Sunday, February 14, 2010

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कांग्रेस की जिला इकाई के एक पदाधिकारी ने जिला अदालत में गुरुवार को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के मुखिया राज ठाकरे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया। जिला इकाई के महासचिव ललित भारद्वाज ने जिले के अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट की अदालत में बाल ठाकरे और राज ठाकरे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया। याचिकाकर्ता के वकील संदीप चौधरी ने संवाददाताओं को बताया, अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है और आगामी 23 फरवरी को याचिकाकर्ता को बयान दर्ज कराने को कहा है। बयान और साक्ष्यों के आधार पर अदालत बाल ठाकरे व राज ठाकरे के खिलाफ समन जारी कर सकती है। याचिका में बाल ठाकरे और राज ठाकरे की कथित अलगाववादी राजनीति और उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा और मारपीट को आधार बनाया गया है। साथ ही बुधवार को मुजफ्फरनगर जिले में शिवसैनिकों द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर किए गए हमले का जिक्र किया गया है।

No comments:

Post a Comment