Monday, July 4, 2011

यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्तर पर टाइट सिक्योरिटी बरतने के बावजूद पेपर कैसे आउट हो जाता है।

कुछ दिन पहले मेरठ यूनिवर्सिटी में एग्जाम से एक दिन पहले बीबीए व बीसीए का पेपर आउट हो गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने टीम बनाकर कई कॉलेजों में छापा मारा और पेपर को कैंसल कर दिया गया। इसका सीधा असर स्टूडेंट्स पर पड़ा। वे उत्तेजित भी हुए। इस मुद्दे पर यूथ की अलग-अलग राय है। उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्तर पर टाइट सिक्योरिटी बरतने के बावजूद पेपर कैसे आउट हो जाता है। यूथ की राय बता रहे हैं रानू पाठक : यूनिवर्सिटी अपने स्तर से एग्जाम पेपर को बनाती है। इसमें काफी सिक्योरिटी बरती जाती है। यहां तक मालूम नहीं होता कि पेपर कौन से टीचर्स फाइनल कर रहे हंै। इसके बाद भी पेपर आउट हो जाता है। कौन यह सब करते हंै, उनकी कितनी ऊंची पहुंच होती है कि वह इतनी सिक्योरिटी के बाद भी आसानी से यह काम कर देते है। जांच होती है, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होता। पेपर कैंसल कर दिया जाता है। ऐसे में अंत मंे नुकसान स्टूडेंट्स का ही होता है। यह सब रुकना चाहिए। जो दोषी है वह सलाखांे के पीछे हो। एग्जाम प्रोसेस मंे पारदर्शिता होनी चाहिए।

Monday, June 20, 2011

भूकंप के हल्के झटके

गाजियाबाद समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में सोमवार को कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के कई शहरों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। सोमवार 11.57 बजे गाजियाबाद में भूकंप के हल्के झटके महूसस किए। हालांकि इससे जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उत्तराखंड में देहरादून, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में भी भूकंप के झटके महसूर किए गए। हिमाचल की राजधानी शिमला में भी कम तीव्रता वाले भूकंप के झटकों को महसूस किया गया।

Wednesday, June 8, 2011

हरिद्वार की तर्ज पर गढ़ मुक्तेश्वर बृजघाट का विकास कार्य शुरू

हरिद्वार की तर्ज पर गढ़ मुक्तेश्वर बृजघाट का विकास कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को यहां पर नौ विकास कार्यों का शिलान्यास राज्यसभा के सदस्य नरेंद्र कश्यप ने किया। विकास कार्यों पर अवस्थापना निधि से आठ करोड़ 33 लाख 52 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। डीएम हृदयेश कुमार ने बताया कि भरतपुर की तर्ज पर यहां पर एक बर्ड सैंक्चुरी बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। बर्ड सैंक्चुरी बनने के बाद गढ़ मुक्तेश्वर भी देश के प्रमुख पर्यटक स्थलों के नक्शे पर आ जाएगा। विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए सांसद ने बताया कि जब ये प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे , बृजघाट भी हरिद्वार की तरह खूबसूरत दिखेगा। बृजघाट में 1.80 करोड़ की लागत से 60 मीटर लंबा स्नान घाट और पार्किंग स्थल से अप्रोच मार्ग तक सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। गढ़ मुक्तेश्वर से नक्का कुंआ तक सड़क चौड़ी की जाएगी। डीएम ने बताया कि नक्का कुंआ से मेला स्थल तक सड़क निर्माण और पथ प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए शासन से धन हासिल करने की कोशिश की जा रही है। शासन से धनराशि न मिलने पर जिला प्रशासन अपने संसाधन से यह काम कराएगा। ये सारे प्रोजेक्ट हापुड़ - पिलखुवा विकास प्राधिकरण को पूरा करना है।

Friday, June 3, 2011

समझौते में श्रमिक सशर्त बकाया भुगतान लेने के लिए राजी

मोदी स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स की मोदी क्लॉथ यूनिट के मैनेजमेंट , श्रमिक नेताओं और प्रशासन के बीच गुरुवार को हुए समझौते में श्रमिक सशर्त बकाया भुगतान लेने के लिए राजी हो गए हैं। त्रिपक्षीय समझौते की बातचीत एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बातचीत में मैनेजमेंट की और से आलोक सिंघल , राजेंद्र शर्मा , श्रमिकों की ओर से अनुराग फेडरेशन के महामंत्री के . के . शुक्ला , रमेश दत्त शर्मा और नन्हे खां और श्रम विभाग की ओर से आर . यू . यादव सहित तीनों पक्षों की ओर से और लोग भी मौजूद थे। तय हुआ है कि मोदी क्लॉथ मिल के जिन श्रमिकों का मिल की ओर बकाया है , वे 3 जून को मिल में काम करने का सबूत मैनेजमेंट अधिकारी के पास जमा कराएंगे और 6 जून से मुआवजा राशि बांटी जाएगी। इसमें यह भी तय किया गया है कि यूनियन की ओर से 24 जनवरी 2008 के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में जो रिट दायर है उसका जो भी जजमेंट या इसी मामले में बीएफआर और एएआईएफआर का जो भी अंतिम निर्णय होगा वह सभी पक्षों को मान्य होगा और मजदूर उस लाभ को पाने के अधिकारी होंगे।

Friday, May 27, 2011

निजामुद्दीन ( नई दिल्ली ) से मेरठ के पल्लवपुरम तक हाईस्पीड ट्रेन ब्रॉडगेज पर दौड़ेगी।

निजामुद्दीन ( नई दिल्ली ) से मेरठ के पल्लवपुरम तक हाईस्पीड ट्रेन ब्रॉडगेज पर दौड़ेगी। आरआरटीएस ( रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम ) की सीआरसी ( कंसल्टेंसी रिव्यू कमिटी ) की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में बोगी के स्टैंडर्ड , इंटरनल डिजाइन , स्टेशन के साइज और डिजाइन पर भी मंथन हुआ। प्रस्ताव आया कि कोच की लंबाई 26 मीटर रखी जाए और यह एल्युमिनियम का बना हो। बोगी में कॉमन एसी हो। आरआरटीएस टास्क फोर्स की बैठक में प्लान फाइनल होगा। दिल्ली में हुई इस बैठक में मेट्रो प्रोजेक्ट कंसल्टेंट कंपनी , हाईस्पीड ट्रेन कंसल्टेंसी कंपनी के इंजीनियरों और सीआरसी अफसरों ने हिस्सा लिया। लगातार कई घंटे चली बैठक में हाईस्पीड ट्रेन के इंजन साइज , कोच , स्टेशन , कोच में सीटिंग डिजाइन पर बातचीत हुई। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह हुआ कि हाईस्पीड ट्रेन ब्रॉडगेज पर दौड़ेगी। ट्रेन की बोगी एल्युमिनियम से बनी होगी। इसमें कॉमन एसी होगा , 2 ट्रेनों को मेन स्टेशन से छोड़ते वक्त कम से कम 5 या 5.5 किलोमीटर का अंतर होना चाहिए। इन सभी पॉइंट पर टेक्निकल कमिटी और कंसल्टेंसी कंपनी की एक राय बनी। फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि हाईस्पीड ट्रेन में कितने कोच होंगे। बैठक में 6 और 9 बोगी का प्रस्ताव आया है। कोच के साइज पर भी आखिरी फैसला नहीं किया जा सका। वैसे रेलवे के कोच 24 मीटर लंबे और 3.7 मीटर चौड़े हैं। हाईस्पीड ट्रेन के कोच को 26 मीटर लंबा और 3.7 मीटर चौड़ा बनाने का प्रपोजल है। कोच का डिजाइन फाइनल होने के बाद ही स्टेशन का डिजाइन फाइनल होगा। अभी यह भी तय नहीं हो पाया कि कोच में कितनी सीट होगी। 2 और प्रस्ताव कमिटी के सामने पेश हुए। पहले प्रस्ताव में ट्रेन में 64 सीट और दूसरे प्रस्ताव में 115 सीट डिजाइन करने की बात कही गई है। कोच का इंटरनल मेट्रो कोच की तरह होगा। इसमें टॉयलेट फैसिलिटी नहीं होगी और खड़े होने के लिए हैंड हैंडल होंगे। सीआरसी की टेक्निकल कमिटी के मिनट्स तैयार कर उसे टास्क फोर्स की बैठक में पेश किया जाएगा। बैठक में कंसल्टेंसी कंपनी और अन्य टेक्निकल कमिटी में शामिल इंजीनियरों से कहा गया कि हाईस्पीड ट्रेन में किसी भी नई तकनीक का प्रयोगात्मक यूज नहीं किया जाएगा। प्रायोगिक तकनीक ही हाईस्पीड ट्रेन में यूज होगी। सीआरसी के मिनट्स को जल्द ही दिल्ली में होनी वाली आरआरटीएस टास्क फोर्स की बैठक पेश किया जाएगा। हाईस्पीड ट्रेन का रूट पहले ही फाइनल हो चुका है।

Monday, May 16, 2011

किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत का अंतिम संस्कार सोमवार

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और दिग्गज किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत का अंतिम संस्कार सोमवार शाम को मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में किया जाएगा। उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। भारतीय किसान यूनियन के एक पदाधिकारी ने सोमवार को बताया, ''तय कार्यक्रम के अनुसार चौधरी साहब का अंतिम संस्कार सोमवार शाम चार बजे सिसौली गांव स्थित भाकियू मुख्यालय 'किसान भवन' में होगा। बाद में उनकी अस्थियां हरिद्वार ले जाकर गंगा में विसर्जित कर दी जाएंगी।'' टिकैत को श्रद्धांजलि देने सोमवार को कई दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता राजनाथ सिंह व कलराज मिश्र तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही टिकैत को श्रद्धांजलि देने सिसौली पहुंच रहे हैं। ऐसी भी अटकलें हैं कि कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के साथ सिलौली पहुचेंगे। गौरतलब है कि टिकैत का लम्बी बीमारी के बाद मुजफ्फरनगर में रविवार सुबह निधन हो गया। वह 76 साल के थे।

पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने पर लोगों में खासा रोष

: मुरादनगर में गंगनहर के पुल के पास रविवार को मोटरसाइकल सवार 25 वर्षीय युवक की बस से कुचलकर मौत हो गई। युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है और वह मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नंगला ताशी का रहने वाला था। एनबीटी न्यूज ॥ मुरादनगर की ईदगाह बस्ती में शनिवार रात एक युवक को गोली मार दी गई। उसका नाम शहनवाज बताया गया है। उसे गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पीडि़त पक्ष की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एनबीटी न्यूज ॥ : पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में रविवार को बस स्टैंड पर सतेंद्र त्यागी की अगुआई में लोगों ने प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला जलाया। पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने पर लोगों में खासा रोष है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने पिछले 11 महीनों में आठ बार तेल के दाम बढ़ाए हैं। लोगों की कमर तोड़ दी है। उसका सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा। एनबीटी न्यूज॥ : दिल्ली मेरठ नैशनल हाइवे पर गांव सीकरी कलां के पास स्थित आस्था एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में रविवार को व्यवसायिक टीचर एजुकेशन विषय पर दो दिवसीय गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली और कई शहरों के शिक्षाविद् भाग ले रहे हैं। गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि वी.के. पाशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज और राष्ट्र के विकास का मूल आधार है। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य संस्था के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।