दिल्ली-हरिद्वार और देहरादून जाने वाली ट्रेनों की सिक्युरिटी के लिए
नया प्लान लागू किया गया है। रेलवे के ड्राइवर्स को आदेश दिया गया है कि किसी भी
हॉल्ट पर वे दो मिनट से ज्यादा समय तक ट्रेन न रोकें। रात में इन हॉल्ट पर ट्रेन
रोकी ही नहीं जाएगी। मेरठ से लेकर मुजफ्फरनगर तक के रूट में यह नियम लागू होगा। इस
दूरी के सभी रेलवे स्टेशनों और हॉल्ट पर रेलवे की स्पेशल फोर्स तैनात की गई है।
आरपीएफ के सहायक सिक्युरिटी ऑफिसर जे. पी. मीना ने उत्तर रेलवे से स्पेशल फोर्स की
एक कंपनी मांगी है। संभावना है कि मंगलवार को कंपनी गाजियाबाद पहंुच जाएगी।
दिन में चलने वाली हर ट्रेन में एक अतिरिक्त पिकेट
तैनात की गई है। रात में इस रूट की सभी ट्रेनों में सुरक्षा बलों की दो अतिरिक्त
पिकेट होंगी। रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी की मदद के लिए पीएससी के जवान
तैनात किए गए हैं।
मीना ने बताया कि मेरठ से लेकर मुजफ्फरनगर तक के लिए रेलवे ने सभी टेे्रेनों को ड्राइवर्स से कहा है कि वे हॉल्ट पर एक से दो मिनट तक ही ट्रेन रोकें।
अगर किसी गाड़ी को पैसेंजर से आगे पास देना है तो ट्रेन को मेन रेलवे स्टेशन पर ही रोका जाएगा।
मीना ने बताया कि मेरठ से लेकर मुजफ्फरनगर तक के लिए रेलवे ने सभी टेे्रेनों को ड्राइवर्स से कहा है कि वे हॉल्ट पर एक से दो मिनट तक ही ट्रेन रोकें।
अगर किसी गाड़ी को पैसेंजर से आगे पास देना है तो ट्रेन को मेन रेलवे स्टेशन पर ही रोका जाएगा।
No comments:
Post a Comment