Friday, May 27, 2011
निजामुद्दीन ( नई दिल्ली ) से मेरठ के पल्लवपुरम तक हाईस्पीड ट्रेन ब्रॉडगेज पर दौड़ेगी।
Monday, May 16, 2011
किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत का अंतिम संस्कार सोमवार
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और दिग्गज किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत का अंतिम संस्कार सोमवार शाम को मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में किया जाएगा। उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। भारतीय किसान यूनियन के एक पदाधिकारी ने सोमवार को बताया, ''तय कार्यक्रम के अनुसार चौधरी साहब का अंतिम संस्कार सोमवार शाम चार बजे सिसौली गांव स्थित भाकियू मुख्यालय 'किसान भवन' में होगा। बाद में उनकी अस्थियां हरिद्वार ले जाकर गंगा में विसर्जित कर दी जाएंगी।'' टिकैत को श्रद्धांजलि देने सोमवार को कई दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता राजनाथ सिंह व कलराज मिश्र तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही टिकैत को श्रद्धांजलि देने सिसौली पहुंच रहे हैं। ऐसी भी अटकलें हैं कि कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के साथ सिलौली पहुचेंगे। गौरतलब है कि टिकैत का लम्बी बीमारी के बाद मुजफ्फरनगर में रविवार सुबह निधन हो गया। वह 76 साल के थे।
पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने पर लोगों में खासा रोष
: मुरादनगर में गंगनहर के पुल के पास रविवार को मोटरसाइकल सवार 25 वर्षीय युवक की बस से कुचलकर मौत हो गई। युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है और वह मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नंगला ताशी का रहने वाला था। एनबीटी न्यूज ॥ मुरादनगर की ईदगाह बस्ती में शनिवार रात एक युवक को गोली मार दी गई। उसका नाम शहनवाज बताया गया है। उसे गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पीडि़त पक्ष की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एनबीटी न्यूज ॥ : पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में रविवार को बस स्टैंड पर सतेंद्र त्यागी की अगुआई में लोगों ने प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला जलाया। पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने पर लोगों में खासा रोष है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने पिछले 11 महीनों में आठ बार तेल के दाम बढ़ाए हैं। लोगों की कमर तोड़ दी है। उसका सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा। एनबीटी न्यूज॥ : दिल्ली मेरठ नैशनल हाइवे पर गांव सीकरी कलां के पास स्थित आस्था एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में रविवार को व्यवसायिक टीचर एजुकेशन विषय पर दो दिवसीय गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली और कई शहरों के शिक्षाविद् भाग ले रहे हैं। गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि वी.के. पाशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज और राष्ट्र के विकास का मूल आधार है। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य संस्था के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
Tuesday, May 10, 2011
गायन प्रतियोगिता का आयोजन
Monday, April 25, 2011
पथराव में 10 पुलिस अधिकारियों सहित करीब 30 लोग घायल
Sunday, April 24, 2011
मेरठ मंडल के कमिश्नर भुवनेश कुमार आंबेडकर गांव मुठियानी का दौरा किया
शनिवार को मेरठ मंडल के कमिश्नर भुवनेश कुमार ने नए चयनित आंबेडकर गांव मुठियानी का दौरा किया। ग्रामीणों के साथ ओपन मीटिंग कर उन्होंने गांव में एक साथ कई विकास कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने दादरी-जारचा रोड से मुठियानी गांव तक जर्जर हालत में पहुंच चुके संपर्क मार्ग का बरसात से पहले जीर्णोद्धार करने का निर्देश दिया है। कमिश्नर ने बताया गांव में कच्ची सड़क नहीं होगी। 1 करोड़ 19 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग 41 गलियों मेंे सीसी रोड बनाएगा। गांव में एक ट्रांसफर लगाया जाएगा और 59 बिजली के पोल लगाए जाएंगे। ग्रामीणांे की मांग पर उन्होंने डीएम दीपक अग्रवाल को श्मशान घाट व कब्रिस्तान की तार फेंसिंग कराने का निर्देश दिया।