Tuesday, March 23, 2010

हाउस टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम ने किन्नरों की मदद लेने की प्लानिंग

बकाया हाउस टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम ने किन्नरों की मदद लेने की प्लानिंग की है। निगम को उम्मीद है कि किन्नर उन बड़े बकायेदारों से भी पैसा वसूल लेंगे, जिन्होंने निगम के नोटिस और कुर्की की धमकी की परवाह नहीं की। वसूली के एवज में किन्नरों को कुल राशि का एक पर्सेंट कमिशन के तौर पर दिया जाएगा। निगम के अधिकारियों का मानना है कि कानून से लोग न डरते हो लेकिन सामाजिक प्रतिष्ठा सबको प्यारी होती है। जब किन्नर सुबह सुबह किसी बकायेदार के घर पर वसूली के लिए पहुंचेंगे तो वह बकाया धन का भुगतान जरूर करेगा। किन्नरों के माध्यम से पहले चरण में मुख्यालय जोन में 2 करोड़ रुपये वसूलने का प्रस्ताव है। हालांकि इस मामले में अफसर खुलकर कहने से परहेज कर रहे हैं मगर दबी जुबान वे स्वीकार करते हैं आर्थिक तंगी से जूझ रहे निगम के पास और कोई रास्ता बचा नहीं है। उनका मानना है इस व्यवस्था से कई तरह की नई समस्याएं भी सामने आ सकती हैं, लेकिन बकाया वसूलने के लिए ठोस कदम उठाना ही होगा।

No comments:

Post a Comment