत्रों का कहना है कि इतने विशाल मेले में लोगों की जान - माल की सुरक्षा के लिए 150 पुलिस कर्मी तैनात किए गए । लिहाजा पहले ही नवरात्र पर बदमाशों ने 5 महिलाओं की चेन लूट ली । मेला प्रबंध कमिटी ने यहां आने वाले लोगों को पीने का साफ पानी मुहैया कराने के लिए केवल एक दर्जन हैंड पंप लगाए थे , जो कि किसी भी मायने में पर्याप्त नहीं है। मेले में शौचालयों की कमी भी लोगों को खासी खली। हालांकि मेले में सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी तैनात किए गए थे , मगर इसके बावजूद जगह - जगह गंदगी देखने को मिली। मेले के दौरान पुलिस ने महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले और जेबतराशी के आरोप में तीन दर्जन से भी अधिक बदमाशों को हिरासत में लिया। मेला परिसर और आसपास के इलाके में ही नहीं , पूरे मोदीनगर में चार दिन भारी जाम लगा रहा। श्रद्धालुओं की भारी संख्या के दबाव के आगे वाहन रेंग - रेंग कर ही चल रहे थे।