परतापुर बाईपास
स्थित कार के एक शोरूम मंे रविवार की रात हथियारों से लैस 6 लुटेरों ने
धावा बोला। इस दौरान लुटेरों ने शोरूम पर तैनात गार्डों को बंधक बनाकर वहां से 13
लाख रुपये और एक किलो चांदी लूटकर फरार हो गए। लुटेरे जाते समय
शोरूम से एक कार और एक गार्ड की बंदूक भी ले गए। बाद में लूटी गई बंदूक को पुलिस
ने डाबका के जंगल से बरामद कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरव अग्रवाल का परतापुर बाईपास पर कार का शोरूम है। रविवार की रात शोरूम पर गार्ड गौतम कुमार, वेद प्रकाश और राजू तैनात थे। गार्डों ने बताया कि रात करीब 3 बजे 6 बदमाश शोरूम की दीवार फांदकर अंदर घुस आए। उन्होंने हथियारों के बल पर शोरूम के सभी गार्डों को बंधक बना लिया और हाथ-पांव बांधकर एक कमरे मंे बंद कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने अलमारी का ताला तोड़कर 13 लाख की नकदी और एक किलो चांदी लूट ली। लुटेरों ने शोरूम में लगी 2 एलसीडी टीवी और 3 डीवीडी भी लूट ली। शोरूम में लूटपाट करने के बाद वहां सर्विसिंग के लिए आई एक कार पर कब्जा कर लिया और उसमें लूट का सामान रखकर फरार हो गए। जाते समय लुटेरे अपने साथ एक गार्ड की बंदूक भी ले गए। उनके जाने के बाद गार्डों ने किसी प्रकार खुद को बंधन से मुक्त किया और घटना की जानकारी पुलिस व शोरूम मालिक को दी। पुलिस ने गार्ड से लूटी गई बंदूक को बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरव अग्रवाल का परतापुर बाईपास पर कार का शोरूम है। रविवार की रात शोरूम पर गार्ड गौतम कुमार, वेद प्रकाश और राजू तैनात थे। गार्डों ने बताया कि रात करीब 3 बजे 6 बदमाश शोरूम की दीवार फांदकर अंदर घुस आए। उन्होंने हथियारों के बल पर शोरूम के सभी गार्डों को बंधक बना लिया और हाथ-पांव बांधकर एक कमरे मंे बंद कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने अलमारी का ताला तोड़कर 13 लाख की नकदी और एक किलो चांदी लूट ली। लुटेरों ने शोरूम में लगी 2 एलसीडी टीवी और 3 डीवीडी भी लूट ली। शोरूम में लूटपाट करने के बाद वहां सर्विसिंग के लिए आई एक कार पर कब्जा कर लिया और उसमें लूट का सामान रखकर फरार हो गए। जाते समय लुटेरे अपने साथ एक गार्ड की बंदूक भी ले गए। उनके जाने के बाद गार्डों ने किसी प्रकार खुद को बंधन से मुक्त किया और घटना की जानकारी पुलिस व शोरूम मालिक को दी। पुलिस ने गार्ड से लूटी गई बंदूक को बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।