Monday, January 18, 2010

बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।

मेयर का चुनाव लड़ चुकीं पूर्व एसपी और आरएलडी नेता बबिता चौधरी पर मंगलवार की रात मवाना रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। वारदात के समय वह एक दरोगा की मोटरसाइकल पर बैठ कर मवाना जा रही थी। बबिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला नेता ने अपने देवर और उसके साले को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस दोनों की तलाश कर कर रही है। मंगलवार की रात करीब आठ बजे बबिता चौधरी एलआईयू के दरोगा बृज तोमर के साथ मवाना जा रही थीं। रजपुरा गांव के पास संतोष फार्म हाउस के सामने पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने दरोगा की मोटरसाइकल को टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। उनके गिरते ही बदमाशों ने बबिता पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। बबिता को दो गोलियां लगी। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे। गांव वालों को आता देख हमलावर घबरा गए। घबराहट में उनकी मोटरसाइकल स्लिप कर गई। इस पर वह बाइक वहीं छोड़कर पैदल ही वहां से फरार हो गए। दरोगा भी महिला नेता को वहीं तड़पता छोड़कर वहां से खिसक लिया। ग्रामीणों ने जख्मी बबिता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही डीआईजी एम. के. बाल एसपी सिटी और एसपी देहात के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस का कहना है कि बेहोश होने से पहले बबिता ने आरोपियों के रूप में अपने देवर संजीव और उसके साले का नाम लिया है। बबिता अपने पति और जेठ की हत्या के आरोप में जेल जा चुकी है। इन मामलों में उसके देवर ने ही बबिता के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से ससुराल वालों के साथ बबिता का संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। बबिता कई बार अपने ससुर के खिलाफ पुलिस मे शिकायत दर्ज करा चुकी है। जेल से बाहर आने के बाद वह जागृति विहार में मनोज यादव के साथ रहने लगी थी। मनोज से उसकी मुलाकात जेल मे ही हुई थी। सूत्रों के अनुसार पिछले एक हफ्ते से दोनों पक्षों में सुलह की कोशिशें चल रहीं थी। इसी बीच बबिता पर जानलेवा हमला हो गया। वारदात के समय बबिता को बाइक पर ले जा रहे दरोगा बृजेश तोमर ने पुलिस को बताया कि बबिता ने उनसे लिफ्ट मांगी थी। वह उन्हें पहले से जानते थे इसलिए उन्होंने बबिता को अपनी बाइक पर बैठा लिया। पुलिस दरोगा के बयान की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है।

No comments:

Post a Comment