Tuesday, January 26, 2010

दुकानदार के शोर मचाने पर बदमाश भाग गए।

शहर की व्यस्ततम सड़कों में से एक गढ़ रोड पर स्थित एक दुकान में घुसकर बदमाशों ने शुक्रवार को दुकानदार पर पिस्टल तान दी। बदमाशों ने खुद को कुख्यात बदमाश अजय जडेजा का आदमी बताते हुए उससे 20,000 रुपयों की मांग की। दुकानदार के शोर मचाने पर बदमाश भाग गए। बाद में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शास्त्री नगर में सेक्टर-6 निवासी दीपक शर्मा की गढ़ रोड पर राजा-रानी मंडप के बगल में दुकान है। वह गाड़ियों की सेल-परचेज का काम करते हैं। रविवार की रात करीब आठ बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे। उसी समय दुपहिया वाहन पर सवार होकर छह युवक वहां आए। इनमें से तीन युवक दुकान के अंदर घुसे और उन्होंने दीपक पर पिस्टल तान दी। उन युवकों में से एक ने दीपक से कहा कि वे अजय जडेजा नामक बदमाश के शूटर हैं, उन्हें अभी 20,000 रुपये चाहिए। दूसरे बदमाश ने कहा कि अजय जडेजा बड़े लोगों से पैसे वसूलता है। छोटी रकम की वसूली हम करते हैं। बदमाशों की धमकी की परवाह न करते हुए दीपक बदमाशों को धक्का देकर दुकान से बाहर आ गए और शोर मचाने लगे। इस पर आसपास के लोग दुकान पर आ गए। घबराकर बदमाश अपने वाहनों पर बैठकर वहां से फरार हो गए। भागते हुए उनमें एक बदमाश को दीपक ने पहचान लिया। दीपक के अनुसार वह शास्त्रीनगर के सेक्टर-चार का रहने वाला बॉबी था। देर रात पुलिस ने बॉबी और उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया।

No comments:

Post a Comment