Wednesday, September 25, 2013

मृतकों की संख्या बढ़कर 49

 दंगे की पृष्ठभूमि में सुरक्षा इंतजामात बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में 14 पुलिस चौकियां बनाई हैं। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले में सांप्रदायिक दंगे में 49 लोगों की जान चली गई है। 12 लोग लापता हैं और 8 से ज्यादा धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन ने सांप्रदायिक हिंसा प्रभावित जिले के विभिन्न जगहों पर कम से कम 33 और पुलिस चौकियां बनाने का फैसला किया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने कहा कि प्रशासन ने पीड़ितों के भरोसे के लिए सबसे ज्यादा दंगा प्रभावित 47 गांवों में से 14 में पुलिस चौकियां खोली हैं। उन्होंने कहा कि हरेक पुलिस चौकी में एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल, 6 कांस्टेबल और अर्द्धसैनिक बल की एक प्लाटून तैनात की गई है। उन्होंने बताया जिले के सिसौली भोरा कला, भोराखुर्द, हडोली, मुधभार, घरिनोआबाद, मोहम्मद रायसिंह, शिखरपुर, भाजू, चूंसा, मोहम्मदपुर, पुरबालियां, जिवाना और लाचेरा में पुलिस चौकियां बनाई गईं हैं। 

Tuesday, September 24, 2013

हिंदू-मुस्लिम के हौव्वे से यूपी अब उब चुका है

बीजेपी सांसद और वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव आजम खान जैसे लोगों के सामने सिर झुका रहे हैं। हिंदू-मुस्लिम के हौव्वे से यूपी अब उब चुका है। 
जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेने आई मेनका ने पत्रकारों से बातचीत में राज्य के नगर विकास मंत्री आजम खान का नाम आने पर कहा िक इस समय दोनों पिता-पुत्र (मुलायम-अखिलेश) ने आजम खान के सामने अपना सिर पूरी तरह झुका रखा है। इस स्थिति को पहचानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आजम अपनी जबान और गंदगी से यूपी को बरबाद करके छोड़ेंगे। 
हिन्दू और मुसलमानों को अलग-अलग करना और एक को दूसरे पर तरजीह देना ठीक नहीं है। उत्तर प्रदेश अब इस सबसे ऊब चुका है। बीजेपी नेताओं को दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर जाने से रोके जाने सम्बन्धी सवाल पर मेनका ने दावा किया कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता उमा भारती को मुजफ्फरनगर जाने से रोका गया। सांसद वरुण गांधी को आगरा में सभा नहीं करने दी गई। इससे लोगों का गुस्सा तो भडकेगा ही। अब दंगों के मामले में बीजेपी नेताओं को जेल भेजकर सरकार आग में घी डालने जैसा काम कर रही है। 
मेनका ने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र अमेरिका के दबाव में उल्टे-सीधे काम कर रहा है। पिछले 5 साल के दौरान देश में जितने भी विधेयक पारित हुए हैं, वे सभी अमेरिका के प्रभाव में पारित हुए हैं। उन्होंने मोदी के साथ आए पूर्व सेनाध्यक्ष वी. के. सिंह के खिलाफ जांच शुरु कराने और योग गुरु रामदेव को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर रोकने को साजिश करार दिया। मेनका ने कहा कि जितनी ताकत और समय मोदी के समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगाया जा रहा है, उतना ध्यान अगर पाकिस्तान के खिलाफ दिया जाता तो आज देश की स्थितियां दूसरी होतीं। 

Thursday, September 19, 2013

अवैध हथियारों व एके-47 व 9 एमएम पिस्टल के कारतूस मिलने से हड़कंप मच ग

 किरठल में दो पक्षों में हो रहे झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव में 5 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई। तलाशी के दौरान मिले अवैध हथियारों व एके-47 9 एमएम पिस्टल के कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। शासन स्तर से खुफिया एजेंसी व बीएसएफ इंटेलिजेंस मामले की जांच कर रही है। वाजिदपुर गांव में बीते रविवार रात एक धार्मिक स्थल में फायरिंग में 3 लोगों पर रासुका तामील की गई। कई अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में बुधवार प्रातः अलग-अलग समुदाय के दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव में एक सिपाही घायल हो गया था। इसी के बाद उपद्रवियों के घरों की तलाशी में अवैध हथियारों के साथ एके-47 के 41 तथा 9 एमएम पिस्टल के 17 कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। जिस घर से एके-47 के कारतूस मिले है। उस घर का एक आदमी बीएसएफ का रिटायर्ड जवान है जो आजकल गाजियाबाद में रह रहा है। कारतूस बरामदगी के बाद से ही वह फरार बताया जा रहा है।
एसपी लक्ष्मी सिंह के अनुसार बीते एक पखवाड़े में 2350 लोगों को 107-16 में मुचलका पाबंद किया गया है। 126 लाईसेंसी हथियार जमा कराए गए। 61 लाईसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। 65 से अधिक अवैध हथियार बरामद किए गए। 800 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए है।

Saturday, September 14, 2013

हिन्दी ! भारत- माता के माथे की बिंदी

हिन्दी ! भारत- माता के माथे की बिंदी ! सभी हिन्दी भाषियों को हिदी दिवस की शुभकामनायें ,एवं अहिन्दी भाषियों को हिन्दी भाषा अपनाने का आवाहन ! जय हिन्दी !

Tuesday, September 10, 2013

दिल्ली-हरिद्वार और देहरादून जाने वाली ट्रेनों की सिक्युरिटी के लिए नया प्लान

  दिल्ली-हरिद्वार और देहरादून जाने वाली ट्रेनों की सिक्युरिटी के लिए नया प्लान लागू किया गया है। रेलवे के ड्राइवर्स को आदेश दिया गया है कि किसी भी हॉल्ट पर वे दो मिनट से ज्यादा समय तक ट्रेन न रोकें। रात में इन हॉल्ट पर ट्रेन रोकी ही नहीं जाएगी। मेरठ से लेकर मुजफ्फरनगर तक के रूट में यह नियम लागू होगा। इस दूरी के सभी रेलवे स्टेशनों और हॉल्ट पर रेलवे की स्पेशल फोर्स तैनात की गई है। आरपीएफ के सहायक सिक्युरिटी ऑफिसर जे. पी. मीना ने उत्तर रेलवे से स्पेशल फोर्स की एक कंपनी मांगी है। संभावना है कि मंगलवार को कंपनी गाजियाबाद पहंुच जाएगी। 
दिन में चलने वाली हर ट्रेन में एक अतिरिक्त पिकेट तैनात की गई है। रात में इस रूट की सभी ट्रेनों में सुरक्षा बलों की दो अतिरिक्त पिकेट होंगी। रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी की मदद के लिए पीएससी के जवान तैनात किए गए हैं। 
मीना ने बताया कि मेरठ से लेकर मुजफ्फरनगर तक के लिए रेलवे ने सभी टेे्रेनों को ड्राइवर्स से कहा है कि वे हॉल्ट पर एक से दो मिनट तक ही ट्रेन रोकें। 
अगर किसी गाड़ी को पैसेंजर से आगे पास देना है तो ट्रेन को मेन रेलवे स्टेशन पर ही रोका जाएगा। 

Monday, September 2, 2013

तस्करों से बरामद की गई आठ पेटी अंग्रेजी शराब

निवाड़ी थाना पुलिस ने रविवार को एक कार से आठ पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है। यह शराब मेरठ के दो शराब तस्कर लेकर जा रहे थे। उनके नाम अमित और मुकेश बताए गए हैं। इन लोगों को पुलिस ने उस समय दबोचा जब यह लोग कार से शराब लेकर निवाड़ी रोड से होकर जा रहे थे।

शराब लेकर जा रहे तस्करों की कार ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने कार को घेर लिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शराब तस्करों को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर यह शराब बरामद हुई।

इससे एक दिन पहले स्थानीय पुलिस ने यहां एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। उसका नाम प्रवीण बताया गया है। उसकी निशानदेही पर शराब की 57 बोतल बरामद हुईं। यह शराब अरुणाचल से लाई गई है।