Friday, September 7, 2012

एक छात्र ने अपनी सौतेली मां की गोली मारकर हत्या


शामली में बुधवार सुबह आरोप है कि 7वीं कक्षा के एक छात्र ने अपनी सौतेली मां की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र थाने पहंुचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र के पिता ने चार बच्चों और एक बीवी के रहते किसी महिला से दूसरी शादी कर ली थी। इस बात को लेकर घर में तनाव का माहौल था। कुछ दिनों से सौतेली मां और पिता के भला-बुरा कहने और रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर आरोपी छात्र ने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस जांच कर रही है। 
दूसरी शादी से कलह 
जनपद शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के तहत कस्बा बनत के मुहल्ला रैदासपुरी निवासी साजिद (45) ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है। साजिद के पिता के पास सात ट्रक थे, लेकिन जबसे बिजनेस की बागडोर साजिद के हाथ में आई, तबसे लगातार जारी घाटे के कारण पांच ट्रक बिक चुके थे। बाकी बचे दो ट्रक को भी बेचने की तैयारी थी। साजिद का विवाह लगभग बीस साल पहले बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के गांव असारा निवासी महरो के साथ हुआ था। महरो और साजिद के चार बच्चे जिनमें दो बेटे व दो बेटियां हैं। पहली पत्नी व बच्चों के होते हुए भी साजिद ने लगभग डेढ़ साल पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी फातिमा (28) के साथ निकाह रचा लिया। साजिद का जहां यह दूसरा निकाह था वहीं फातिमा का तीसरा। साजिद के इस निर्णय से महरो व उसके बच्चे खुश नहीं थे। 
बेटे की कर दी पिटाई 
बताया जा रहा है कि फातिमा ने साजिद के घर पर पूरी तरह अधिकार जमा लिया था और साजिद पूरी तरह फातिमा के कहे में चलता था। फिलहाल फातिमा नौ माह की गर्भवती थी और अगले एक हफ्ते में उसका प्रसव होना था। बताया जाता है कि पिछले दिनों फातिमा ने साजिद से कस्बे के ही एक जूनियर स्कूल में कक्षा सात में पढ़ने वाले उसके बडे़ बेटे की ओर से खरीखोटी सुनाए जाने की शिकायत की थी। इस पर साजिद ने अपने बेटे की पिटाई कर दी। इस बात को लेकर घर में तनाव था। 

Thursday, August 30, 2012

तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर खासी चर्चा


सीनियर पीसीएस अधिकारी की शिकायत को अनदेखा करना एमडीए के तीन अधिकारियों को महंगा साबित हुआ है। कमिश्नर की रिपोर्ट पर प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन ने इग्जेक्युटिव इंजीनियर जगराम, असिस्टेंट इंजीनियर प्रवीण गुप्ता और जेई प्रदीप गोयल को सस्पेंड कर दिया है। एमडीए (मेरठ डिवेलपमेंट अथॉरिटी) के इतिहास में पहली बार तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर खासी चर्चा है। 
बच्चा पार्क स्थित जॉइंट डिवेलपमेंट कमिश्नर के ऑफिस के पास बिना नक्शा मंजूर कराए अवैध रूप से नौ दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। करीब आठ माह पहले जॉइंट डिवेलपमेंट कमिश्नर कर्ण सिंह चौहान ने एमडीए को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की थी। लेकिन एमडीए ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मामला मंडल कमिश्नर तक पहुंचा। कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए। जांच के दौरान एमडीए ने 24 अगस्त को इन दुकानों को सील कर दिया। एमडीए के वीसी तनवीर जफर अली की रिपोर्ट के आधार पर पहली नजर में इग्जेक्युटिव इंजीनियर जगराम, असिस्टेंट इंजीनियर प्रवीण गुप्ता और जेई प्रदीप गोयल को इस मामले में दोषी पाया गया। इस पर कमिश्नर मृत्युंजय कुमार नारायण ने तीनों को सस्पेंड करने की सिफारिश शासन से कर दी। शासन ने तीनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। एमडीए के वीसी तनवीर जफर अली ने इसकी पुष्टि कर दी है। एमडीए के इतिहास में यह अपने तरह की पहली घटना है। इस खबर की जानकारी के बाद सभी अधिकारी पूरे दिन इसी पर चर्चा करते दिखे

Thursday, August 23, 2012

डा सत्यपाल मुंबई के नए पुलिस कामिश्नर



डा सत्यपाल मुंबई के नए पुलिस कामिश्नर
बधाई
मुझे फक्र है कि आज डा सत्यपाल मुंबई के नए पुलिस कामिश्नर हो गए है । मेरी तरफ से  बधाई
तथा बड़ोत वासियो के लिए  खुशखबरी कि जनता वैदिक कालेज का होनहार आज मुंबई के नए पुलिस कामिश्नर है ।
क्या अरुप पटनायक को मुंबई पुलिस की कुर्सी से 11 अगस्त को आजाद मैदान में हुई हिंसा की वजह से हटाया गया? पर्दे के बाहर की कहानी भले ही यह हो, पर हकीकत में उन दिन पटनायक ने जिस तरह जोन-वन के डीसीपी डॉक्टर रवींद्र शिसवे को सबके सामने बेइज्जत किया, वह बात उनके लिए महंगी साबित हुई? शिसवे को बेइज्जत किए जाने का टेप बाद में यूट्यूब पर खूब चला। एक आईपीएस अधिकारी के अनुसार, यू ट्यूब पर शिसवे से जुड़े इस टेप को जब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को दिखाया गया, तो दोनों ही नेता बहुत नाराज दिखे थे। आर. आर. पाटील ने उसी दिन से पटनायक को हटाने का मन बना लिया था, जबकि मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को पटनायक के भविष्य का फैसला करने में गुरुवार तक का वक्त लगा

Monday, July 4, 2011

यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्तर पर टाइट सिक्योरिटी बरतने के बावजूद पेपर कैसे आउट हो जाता है।

कुछ दिन पहले मेरठ यूनिवर्सिटी में एग्जाम से एक दिन पहले बीबीए व बीसीए का पेपर आउट हो गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने टीम बनाकर कई कॉलेजों में छापा मारा और पेपर को कैंसल कर दिया गया। इसका सीधा असर स्टूडेंट्स पर पड़ा। वे उत्तेजित भी हुए। इस मुद्दे पर यूथ की अलग-अलग राय है। उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्तर पर टाइट सिक्योरिटी बरतने के बावजूद पेपर कैसे आउट हो जाता है। यूथ की राय बता रहे हैं रानू पाठक : यूनिवर्सिटी अपने स्तर से एग्जाम पेपर को बनाती है। इसमें काफी सिक्योरिटी बरती जाती है। यहां तक मालूम नहीं होता कि पेपर कौन से टीचर्स फाइनल कर रहे हंै। इसके बाद भी पेपर आउट हो जाता है। कौन यह सब करते हंै, उनकी कितनी ऊंची पहुंच होती है कि वह इतनी सिक्योरिटी के बाद भी आसानी से यह काम कर देते है। जांच होती है, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होता। पेपर कैंसल कर दिया जाता है। ऐसे में अंत मंे नुकसान स्टूडेंट्स का ही होता है। यह सब रुकना चाहिए। जो दोषी है वह सलाखांे के पीछे हो। एग्जाम प्रोसेस मंे पारदर्शिता होनी चाहिए।

Monday, June 20, 2011

भूकंप के हल्के झटके

गाजियाबाद समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में सोमवार को कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के कई शहरों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। सोमवार 11.57 बजे गाजियाबाद में भूकंप के हल्के झटके महूसस किए। हालांकि इससे जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उत्तराखंड में देहरादून, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में भी भूकंप के झटके महसूर किए गए। हिमाचल की राजधानी शिमला में भी कम तीव्रता वाले भूकंप के झटकों को महसूस किया गया।

Wednesday, June 8, 2011

हरिद्वार की तर्ज पर गढ़ मुक्तेश्वर बृजघाट का विकास कार्य शुरू

हरिद्वार की तर्ज पर गढ़ मुक्तेश्वर बृजघाट का विकास कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को यहां पर नौ विकास कार्यों का शिलान्यास राज्यसभा के सदस्य नरेंद्र कश्यप ने किया। विकास कार्यों पर अवस्थापना निधि से आठ करोड़ 33 लाख 52 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। डीएम हृदयेश कुमार ने बताया कि भरतपुर की तर्ज पर यहां पर एक बर्ड सैंक्चुरी बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। बर्ड सैंक्चुरी बनने के बाद गढ़ मुक्तेश्वर भी देश के प्रमुख पर्यटक स्थलों के नक्शे पर आ जाएगा। विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए सांसद ने बताया कि जब ये प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे , बृजघाट भी हरिद्वार की तरह खूबसूरत दिखेगा। बृजघाट में 1.80 करोड़ की लागत से 60 मीटर लंबा स्नान घाट और पार्किंग स्थल से अप्रोच मार्ग तक सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। गढ़ मुक्तेश्वर से नक्का कुंआ तक सड़क चौड़ी की जाएगी। डीएम ने बताया कि नक्का कुंआ से मेला स्थल तक सड़क निर्माण और पथ प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए शासन से धन हासिल करने की कोशिश की जा रही है। शासन से धनराशि न मिलने पर जिला प्रशासन अपने संसाधन से यह काम कराएगा। ये सारे प्रोजेक्ट हापुड़ - पिलखुवा विकास प्राधिकरण को पूरा करना है।

Friday, June 3, 2011

समझौते में श्रमिक सशर्त बकाया भुगतान लेने के लिए राजी

मोदी स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स की मोदी क्लॉथ यूनिट के मैनेजमेंट , श्रमिक नेताओं और प्रशासन के बीच गुरुवार को हुए समझौते में श्रमिक सशर्त बकाया भुगतान लेने के लिए राजी हो गए हैं। त्रिपक्षीय समझौते की बातचीत एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बातचीत में मैनेजमेंट की और से आलोक सिंघल , राजेंद्र शर्मा , श्रमिकों की ओर से अनुराग फेडरेशन के महामंत्री के . के . शुक्ला , रमेश दत्त शर्मा और नन्हे खां और श्रम विभाग की ओर से आर . यू . यादव सहित तीनों पक्षों की ओर से और लोग भी मौजूद थे। तय हुआ है कि मोदी क्लॉथ मिल के जिन श्रमिकों का मिल की ओर बकाया है , वे 3 जून को मिल में काम करने का सबूत मैनेजमेंट अधिकारी के पास जमा कराएंगे और 6 जून से मुआवजा राशि बांटी जाएगी। इसमें यह भी तय किया गया है कि यूनियन की ओर से 24 जनवरी 2008 के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में जो रिट दायर है उसका जो भी जजमेंट या इसी मामले में बीएफआर और एएआईएफआर का जो भी अंतिम निर्णय होगा वह सभी पक्षों को मान्य होगा और मजदूर उस लाभ को पाने के अधिकारी होंगे।