यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) ने सेशन 2010-11 के लिए स्टेट एंट्रेंस टेस्ट के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। प्रवेश परीक्षा 17-18 अप्रैल को होगी। इसके लिए स्टूडेंट्स 15 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी की एक लाख सीटों में से करीब दस हजार सीटें एआईईईई एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व रखी जाएंगी। यूपी के अलावा दिल्ली, भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर, रुड़की और देहरादून में भी प्रवेश परीक्षा के केंद्र बनाए जाएंगे। यूपीटीयू के रजिस्ट्रार यू.एस. तोमर ने बुधवार को इस आशय का सर्कुलर जारी किया। बीएचएमसीटी, बीएफएडी, एमबीए, एमसीए और बीटेक सेकंड ईयर की प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल को होगी। जबकि बीटेक, बीटेक-बायोटेक, बीटेक- एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बी.फार्मा और बी.आर्क कोर्स का एंटेंस एग्जाम 18 अप्रैल को होगा। शासन के निर्देश पर यूनिवर्सिटी ने एमबीए कोर्स के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंक रखने की शर्त हटा ली है। अब बैचलर कोर्स की डिग्री रखने वाला कोई भी उम्मीदवार एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है। एमसीए में एडमिशन के लिए मैथ के साथ सामान्य बैचलर डिग्री रखने वाला स्टूडेंट आवेदन कर सकता है। वहीं बी.टेक, बी.फार्मा, बीएचएमसीटी और बीएफएडी में आवेदन करने के लिए मात्र 12वीं पास करना ही काफी होगा। यूनिवर्सिटी से जुड़े करीब 550 प्राइवेट कॉलेजों की 10 पर्सेंट सीट ऑल इंडिया कोटे से भरी जाएंगी, जबकि सरकारी कॉलेजों की शत-प्रतिशत सीटें यूपी एंट्रेंस एग्जाम से फुल की जाएंगी। कश्मीर से विस्थापित होकर यूपी में बसने वाले लोगों को एंट्रेंस एग्जाम में बैठने की जरूरत नहीं होगी। उनके लिए मई में स्पेशल एडमिशन नोटिस निकालकर कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन देने की व्यवस्था कर दी जाएगी। तोमर ने बताया कि यूपीटीयू के एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के इच्छुक स्टूडेंट्स 20 फरवरी से विभिन्न जिलों के मुख्य डाकघरों से एडमिशन ब्रोशर खरीद सकते हैं। जनरल और ओबीसी के लिए ब्रोशर की कीमत 1000 रुपये और एससी- एसटी के लिए 500 रुपये रखी गई है। यूपी से बाहर रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, नैनीताल, देहरादून और भोपाल के मुख्य डाकघरों में एडमिशन ब्रोशर उपलब्ध रहेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment