मेरठ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक रोडवेज बस और टाटा सूमो में हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस प्रक्वता के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से आ रही रोडवेज बस विपरीत दिशा की ओर से आ रहे टाटा सूमो से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टाटा सूमो आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टाटा सूमो में सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में बस के कम से कम आधा दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार टाटा सूमो में पड़ोस के बागपत जिले के पूरामहादेव के एक परिवार के लोग सवार थे जो कि मेरठ के कूडा गांव में गोद भराई करने जा रहे थे।
Monday, March 22, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment