राज्यपाल राम नाईक ने शनिवार को बडौत तहसील क्षेत्र के जोहडी
गांव में वीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने शूटिंग को सबसे
सस्ता और कम खर्च का खेल बताते हुए युवाओं को रोजगार दिलाने में उपयोगी बताया।
राज्यपाल ने कहा कि आज की व्यस्त और भागदौड भरी जिंदगी के लिए योग जरूरी हो गया
है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं संविधान के अनुसार काम करता हूं।
अनावश्यक बोलना स्वभाव नहीं है। कानून व्यवस्था में सविंधान के अनुसार काम करने से
सुधार होता है। कुछ लोगों को विरोध के लिए विरोध करने की आदत होती है। पत्रकार
जगेंद्र हत्याककांड पर कहा कि इसकी जांच चल रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।
Wednesday, June 17, 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment