Thursday, January 15, 2015

न्यू टांसपोर्टनगर बनाने के प्रस्ताव को झटका

पांचली में करीब 100 एकड़ में न्यू टांसपोर्टनगर बनाने के प्रस्ताव को शासन से बड़ा झटका लगा है। शासन ने न्यू टांसपोर्टनगर के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव में खामियां बताते हुए इसे वापस कर दिया है। एमडीए ने इन कमियों को दूर करने के लिए फाइल एक बार फिर से अर्जन विभाग को भेज दी है।
मेरठ को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मेरठ महायोजना-2021 के तहत की गई प्लानिंग में शहर के बीच स्थित टांसपोर्ट नगर को शहर से बाहर ले जाने की योजना तैयार की गई थी। 3 सालों से इस पर काम चल रहा है। इसके लिए पांचली खर्द में करीब 100 एकड़ जमीन चिन्हित की गई थी। इस संबंध में एमडीए और जिला प्रशासन की ओर से एक प्रस्ताव 26 दिसंबर 2014 को शासन को भेजा गया था। शासन में राजस्व परिषद के स्तर पर प्रस्ताव की गहन समीक्षा की गई। प्रस्ताव में कई खामिया मिलीं। जिला राजस्व विभाग ने न्यू टीपी नगर के लिए भूमि अधिग्रहित किए जाने के लिए जो प्रस्ताव भेजा है, वह ठीक नहीं है। शासन के अनुसार यह प्रस्ताव नई भूमि अधिग्रहण नीति के हिसाब से तैयार नहीं किया गया है। प्रस्ताव में अन्य कमियां भी पाई गई हैं। इन कमियों के कारण उप भूमि व्यवस्था आयुक्त हरीश चंद्र ने प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी और इसे वापस भेज दिया।

गौरतलब है कि दिल्ली रोड स्थित ट्रांसपोर्टनगर को बागपत रोड पर पांचली खुर्द में ले जाने का फैसला 3 साल पहले लिया गया था। तभी से लगातार कागजी कार्रवाई चल रही है। इसमें 37 खसरों की करीब 100 एकड़ जमीन पर न्यू टांसपोर्ट नगर विकसित करने की योजना है, इसमें करीब 5000 वाहन खड़े किए जा सकेंगे। योजना अमली जामा पहन लेती है तो इससे शहर को जाम की समस्या से निजात मिल सकती है।

Sunday, January 11, 2015

दो बदमाशों ने कैश छीनने का प्रयास किया

कैश वैन लुटने के दौरान शुक्रवार दोपहर गार्ड और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। गोली लगने से एक गार्ड घायल हो गया। गार्ड की गोली एक बदमाश को भी लगी। इसके बावजूद बदमाश कैश वैन लूट कर फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने सरधना थाना क्षेत्र से लूटी हुई कैश वैन बरामद कर ली है। वैन में कैश नहीं था। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

पल्लवपुरम में फ्लाइओवर के पास एक्सिस बैंक की शाखा है। ब्रांच मैनेजर शंकर रस्तोगी ने बताया कि उनकी शाखा में लगे एटीएम में कैश लोड करने के लिए कंपनी के कर्मचारी ब्रांच से ही कैश लिया करते हैं। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे कंपनी की कैश वैन में उसके कर्मचारी एटीएम में कैश लोड करने आए थे। ड्राइवर वैन में ही बैठा था, जबकि गार्ड दीपक और विनोद कैशियर के साथ बैंक के अंदर आ गए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान सफेद गाड़ी में सवार कुछ बदमाश वहां पहुंचे। दो बदमाशों ने हरीश से कैश छीनने का प्रयास किया। हरीश के शोर मचाने पर बैंक के अंदर से गार्ड दीपक और विनोद बाहर आए। उन्हें देखते ही बदमाशों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली गार्ड दीपक को लगी। विनोद ने जवाबी फायरिंग की। एक गोली कार में सवार एक बदमाश को लगी। दोनों ओर से हो रही गोलीबारी के बीच बदमाशों ने हरीश को कैश वैन से उतार दिया और वे अपनी कार और कैश वैन लेकर फरार हो गए। मैनेजर ने बताया कि बदमाश जिस कैश वैन को लूट कर ले गए उसमें कैश नहीं था। पुलिस ने बदमाशों द्वारा लूटी वैन सरधना थाना क्षेत्र के खिर्वा नारागांव से बरामद कर ली है। पुलिस का मानना है कि बदमाश कैश वैन का पहले से ही पीछा कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Friday, January 9, 2015

बीएसपी नेता हाजी याकूब कुरैशी ने पैरिस में शार्ली एब्दो मैगजीन पर हमले का समर्थन


डेनमार्क के कार्टूनिस्ट के सिर पर 51 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर चर्चा में आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और वर्तमान में बीएसपी नेता हाजी याकूब कुरैशी ने पैरिस में शार्ली एब्दो मैगजीन पर हमले का समर्थन किया है। उन्होंने मैगजीन के ऑफिस में अंधाधुंध फायरिंग करके 12 लोगों को मौत के घाट उतार देने को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि जो भी पैगंबर के प्रति अनादर दिखाएगा, उसकी मौत शार्ली एब्दो के पत्रकारों और कार्टूनिस्टों की तरह ही होगी। हालांकि हाजी याकूब गुरुवार को दिन भर मीडिया के सामने आने से बचता रहा। बताया जा रहा है कि बीएसपी सुप्रीमो की कड़ी फटकार के बाद चुप्पी साध ली है। वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कमिश्नरी चौराहे पर हाजी याकूब का पुतला जलाया। एसएसपी ओंकार सिंह का कहना है कि इस मामले का कानूनी परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। डेनमार्क के कार्टूनिस्ट के कार्टून बनाने और मैगजीन में छपने के बाद याकूब कुरैशी ने 2006 में घोषणा की थी कि उस कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ का इनाम दिया जाएगा। याकूब के इस बयान से उस समय हलचल मच गई थी। याकूब अब फिर कह रहे हैं कि उन्होंने अपने धर्म के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ घोषणा की थी और पैरिस में जो हुआ, वह गलत नहीं है। डेन कार्टूनिस्ट के विवादस्पद कार्टून को शार्ली एब्दो ने भी 2007 में छापा था। उन्होंने ऐलान किया है कि पैरिस में हमला करने वाले अगर दावा करेंगे तो उन्हें 51 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। कुरैशी ने कहा कि पैगंबर की शान से छेड़छाड़ करने वाला सिर्फ मौत का हकदार है और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की कोई जरूरत नहीं है। रसूल के आशिक (पैगंबर को मानने वाले) ही उन्हें सजा देंगे। बीएसपी नेता हाजी ने कहा कि पैरिस की मैगजीन लगातार धर्म के साथ छेड़छाड़ कर रही थी, इसीलिए उनके पत्रकारों के साथ ऐसा सुलूक हुआ है। उन्होने पैरिस पर हमले को जायज ठहराते हुए कहा कि यह धर्म का मामला है, इससे राजनीति का कोई लेनादेना नही है। अपने बयान पर कायम रहने का दावा करने वाला याकूब कुरैशी ने गुरुवार दोपहर 2 बजे अपने घर पर प्रेस क्रॉन्फ्रेंस का एलान किया था। पत्रकार तो समय से वहां पहुंचे, लेकिन हाजी वहां नहीं मिला। बताया गया कि वह दिल्ली में है। उसके दोनों मोबाइल स्वीचऑफ मिले। बीएसपी के सूत्र बता रहे हैं कि इस विवादित बयान के बाद बीएसपी सुप्रीमो से मिली फटकार के कारण से ही हाजी याकूब ने मीडिया से दूरी बना ली है। बीएसपी के नेता याकूब के इस बयान को उनका निजी बयान बता रहे हैं।  हाजी याकूब और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है। उन्होंने 2011 में पुलिस के आला अधिकारी की मौजूदगी में एक सिपाही से मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी थी। 2014 के चुनाव में मतदान के दौरान याकूब ने अपने सर्मथकों के साथ पुलिस के साथ धक्कामुक्की की थी। पार्टियां बदलने के लिए मशहूर याकूब इस बार के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद से बीएसपी के उम्मीदवार थे। वह एसपी, आरएलडी और बीएसपी में किस्मत आजमा चुका है। याकूब को दो साल पहले ही सिखों पर आपत्तिजनक बयान देने के कारण बीएसपी से निकाला भी गया था।

Thursday, January 8, 2015

बीएसपी नेता ने कहा कि पैरिस की मैगजीन लगातार धर्म के साथ छेड़छाड़ कर रही थी,

डेनमार्क के कार्टूनिस्ट के सिर पर 51 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर चर्चा में आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और वर्तमान में बीएसपी नेता हाजी याकूब कुरैशी ने पैरिस में शार्ली एब्दो मैगजीन पर हमले का समर्थन किया है। उन्होंने मैगजीन के ऑफिस में अंधाधुंध फायरिंग करके 12 लोगों को मौत के घाट उतार देने को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि जो भी पैगंबर के प्रति अनादर दिखाएगा, उसकी मौत शार्ली एब्दो के पत्रकारों और कार्टूनिस्टों की तरह ही होगी।
उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि पैरिस में हमला करने वाले अगर दावा करेंगे तो उन्हें 51 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। कुरैशी ने कहा, 'पैगंबर की शान से छेड़छाड़ करने वाला सिर्फ मौत का हकदार है और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने की कोई जरूरत नहीं है। रसूल के आशिक (पैगंबर को मानने वाले) ही उन्हें सजा देंगे।' बीएसपी नेता ने कहा कि पैरिस की मैगजीन लगातार धर्म के साथ छेड़छाड़ कर रही थी, इसीलिए उनके पत्रकारों के साथ ऐसा सुलूक हुआ है।
इससे पहले डेनमार्क के कार्टूनिस्ट के कार्टून बनाने और मैगजीन में छपने के बाद याकूब कुरैशी ने वर्ष 2006 में घोषणा की थी कि उस कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ का इनाम दिया जाएगा। याकूब के इस बयान से उस समय हलचल मच गई थी। याकूब अब फिर कह रहे हैं कि उन्होंने अपने धर्म के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ घोषणा की थी और पैरिस में जो हुआ, वह गलत नहीं है। याकूब का कहना है कि यह उनके धर्म से जुड़ा मामला है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। डेन कार्टूनिस्ट के विवादस्पद कार्टून को शार्ली एब्दो ने भी 2007 में छापा था।
अपने बयानों और पार्टियां बदलने के लिए मशहूर याकूब कुरैशी इस बार के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद से बीएसपी के उम्मीदवार थे। वह एसपी, आरएलडी और बीएसपी में किस्मत आजमा चुके हैं। याकूब को दो साल पहले ही सिखों पर आपत्तिजनक बयान देने के कारण बीएसपी से निष्कासित भी किया गया था।

Tuesday, January 6, 2015

इस्लाम कबूल करने के फैसले पर अड़े


'धर्म परिवर्तन' और 'घर वापसी' पर चल रही रार के बीच मेरठ से एक नया मामला सामना आया है। थाना दौराला के जमालपुर मोगा गांव के दस बाल्मीकि परिवार के लोग जिला प्रशासन के आश्वासन के बावजूद 26 जनवरी तक मांग पूरी न होने पर इस्लाम कबूल करने के फैसले पर अड़े हैं। आरोप है कि बागपत के बालैनी स्थित बाल्मीकि आश्रम में उन्हें पूजा की अनुमति नहीं जा रही है।
बता दें कि गांव के दस परिवारों के करीब 60 लोगों ने पूजा से रोकने पर आहत होकर मुसलमान बनने की चेतावनी दी थी। उनका आरोप था कि बालैनी मंदिर के महंत और उनके दबंग साथी उन्हें पूजा की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इसके लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री समेत कई जगह शिकायती पत्र भेजा था। ग्रामीणों के इस्लाम कबूलने के फैसले से बीजेपी में बेचैनी है और सोमवार को उसके नेता गांव पहुंचकर लोगों से मिले। उन्होने धर्मांतरण के फैसले को टालने की अपील की।  मेरठ के डीएम पंकज यादव ने बताया कि उन्होंने शिकायती पत्र मिलने के बाद एसएसपी और एडीएम को कार्रवाई के लिए कहा था। उधर, बागपत के एएसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि तीन महीने पहले वाल्मीकि जयंती पर मेरठ के लोगों ने रथयात्रा की इजाजत मांगी थी, जो नहीं दी गई। लेकिन पूजा-अर्चना से रोकने का आरोप निराधार है।
उधर, बागपत में पांच साल पहले बड़ौत के शीशपाल का धर्मांतरण कराने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को शीशपाल की घर वापसी कराई है।

Sunday, January 4, 2015

मेरठ के प्रभारी मंत्री आजम खां ज्यादा खतरनाक

उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के कार्यकर्ता 11 जनवरी को मेरठ कमिश्नरी से दिल्ली स्थित पीएम निवास तक पैदल मार्च करेंगे। रोहटा में जनसंवाद रैली के दौरान सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि नाथूराम गोडसे से प्रदेश के कबीना व मेरठ के प्रभारी मंत्री आजम खां ज्यादा खतरनाक हैं। तालिबानी विचारधारा के आजम खां के मेरठ का प्रभारी मंत्री रहते मेरठ में नाथूराम की प्रतिमा की क्या आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनकी सेना को मेरठ में नाथूराम की प्रतिमा और आजम खां दोनों से परहेज है।

उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना ने रविवार को रोहटा में जनसंवाद रैली का अयोजन किया था। रैली में सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि देश के नेता दोहरी नीति अपना रहे हैं। एक ओर वे महात्मा गांधी को नमन करते हैं और दूसरी ओर वे गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महिमामंडित व उनकी मूर्ति की स्थापना करने की घोषणा करने वालों के खिलाफ कुछ नहीं बोलते हैं। अमित ने रैली में घोषणा की कि 11 जनवरी को सेना के कार्यकर्ता दिल्ली के लिए मेरठ कमिश्नरी से पैदल मार्च करेंगे। प्रदेश के कबीना मंत्री आजम खां पर हमला करते हुए कहा कि वे नाथूराम गोडसे से भी ज्यादा खतरनाक हैं।
गोडसे ने तो महात्मा गांधी की हत्या की थी, लेकिन आजम खां ने तो गांधी के विचारों की हत्या की है। अमित जानी ने आजम खां को तालिबानी विचारधारा का समर्थक बताते हुए कहा कि आज उनके प्रभारी मंत्री होने की वजह से मेरठ 3 वर्षों में 30 साल पीछे पहुंच गया है। जानी ने कहा कि मेरठ की जनता नाथूराम गोडसे और आजम खां दोनों को नही चाहती है। इसलिए वे गोडसे की मूर्ति मेरठ में नहीं लगने देंगे। साथ ही उन्होंने आजम हटाओ मेरठ बचाओ अभियान की शुरूआत करने की घोषणा की।

Thursday, January 1, 2015

शुभकामनाएं

साथियों ,

मेरी और मेरी धर्म-पत्नी की ओर से आपको तथा आपके परिवार को नव वर्ष 2015 की हार्दिक शुभकामनाएं ।