Tuesday, September 24, 2013

हिंदू-मुस्लिम के हौव्वे से यूपी अब उब चुका है

बीजेपी सांसद और वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव आजम खान जैसे लोगों के सामने सिर झुका रहे हैं। हिंदू-मुस्लिम के हौव्वे से यूपी अब उब चुका है। 
जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेने आई मेनका ने पत्रकारों से बातचीत में राज्य के नगर विकास मंत्री आजम खान का नाम आने पर कहा िक इस समय दोनों पिता-पुत्र (मुलायम-अखिलेश) ने आजम खान के सामने अपना सिर पूरी तरह झुका रखा है। इस स्थिति को पहचानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आजम अपनी जबान और गंदगी से यूपी को बरबाद करके छोड़ेंगे। 
हिन्दू और मुसलमानों को अलग-अलग करना और एक को दूसरे पर तरजीह देना ठीक नहीं है। उत्तर प्रदेश अब इस सबसे ऊब चुका है। बीजेपी नेताओं को दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर जाने से रोके जाने सम्बन्धी सवाल पर मेनका ने दावा किया कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता उमा भारती को मुजफ्फरनगर जाने से रोका गया। सांसद वरुण गांधी को आगरा में सभा नहीं करने दी गई। इससे लोगों का गुस्सा तो भडकेगा ही। अब दंगों के मामले में बीजेपी नेताओं को जेल भेजकर सरकार आग में घी डालने जैसा काम कर रही है। 
मेनका ने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र अमेरिका के दबाव में उल्टे-सीधे काम कर रहा है। पिछले 5 साल के दौरान देश में जितने भी विधेयक पारित हुए हैं, वे सभी अमेरिका के प्रभाव में पारित हुए हैं। उन्होंने मोदी के साथ आए पूर्व सेनाध्यक्ष वी. के. सिंह के खिलाफ जांच शुरु कराने और योग गुरु रामदेव को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर रोकने को साजिश करार दिया। मेनका ने कहा कि जितनी ताकत और समय मोदी के समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगाया जा रहा है, उतना ध्यान अगर पाकिस्तान के खिलाफ दिया जाता तो आज देश की स्थितियां दूसरी होतीं। 

No comments:

Post a Comment