Tuesday, January 29, 2013

हाईकोर्ट के बेंच की स्थापना को लेकर तीन दशक से मांग कर रहे वकीलों ने अपने आंदोलन को और उग्र करने की तैयारी शुरू

 वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट के बेंच की स्थापना को लेकर तीन दशक से मांग कर रहे वकीलों ने अपने आंदोलन को और उग्र करने की तैयारी शुरू कर दी है। 

वेस्ट यूपी हाई कोर्ट बेंच केन्द्रीय संर्घष समिति की मंगलवार को यहां कचहरी परिसर में हुई बैठक में अगामी 13 फरवरी को गाजियाबाद में रेलवे टैक पर धरना- प्रर्दशन करते हुए रेल रोकने का निर्णय लिया गया है। उस दिन वेस्ट यूपी के सभी कोर्टस में वकील हड़ताल पर रहेंगे। बैठक में वकीलों ने वेस्ट यूपी के कांग्रेस के सांसद, विधायक व जिला अध्यक्षों पर दबाव बना कर उनके साथ सोनिया गांधी राहुल गांधी व केन्द्रीय कानून मंत्री अश्वनी कुमार से मिल कर उनके समक्ष अपनी उठाने की रणनीति भी तैयार की है। 

कचहरी परिसर स्थित पंडित नानक चंद सभागार में मंगलवार को वेस्ट यूपी केन्द्रीय हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति की एक बैठक हुई। बैठक में 18 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संर्घष समिति के संयोजक और मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री सुधीर पंवार ने बताया कि बैठक में आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि आगामी 13 फरवरी को गाजियाबद में वेस्ट यूपी के वकील रेलवे टैक पर धरना प्रर्दशन करते हुए रेल यातायात को अवरूद्ध करेंगे। इसमे जनप्रतिनिधि और जनता का सहयोग भी लिया जाएगा। 


Sunday, January 27, 2013

मेरठ में सिर्फ 50 रुपये क विवाद के लिए एक व्यक्ति ने दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी


मेरठ में सिर्फ 50 रुपये क विवाद के लिए एक व्यक्ति ने दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पबरसा गांव निवासी 30 वर्षीय दीपक की गांव में परचून की दुकान थी। वह टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज कूपन भी अपनी दुकान पर रखता था। उसी के गांव के वीर सिंह उर्फ लाला ने शनिवार को उससे अपने मोबाइल फोन में 50 रूपये का रीचार्ज यह कह कर कराया था कि कल वह उसे पैसे दे देगा। रविवार को जब वीर सिंह अपने भाई के साथ दीपक की दुकान के सामने से गुजर रहा था, तो दीपक ने उससे अपने पैसे मांगे।

बताया जाता है कि उस समय वीर सिंह शराब के नशे में था। उसे दीपक का पैसा मांगना नागवार गुजरा। इस बात को लेकर वह दीपक से उलझ गया। दोनो के बीच बहस शुरू हो गई। आरोप है कि गुस्से से उबल रहे वीर सिंह ने अपना तमंचा निकाल कर दीपक पर फायर कर दिया। गोली लगते ही दीपक लहूलुहान हो जमीन पर गिर गया। वीर सिंह अपने भाई के साथ मौके से फरार हो गया। घायल दीपक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही है।

Sunday, January 20, 2013

पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़


परतापुर थाना इलाके के घाट गांव में शनिवार को पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है। मृतका के परिजनों का आरोप हैं कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके दामाद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी बेटी की हत्या की है। ससुराल पक्ष ने अपने बेटे को बचाने के लिए उसकी मौत की झूठी खबर फैला दी है। महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं कुछ ग्रामीणों का दावा है कि पति-पत्नी दोनों की मौत हो चुकी है और उनका अंतिम संस्कार एक साथ किया जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

घाट गांव निवासी प्रमोद की शादी डेढ़ साल पहले दनकौर की हेमा से हुई थी। हेमा 6 महीने की गर्भवती थी। प्रमोद अपनी पत्नी के साथ घर से अलग रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह प्रमोद के मकान का दरवाजा न खुलने पर उसे तोड़ दिया गया था। अंदर हेमा का शव बेड पर पड़ा था और प्रमोद का शव पंखे पर लटक रहा था। परिजनों ने दोनो का अंतिमसंस्कार कर दिया। दूसरी तरफ, किसी ने इस घटना की सूचना हेमा के परिजनों को दी। देर शाम हेमा के परिजन बेटी की ससुराल पहंुचे। तब तक प्रमोद के परिवार वाले गांव से फरार हो चुके थे। 

मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर 20 दिनों से उनकी बेटी के साथ मारपीट की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर प्रमोद ने ही अपने परिजनों के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है। प्रमोद अपने परिजनों के साथ फरार हो गया है। उसे बचाने के लिए उसके परिजनों ने उसकी मौत की झूठी अफवाह फैलाई है। उनका यह भी कहना है कि गांव में जिस जगह हेमा की चिता जलाई गई है, वहां एक ही चिता है। अगर प्रमोद की भी मौत हो गई होती तो उसकी चिता भी वहीं होनी चाहिए थी। प्रमोद के परिजनों द्वारा उन्हें सूचना देने से पहले अंतिम संस्कार किए जाने पर भी वे सवाल कर रहे हंै। उन्होंने प्रमोद समेत 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी दोनों की मौत हो चुकी है। दोनों को एक ही चिता में जलाया गया है।

Saturday, January 19, 2013

गुपचुप तरीके से लोहिया नगर शिफ्ट करने के प्रस्ताव की जानकारी मिलने से सोमवार को वकील आक्रोषित


कचहरी परिसर स्थित कुछ अदालतों को गुपचुप तरीके से लोहिया नगर शिफ्ट करने के प्रस्ताव की जानकारी मिलने से सोमवार को वकील आक्रोषित हो गए। सोेमवार दोपहर बाद मेरठ बार असोसिएशन की एक बैठक हुई। बैठक में प्रस्ताव की निंदा की गई और 19 जनवरी तक इसके विरोध में हड़ताल करने का फैसला लिया गया। 
सोमवार दोपहर कचहरी में कार्यरत वकीलों के बीच यह सूचना पहंुची कि कचहरी परिसर में स्थित 16 अदालतों को हापुड़ रोड स्थित लोहिया नगर में शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसके लिए लोहिया नगर के स्थल का निरीक्षण हो चुका है। इस बात की जानकारी मिलते ही वकीलों में रोष फैल गया। कुछ वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया। दोपहर लगभग दो बजे मेरठ बार असोसिएशन की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में वकीलों ने इस प्रस्ताव की निंदा करते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत पर इसे सफल नहीं होने देंगे। असोसिएशन के महामंत्री सुधीर कुमार का कहना था कि यह प्रस्ताव बार असोसिएशन को बिना विश्वास में लिए तैयार किया गया है। हाई कोर्ट ने एमडीए से इसके बारे में जमीन संबंधी जानकारी भी मांग ली हैं। लेकिन असोसिएशन इस प्रस्ताव के विरोध में है। उन्होंने कहा कि सोमवार को बैठक में 19 जनवरी तक अदालतों में कामकाज ठप रखने का फैसला लिया गया है। इस दौरान वकील हड़ताल पर रहेंगे। यह भी तय किया गया है कि इस संबंध में विरोध दर्ज कराने के लिए बार असोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल इसी सप्ताह इलाहाबाद में हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से मिलेगा। महामंत्री ने बताया कि एक सप्ताह बाद बार असोसिएशन की आम सभा दुबारा बुलाई जाएगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। 

Wednesday, January 16, 2013

प्रीति के पिता भीम सिंह गिरफ्तार


 बहुचर्चित प्रीति हत्या कांड में पुलिस ने प्रीति के पिता भीम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार शाम पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी के सत्यनारायण ने भीम सिंह को मीडिया के सामने पेश किया। भीम सिंह ने बताया कि उसने ही अपनी बेटी प्रीति की हत्या की है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी प्रीति के बुढ़ाना गेट निवासी साकिब से संबंध थे। इसके कारण उनकी समाज और रिशतेदारों में बहुत बदनामी हो रही थी। उसने प्रीति को कई बार समझाया था कि वह साकिब से न मिला करे। लेकिन उसने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया था। इसी बात को लेकर 10 जनवरी की रात उनके घर बहुत हंगामा हुआ था। 

भीम सिंह के अनुसार उनकी पत्नी और बड़ी बेटी नेहा भी प्रीति का साथ देती थी। उनकी बड़ी बेटी नेहा ने लव मैरिज की है और वह अपने पति के साथ उनके मकान की नीचले हिस्से में रहती हैं। रात को झगड़े के दौरान नेहा द्वारा प्रीति का साथ देने पर उन्होने उससे पूरी जिंदगी ऊपर के हिस्से में नहीं आने की हिदायत भी दे दी थी। भीम सिंह ने बताया कि उनकी पूरी कोशिश के बावजूद प्रीति और साकिब का मिलना जारी रहा और समाज में उनकी छीछालेदर बढ़ने लगी। इससे आजिज आकर उन्होने शुक्रवार सुबह प्रीति का काम तमाम करने का मन बना लिया। सुबह जब प्रीति अपने बिस्तर पर सो रही थी, तो उन्होने उसका मुंह पहले हाथ से और फिर तकिए से दबा कर हत्या कर दी। हत्या को हादसे में तब्दील करने के लिए उन्होने प्रीति के शव को बाथ टब में डाल दिया था। 

गौरतलब है कि भीम सिंह एक ऑइल कंपनी में सीनियर इंजिनियर हैं। आजकल वह अहमदाबाद में तैनात हैं। उनकी पत्नी शशिबाला टीचर हैं। शुक्रवार को प्रीति का शव बाथ टब में पड़ा देख कर बहन नेहा ने अपनी मां और प्रेमी साकिब को फोन कर बुलाया था। शशीबाला ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस तभी से भीम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। शक के आधार पर पुलिस ने साकिब को भी हिरासत में ले लिया था। आज शशिबाला को भी थाने बुला कर पूछताछ की गई। पहले तो भीम सिंह हत्या से इनकार करता रहे। उनका कहना था कि प्रीति की मौत एक दुर्घटना है। लेकिन पुलिस की पूछताछ के आगे वह ठहर नही पाए और अपना जुर्म कबूल कर लिया। 
मिली जानकारी के मुताबिक एक ऑइल कंपनी में सीनियर इंजीनियर के पद पर काम करने वाले भीम सिंह ने प्रेम संबंधों के चलते बेटी की हत्या की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें इस हत्या का अफसोस नहीं है। गौरतलब है कि दो दिन पहले प्रीति की हत्या के ठीक बाद से ही प्रीति की मां और बहन ने यह आरोप लगाना शुरू कर दिया था कि यह हत्या खुद घर के मुखिया और लड़की के पिता भीम सिंह ने की है। घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले प्रीति के एक दोस्त ने भी यही बात कही थी। मगर, खुद भीम सिंह इसे हादसा बता रहे थे।

Monday, January 7, 2013

एक 25 वर्षीय युवक का शव बोरी में मिला


 एक 25 वर्षीय युवक का शव बोरी में मिला। युवक की शिनाख्त हो गई है। उसकी हत्या चाकू से गला रेत कर की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार की सुबह कासमपुर नाले के पास से गुजर रहे लोगों की नजर एक बोरे पर पड़ी। बोरे का मुंह बंद था, लेकिन उसके अंदर से एक मानव हाथ बाहर लटक रहा था। 

लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बोरे से बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की। कुछ देर की मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिल गई। बरामद शव की पहचान शिवलोकपुरी निवासी रिंकू के रूप में हुई है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रिंकू शराब के सेवन का आदी थी। कुछ समय पहले वह घर से अचानक गायब हो गया था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि रिंकू की हत्या चाकू से गला रेत कर की गई है। उसकी शरीर के अन्य जगहों पर भी चाकू से हमले के निशान पाए गए हैं। रिंकू के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है

Monday, December 31, 2012

नव वर्ष 2013 की शुभकामनायें


2012 को अलविदा --  तथा नव वर्ष 2013  की शुभकामनायें । इसी उम्मीद के साथ कि नव वर्ष महिला उत्पीड़न मुक्त हो ।