Tuesday, February 23, 2010
बैंक की खामियों का फायदा उठाकर पहले फर्जी तरीके से वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड बनवाकर उससे बैंक में अकाउंट ओपन
Thursday, February 18, 2010
यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) ने सेशन 2010-11 के लिए स्टेट एंट्रेंस टेस्ट के शेड्यूल की घोषणा
यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) ने सेशन 2010-11 के लिए स्टेट एंट्रेंस टेस्ट के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। प्रवेश परीक्षा 17-18 अप्रैल को होगी। इसके लिए स्टूडेंट्स 15 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी की एक लाख सीटों में से करीब दस हजार सीटें एआईईईई एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व रखी जाएंगी। यूपी के अलावा दिल्ली, भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर, रुड़की और देहरादून में भी प्रवेश परीक्षा के केंद्र बनाए जाएंगे। यूपीटीयू के रजिस्ट्रार यू.एस. तोमर ने बुधवार को इस आशय का सर्कुलर जारी किया। बीएचएमसीटी, बीएफएडी, एमबीए, एमसीए और बीटेक सेकंड ईयर की प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल को होगी। जबकि बीटेक, बीटेक-बायोटेक, बीटेक- एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बी.फार्मा और बी.आर्क कोर्स का एंटेंस एग्जाम 18 अप्रैल को होगा। शासन के निर्देश पर यूनिवर्सिटी ने एमबीए कोर्स के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंक रखने की शर्त हटा ली है। अब बैचलर कोर्स की डिग्री रखने वाला कोई भी उम्मीदवार एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है। एमसीए में एडमिशन के लिए मैथ के साथ सामान्य बैचलर डिग्री रखने वाला स्टूडेंट आवेदन कर सकता है। वहीं बी.टेक, बी.फार्मा, बीएचएमसीटी और बीएफएडी में आवेदन करने के लिए मात्र 12वीं पास करना ही काफी होगा। यूनिवर्सिटी से जुड़े करीब 550 प्राइवेट कॉलेजों की 10 पर्सेंट सीट ऑल इंडिया कोटे से भरी जाएंगी, जबकि सरकारी कॉलेजों की शत-प्रतिशत सीटें यूपी एंट्रेंस एग्जाम से फुल की जाएंगी। कश्मीर से विस्थापित होकर यूपी में बसने वाले लोगों को एंट्रेंस एग्जाम में बैठने की जरूरत नहीं होगी। उनके लिए मई में स्पेशल एडमिशन नोटिस निकालकर कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन देने की व्यवस्था कर दी जाएगी। तोमर ने बताया कि यूपीटीयू के एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के इच्छुक स्टूडेंट्स 20 फरवरी से विभिन्न जिलों के मुख्य डाकघरों से एडमिशन ब्रोशर खरीद सकते हैं। जनरल और ओबीसी के लिए ब्रोशर की कीमत 1000 रुपये और एससी- एसटी के लिए 500 रुपये रखी गई है। यूपी से बाहर रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, नैनीताल, देहरादून और भोपाल के मुख्य डाकघरों में एडमिशन ब्रोशर उपलब्ध रहेंगे।
Sunday, February 14, 2010
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया।
Wednesday, February 3, 2010
बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
ुरानी रंजिश को इस वारदात की वजह बताया जा रहा है। इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। उनका कहना है कि 24 घंटे के अंदर अगर हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बीजेपी कार्यकर्ता चुपचाप नहीं बैठेंगे। अशोक कुमार गुप्ता बीजेपी के जॉनी ब्लॉक के अध्यक्ष थे। मंगलवार को करीब तीन बजे वह गांव गेजा स्थित अपने क्रेशर पर बैठे थे। उसी समय सफेद रंग की गाड़ी वहां आकर रुकी। उसमें से एक युवक उतरकर अशोक के पास आया और कहा कि उनकी गाड़ी मे तेल खत्म हो गया है। उसने अशोक से तेल की मांग की। वह जैसे ही उठने के लिए झुके, बदमाश ने उनके सिर पर गोली मार दी और अपने साथियों के साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। क्रेशर पर बैठे गौरव ने अपनी मोटर साइकल से उनका पीछा किया। उसने कार का नंबर नोट कर लिया और कार में बैठे एक युवक को पहचान भी लिया। गांववालों का मानना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है। करीब दो साल पहले अशोक के भाई पवन की हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी 18 अक्टूबर को जेल से छूट गए थे। इसके खिलाफ अशोक गुप्ता ने हाई कोर्ट में अपील दायर कर दी थी। अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही हैं। बीजेपी के नगर अध्यक्ष विजय पाल तोमर का कहना है कि कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन अब बीजेपी कार्यकर्ता चुपचाप नहीं बैठेंगे।