केंद्र सरकार तीन महीने के अंदर प्रस्तावित दिल्ली-मेरठ
एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने जा रही है। यह दावा करते हुए बीजेपी के प्रदेश
अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बताया कि यह जानकारी उन्हें केंद्रीय भूतल परिवहन
मंत्री नितिन गडकरी ने दी है। उन्होंने बताया कि इस काम में आ रही सबसे बड़ी बाधा
भूमि अधिग्रहण की समस्या को भी जल्द दूर कर लिया जाएगा। 6 हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट
के परवान चढ़ने से वेस्ट यूपी समेत उतराखंड के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाले
एनएच-58 पर वाहनों
के बढ़ते दबाव के कारण जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। हालत यह है कि दिल्ली
से मेरठ के बीच की 65 किमी की
दूरी को तय करने में लोगों को तीन घंटे से ज्यादा समय लग रहा है। इस समस्या से
निबटने के लिए कई वर्षों से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे बनाए जाने के प्रोजेक्ट पर
काम चल रहा था। बाजपेई का कहना है कि उन्होंने इस मसले पर नितिन गडकरी से बात की
है। गडकरी ने आश्वासन दिया है कि तीन माह के अंदर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का
शिलान्यास कर दिया जाएगा। साथ ही गडकरी ने बताया कि साल के अंत तक यूपी के हाइवे
पर 50 हजार करोड़
रुपये खर्च किए जाएंगे। बाजपेई ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट पर
6 हजार करोड़
का खर्च आएगा और इस प्रोजेक्ट को 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा।
भूमि अधिग्रहण की समस्या
इस प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी बाधा
किसानों से उनकी भूमि अधिग्रहण करने को लेकर आ रही थी। इस प्रोजेक्ट के लिए
गाजियाबाद के 19 गांव की 333 हेक्टेयर और मेरठ के 16 गांव की 123 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जानी
है। बाजपेई का कहना है कि जल्द ही इस समस्या का भी हल निकाल लिया जाएगा। इस योजना
के परवान चढ़ने से मेरठ समेत वेस्ट यूपी के लोगों को लाभ मिलेगा। मेरठ से दिल्ली की
दूरी महज एक घंटे भर में पूरी की जा सकेगी। दिल्ली से हरिद्वार, देहरादून समेत उत्तराखंड के अन्य
शहरों तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा।
यह है प्रोजेक्ट
-दिल्ली-मेरठ प्रस्तावित एक्सप्रेस
वे की कुल लंबाई 75 किमी होगी
-दिल्ली के निजामुद्दीन से शुरू
होकर एनएच-24 के साथ
डासना तक पहुंचेगा
-एनएच-24 और एक्सप्रेस वे को मिलाकर 14 लेन की सड़क बनेगी
-इसमें एक्सप्रेस वे 6 लेन का होगा और हाइवे 8 लेन का होगा
-निजामुद्दीन पुल से डासना तक इसकी
लंबाई 30 किमी होगी
-डासना से एक्सप्रेस वे एनएच-24 से अलग होकर मेरठ की ओर मुड जाएगा
-डासना से मेरठ - परतापुर तिराहे
तक सड़क छह लेन की होगी
-मेरठ के बच्चा पार्क तक छह लेन की
सड़क प्रस्तावित है
-इस प्रोजेक्ट पर 6 हजार करोड़ रूपए का खर्च आएगा
No comments:
Post a Comment