बकाया हाउस टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम ने किन्नरों की मदद लेने की प्लानिंग की है। निगम को उम्मीद है कि किन्नर उन बड़े बकायेदारों से भी पैसा वसूल लेंगे, जिन्होंने निगम के नोटिस और कुर्की की धमकी की परवाह नहीं की। वसूली के एवज में किन्नरों को कुल राशि का एक पर्सेंट कमिशन के तौर पर दिया जाएगा। निगम के अधिकारियों का मानना है कि कानून से लोग न डरते हो लेकिन सामाजिक प्रतिष्ठा सबको प्यारी होती है। जब किन्नर सुबह सुबह किसी बकायेदार के घर पर वसूली के लिए पहुंचेंगे तो वह बकाया धन का भुगतान जरूर करेगा। किन्नरों के माध्यम से पहले चरण में मुख्यालय जोन में 2 करोड़ रुपये वसूलने का प्रस्ताव है। हालांकि इस मामले में अफसर खुलकर कहने से परहेज कर रहे हैं मगर दबी जुबान वे स्वीकार करते हैं आर्थिक तंगी से जूझ रहे निगम के पास और कोई रास्ता बचा नहीं है। उनका मानना है इस व्यवस्था से कई तरह की नई समस्याएं भी सामने आ सकती हैं, लेकिन बकाया वसूलने के लिए ठोस कदम उठाना ही होगा।
Tuesday, March 23, 2010
Monday, March 22, 2010
रोडवेज बस और टाटा सूमो में हुई आमने-सामने की टक्कर
मेरठ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक रोडवेज बस और टाटा सूमो में हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस प्रक्वता के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से आ रही रोडवेज बस विपरीत दिशा की ओर से आ रहे टाटा सूमो से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टाटा सूमो आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टाटा सूमो में सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में बस के कम से कम आधा दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार टाटा सूमो में पड़ोस के बागपत जिले के पूरामहादेव के एक परिवार के लोग सवार थे जो कि मेरठ के कूडा गांव में गोद भराई करने जा रहे थे।
रोडवेज बस और टाटा सूमो में हुई आमने-सामने की टक्कर
मेरठ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक रोडवेज बस और टाटा सूमो में हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस प्रक्वता के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से आ रही रोडवेज बस विपरीत दिशा की ओर से आ रहे टाटा सूमो से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टाटा सूमो आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टाटा सूमो में सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में बस के कम से कम आधा दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार टाटा सूमो में पड़ोस के बागपत जिले के पूरामहादेव के एक परिवार के लोग सवार थे जो कि मेरठ के कूडा गांव में गोद भराई करने जा रहे थे।
Saturday, March 20, 2010
मेरठ-नई डिल्ली एक्सप्रेस-वे के निर्माण की योजना
केंद्र सरकार ने देश में चार एक्सप्रेस-वे के निर्माण की योजना बनाई है जिसमें से एक का निर्माण यू
पी में होगा जो मेरठ को देश की राजधानी से जोड़ेगा। इसके अलावा यूपी के पांच शहरों के किनारे रिंग रोड विकसित करने की भी योजना बनाई गई है। ये पांच शहर कानपुर, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ और वाराणसी हैं। केंद्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री आर. पी. एन सिंह ने शक्रवार को बताया कि मेरठ-नई दिल्ली के अलावा अन्य तीन एक्सप्रेस-वे धनबाद-कोलकाता, बेंगलुरु-चेन्नै और वडोदरा-मुंबई के बीच बनाए जाएंगे। मुरादाबाद-डबरेली, गाजियाबाद-अलीगढ़, बरेली-सीतापुर और मुजफ्फरनगर-हरिद्वार राजमार्गों को चार लेन के बनाए जाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जल्द ही उत्तर प्रदेश में 450 किलोमीटर लंबे सीतापुर-कुशीनगर और 128 किलोमीटर लंबे कुशीनगर-आजमगढ़ सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने जा रहा है।
Friday, March 12, 2010
गुरुवार की सुबह सात साल के बच्चे की कुकर्म के बाद गला रेत कर हत्या
थाना टीपी नगर क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सात साल के बच्चे की कुकर्म के बाद गला रेत कर हत्या क र दी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। थाना टीपी नगर क्षेत्र में उत्तम नगर निवासी राकेश चाय की दुकान से अपने परिवार का पेट पालता था। उसके चार बच्चों मे सात साल का बसंत सबसे छोटा था। गुरुवार की सुबह वह अपने पिता के साथ दुकान पर आया था। दुकान पर कुछ देर रहने के बाद वह टॉयलेट जाने के लिए कहकर वहां से निकल आया। जब एक घंटे बाद भी बच्चा वापस नहीं लौटा तो राकेश ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश करने पर उसे दुकान से थोड़ी दूरी पर एक खाली प्लॉट में बसंत की लाश पड़ी मिली। हत्या गर्दन रेतकर की गई थी। उसका एक हाथ टूटा हुआ था। हिप पर चाकू से गोदने के निशान भी थे। पुलिस को आशंका है कि हत्या से पहले बच्चे के साथ कुकर्म भी किया गया। राकेश का कहना है कि उसने इसी साल बसंत का नर्सरी में दाखिला कराया था। सूचना पाकर डीआईजी, एसपी सिटी फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है।
Monday, March 8, 2010
परेशानी इसलिए भी ज्यादा है कि यह पपी उनकी बहू के मायके से आया था।
बदमाशों की नजरों से अब डॉगी भी सेफ नहीं रहे हैं। यहां के गंगानगर इलाके में बाइक सवार कुछ बदमाश एक बुजुर्ग कपल को रिवॉल्वर दिखाकर उनके पपी को छीनकर भाग गए। बुजुर्ग अब परेशान हैं। उनकी परेशानी इसलिए भी ज्यादा है कि यह पपी उनकी बहू के मायके से आया था। थाना इंचौली क्षेत्र के राजेंद्रपुरम इलाके में रहने वाले ओक चौधरी अपनी पत्नी भांति चौधरी के साथ घूमने निकले थे। उनके साथ पग ब्रीड का पालतू डॉगी लियोना भी था। जब ये लोग चहलकदमी कर रहे थे, तभी पल्सर मोटरसाइकल पर सवार तीन बदमाश उनके पास आकर रुके। उन्होंने रिवॉल्वर निकाली और पति-पत्नी पर तान दी। यह देखकर दोनों डर गए। लेकिन बदमाशों ने दोनों से कुछ नहीं कहा और लियोना को छीनकर फरार हो गए। चौधरी कपल ने शोर मचाया। जब तक आसपास के लोग इकट्ठा हुए, तब तक बाइक सवार आंखों से ओझल हो चुके थे। चौधरी कपल ने इस घटना की तहरीर थाने में दे दी है। चौधरी ने बताया कि लियोना को उनकी पुत्रवधू अपने मायके से लेकर आई थी। उनके बेटे-बहू नोएडा में रहते हैं। उन्होंने लियोना को काफी प्यार से पाला था। इस घटना के बाद से चौधरी कपल का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारों के मुताबिक, पग ब्रीड के कुत्ते की कीमत करीब 50 हजार रुपये तक होती है। इस ब्रीड के कुत्ते कद में छोटे और काफी समझदार होते हैं। इनका स्वभाव भी काफी शांत होता है इसीलिए पेट लवर्स में ये काफी पॉप्युलर हैं।
Thursday, March 4, 2010
शव गांव भनेड़ा के पास कैथवाड़ी के एक खेत में पड़ा मिला।
थाना निवाड़ी के गांव भनेड़ा के नरेश ने गुरुवार सुबह गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मालूम रहे कि उसने पिछले दिनों सुपारी देकर अपनी पत्नी आशा की हत्या की साजिश रची थी। लेकिन वह अपनी इस साजिश में सफल नहीं हो सका और इसका राज दो दिन में खुल गया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि नरेश और एक अन्य बदमाश फरार चल रहे थे। गुरुवार को उसने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। उसका शव गांव भनेड़ा के पास कैथवाड़ी के एक खेत में पड़ा मिला।
Subscribe to:
Posts (Atom)