कैश वैन लुटने के दौरान शुक्रवार दोपहर गार्ड और बदमाशों के बीच
फायरिंग हुई। गोली लगने से एक गार्ड घायल हो गया। गार्ड की गोली एक बदमाश को भी
लगी। इसके बावजूद बदमाश कैश वैन लूट कर फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने सरधना
थाना क्षेत्र से लूटी हुई कैश वैन बरामद कर ली है। वैन में कैश नहीं था। पुलिस
बदमाशों की तलाश कर रही है।
पल्लवपुरम में फ्लाइओवर के पास एक्सिस बैंक की शाखा है। ब्रांच
मैनेजर शंकर रस्तोगी ने बताया कि उनकी शाखा में लगे एटीएम में कैश लोड करने के लिए
कंपनी के कर्मचारी ब्रांच से ही कैश लिया करते हैं। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे
कंपनी की कैश वैन में उसके कर्मचारी एटीएम में कैश लोड करने आए थे। ड्राइवर वैन
में ही बैठा था,
जबकि गार्ड दीपक और
विनोद कैशियर के साथ बैंक के अंदर आ गए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान सफेद
गाड़ी में सवार कुछ बदमाश वहां पहुंचे। दो बदमाशों ने हरीश से कैश छीनने का प्रयास
किया। हरीश के शोर मचाने पर बैंक के अंदर से गार्ड दीपक और विनोद बाहर आए। उन्हें
देखते ही बदमाशों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली गार्ड दीपक को लगी। विनोद
ने जवाबी फायरिंग की। एक गोली कार में सवार एक बदमाश को लगी। दोनों ओर से हो रही
गोलीबारी के बीच बदमाशों ने हरीश को कैश वैन से उतार दिया और वे अपनी कार और कैश
वैन लेकर फरार हो गए। मैनेजर ने बताया कि बदमाश जिस कैश वैन को लूट कर ले गए उसमें
कैश नहीं था। पुलिस ने बदमाशों द्वारा लूटी वैन सरधना थाना क्षेत्र के खिर्वा
नारागांव से बरामद कर ली है। पुलिस का मानना है कि बदमाश कैश वैन का पहले से ही
पीछा कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment