राज्यपाल राम नाईक ने मंगलवार को बड़ागांव खेकड़ा में नवर्निमित
त्रिलोकत्रीर्थ और पंचकल्याणक का उद्घाटन किया। राज्यपाल लगभग 2 घंटे तक यहां रहे। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के दर्शन से
युवाओं में धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। इससे समाज में सद्भाव बढ़ेगा। आर्चाय ज्ञान
सागर महाराज ने प्रवचन करते हुए पंचकल्याणक को कंकड़ से भगवान बनने की प्रक्रिया
बताया। उन्होंने कहा कि मनुष्य भी कंकड़ समान है, उसे भी भगवान बनने हेतु धर्मानुसार आचरण करते हुए पाप से दूर रहना
चाहिए। पौराणिक
सिद्धपीठ पुरामहादेव मंदिर में एक लाख से अधिक शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया।
फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर लगने वाले कावड़ मेले में बोलबम जयघोष के साथ
महिलायें और बच्चें भी कतार में लगे रहे। मंदिर के प्रवेश द्वार, परिसर, र्गभगृह, निकासद्वार सहित लगभग आधा दर्जन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से
नजर रखी जा रही थी।
Wednesday, February 18, 2015
Monday, February 16, 2015
आरोपी वकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
कैंट
क्षेत्र स्थित एक विवादित रेस्टेरेंट में शनिवार की आधी रात को एक बिल्डर के
ड्राइवर पर जानलेवा हमला करने के आरोपी वकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि शराब के नशे में वकील व उनके साथियों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई के साथ हवाई
फायरिंग भी की। पुलिस अन्य अरोपियों की तलाश कर रही है।
शास्त्रीनगर
निवासी अमित मित्तल अपनी पत्नी नेहा के साथ किसी रेस्टोरेंट में गए थे। रात को दो
बजे उनकी पत्नी ने उनसे घर चलने के लिए कहा। नेहा कार में जाकर बैठ गई। जब कुछ समय
तक अमित बाहर नहीं आए तो नेहा ने अपने ड्राइवर सुरेंद्र सिंह से अमित को बुलाकर
लाने के लिए कहा। सुरेंद्र जब अमित को बुलाने के लिए रेस्टोरेंट में घुस ही रहा था
कि वकील सूरज राजदान व उनके साथियों ने रोक लिया। आरोपी है कि उन्होंने सुरेंद्र
को यह कहते हुए पीटना शुरू कर दिया कि उसने रेस्टोरेंट में घुसने की हिम्मत कैसे
की। इस बात को लेकर उन्होने सुरेंद्र की बंदूक की बटो से जमकर पिटाई की। पुलिस ने
सूरज राजदान, उसके साथी संदीप व अज्ञात के खिलाफ
मुकदमा दर्ज कर सूरज को हिरासत में ले लिया है। अमित का कहना है कि उन्होने इस
घटना की वीडियो क्लिपिंग भी पुलिस को दे दी है।
Friday, February 13, 2015
मेडिकल रिपोर्ट में उसके साथ हुई दरिंदगी के प्रमाण
यहां जागृति विहार के अमन गेस्टहाउस में लॉ स्टूडेंट के साथ दरिंदगी
के मामले में पुलिस ने 6 अरोपियों
को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में उसके साथ हुई
दरिंदगी के प्रमाण मिले हैं। छात्रा के सिर और चेहरे पर 22 गंभीर चोट के अलावा उसके साथ रेप की पुष्टि भी हो गई है।
हालांकि इस केस की जांच अधिकारी सीओ सिविल लाइंस वंदना मिश्रा गोपनीयता के नाम पर
कुछ भी जानाकरी देने से इनकार कर रही हैं।
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉ की छात्रा की
मेडिकल रिपोर्ट उसके साथी हुई दरिंदगी की पूरी कहानी बयां कर रही है। मेडिकल
रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। इसके अलावा छात्रा के सिर और चेहरे पर 22 गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। शास्त्रीनगर निवासी लॉ की
छात्रा ने जागृति विहार स्थित अंकुर गेस्टहाउस के मालिक सुभाष भारती पर रेप करने
और टेस्ट ट्यूब बेबी पैदा करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। छात्रा ने
गेस्टहाउस के एक हिस्से में बने अमन हॉस्पिटल के मालिक तैमूर अली, मुर्तजा समेत हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ पर भी बेरहमी से मारपीट
करने और टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए थे। छात्रा का आरोप है
कि उसे बेरहमी से पीटा गया और उसके कपड़े फाड़ दिए गए। उसको अगवा करने की कोशिश भी
की गई थी।
लेकिन मामले में एफआईआर दर्ज करने से मेडिकल थाने की पुलिस ने
इनकार कर दिया था। चार दिन तक छात्रा अस्पताल में रही। फिर कुछ छात्र नेताओं के
साथ एसएसपी एसएस बघेल से मिली। एसएसपी के आदेश पर छात्रा की तहरीर पर रविवार की
रात थाना नौचंदी में मुकदमा दर्ज हुआ था। रात को ही पुलिस ने गेस्टहाउस के मालिक
सुभाष भारती समेत हॉस्पिटल ओनर तैमूर अली, कंपाउंडर
मुर्तजा और नर्स नेहा व सपना को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार रात पुलिस ने इस
मामले के छठे आरोपी अमित उर्फ मिरिंडा को भी गिरफ्तार कर लिया। इन सभी आरोपियों को
पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस की ओर से मौके से कब्जे में ली गई वीडियो
क्लिपिंग में मामले में कुल 10 लोगों के
शामिल होने की बात बताई जा रही है। अन्य चार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी
कर रही है।
पुलिस की गोपनीयता के नाम पर चुप्पी मामले को संदेह के घेरे में खड़ा
कर रही है। 3 फरवरी को छात्रा के साथ रेप हुआ और चार
दिन बाद वह एसएसपी के पास पहुंची। आखिर इतने दिनों तक मामला कौन दबाता रहा।
गेस्टहाउस मालिक सुभाष भारती पर रेप का आरोप है। साथ ही सुभाष भारती छात्रा पर
टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए दबाव बना रहा था। इस पूरे मामले को शुरू से ही थाना पुलिस
की भूमिका संदिग्ध रही है। मामले की जांच कर रही सीओ स्वर्णजीत कौर को हटाकर जांच
अब सीओ सिविल लाइंस को दे दी गई है। इस फैसले को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Wednesday, February 11, 2015
मेडिकल रिपोर्ट में उसके साथ हुई दरिंदगी के प्रमाण
यहां
जागृति विहार के अमन गेस्टहाउस में लॉ स्टूडेंट के साथ दरिंदगी के मामले में पुलिस
ने 6 अरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
है। छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में उसके साथ हुई दरिंदगी के प्रमाण मिले हैं।
छात्रा के सिर और चेहरे पर 22 गंभीर चोट
के अलावा उसके साथ रेप की पुष्टि भी हो गई है। हालांकि इस केस की जांच अधिकारी सीओ
सिविल लाइंस वंदना मिश्रा गोपनीयता के नाम पर कुछ भी जानाकरी देने से इनकार कर रही
हैं।
पुलिस के
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉ की छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट उसके साथी हुई
दरिंदगी की पूरी कहानी बयां कर रही है। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा छात्रा के सिर और चेहरे पर 22 गंभीर
चोटों के निशान मिले हैं। शास्त्रीनगर निवासी लॉ की छात्रा ने जागृति विहार स्थित
अंकुर गेस्टहाउस के मालिक सुभाष भारती पर रेप करने और टेस्ट ट्यूब बेबी पैदा करने
के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। छात्रा ने गेस्टहाउस के एक हिस्से में बने
अमन हॉस्पिटल के मालिक तैमूर अली, मुर्तजा
समेत हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ पर भी बेरहमी से मारपीट करने और टेस्ट ट्यूब बेबी के
लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए थे। छात्रा का आरोप है कि उसे बेरहमी से पीटा गया और
उसके कपड़े फाड़ दिए गए। उसको अगवा करने की कोशिश भी की गई थी।
लेकिन
मामले में एफआईआर दर्ज करने से मेडिकल थाने की पुलिस ने इनकार कर दिया था। चार दिन
तक छात्रा अस्पताल में रही। फिर कुछ छात्र नेताओं के साथ एसएसपी एसएस बघेल से
मिली। एसएसपी के आदेश पर छात्रा की तहरीर पर रविवार की रात थाना नौचंदी में मुकदमा
दर्ज हुआ था। रात को ही पुलिस ने गेस्टहाउस के मालिक सुभाष भारती समेत हॉस्पिटल
ओनर तैमूर अली,
कंपाउंडर मुर्तजा और नर्स नेहा व
सपना को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार रात पुलिस ने इस मामले के छठे आरोपी अमित
उर्फ मिरिंडा को भी गिरफ्तार कर लिया। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया
है। पुलिस की ओर से मौके से कब्जे में ली गई वीडियो क्लिपिंग में मामले में कुल 10 लोगों के शामिल होने की बात बताई जा रही है। अन्य चार आरोपियों
की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस की
गोपनीयता के नाम पर चुप्पी मामले को संदेह के घेरे में खड़ा कर रही है। 3 फरवरी को छात्रा के साथ रेप हुआ और चार दिन बाद वह एसएसपी के
पास पहुंची। आखिर इतने दिनों तक मामला कौन दबाता रहा। गेस्टहाउस मालिक सुभाष भारती
पर रेप का आरोप है। साथ ही सुभाष भारती छात्रा पर टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए दबाव
बना रहा था। इस पूरे मामले को शुरू से ही थाना पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है।
मामले की जांच कर रही सीओ स्वर्णजीत कौर को हटाकर जांच अब सीओ सिविल लाइंस को दे
दी गई है। इस फैसले को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Saturday, February 7, 2015
हथियारों के बल पर पीड़िता को स्कॉर्पियो में डाल कर अपने साथ ले गए
एक युवती के अपहरण के आरोप में पुलिस ने आरोपी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनमें से एक एसपी का नेता
और आरोपी का साथी बताया जा रहा है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई
स्कॉर्पियों, लाइसेंसी पिस्टल, 12 कारतूस और 2 मैगजीन
जब्त कर ली है। बताया गया है कि 2 साल से
लिव-इन रिलेशन में एक युवक के साथ रह रही युवती ने गर्भवती होने पर युवक से शादी
के लिए कहा। आरोप है कि युवक ने उस पर धर्म परिवर्तन की शर्त रख दी। पीड़िता ने
बुधवार को एसएसपी को इसकी शिकायत की। आरोप है कि युवक के इशारे पर एक एसपी नेता और
उसके साथियों ने गनपॉइंट पर पीड़िता का बुधवार रात अपहरण कर लिया। बाद में आरोपी
पीड़िता को रात करीब दो बजे थाना इंचौली के पास फेंककर फरार हो गए। इस घटना को लेकर
हिंदूवादी संगठनों ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया।
गंगानगर की रहने वाली युवती ने एसएसपी सुभाष सिंह बघेल को
गुरुवार को बताया कि वह 2 साल से
इंचौली क्षेत्र के राजा उर्फ आवेश सैफी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। इस दौरान वह
गर्भवती हो गई। उसने आवेश सैफी से शादी के लिए कहा। युवती का आरोप है कि आवेश उसके
पिता युसुफ और दो भाई साजिद और शाहिद ने शादी से पहले धर्म परिवर्तन की शर्त रखी।
युवती ने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया। युवती से कहा गया कि अगर वह धर्म नहीं
बदलेगी तो लड़के का परिवार उसे नहीं अपनाएगा।
बुधवार रात एसएसपी से कार्रवाई का भरोसा मिलने के बाद पीड़िता
वहां से शास्त्रीनगर स्थित अपनी एक रिश्तेदारी मे चली गई। आरोप है कि आधी रात के
बाद एसपी नेता अमन फौजी और उसके साथी वहां आए और हथियारों के बल पर पीड़िता को
स्कॉर्पियो में डाल कर अपने साथ ले गए। थाना इंचौली और मेडिकल कॉलेज थाने की पुलिस
ने सीओ सदर देहात शिवराज सिंह और सीओ स्वर्णजीत कौर के नेतृत्व में आरोपियों की
तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी। पुलिस ने गंगानगर स्थित एसपी नेता के फ्लैट से
उसके भतीजे को उठा लिया। पुलिस का दबाव बढ़ता देख आरोपी रात करीब दो बजे पीड़िता को
थाना इंचौली के पास फेंककर फरार हो गए। पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस को सारी घटना
की जानकारी दी। युवती ने पुलिस को बताया की आरोपी जाते जाते उसे आवेश सैफी से
समझौता करने की धमकी देकर गए हैं।
एसओ इंचौली योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर
राजा उर्फ आवेश कुरैशी, उसके पिता
युसुफ और उसके दो भाइयों साजिद और शाहिद के खिलाफ 498 ए और आईपीसी की धारा 370 के तहत
मुकदमा दर्ज कर कर लिया है। आवेश कुरैशी को गिरफतार कर जेल भेजा जा चुका है। बाकी
अरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, एसओ मेडिकल
पचौरी ने बताया कि एसपी नेता अमन फौजी, रोहित और
नवाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने
शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। बजरंग दल के संयोजक बलराज डूंगर
का कहना है कि आरोपी ने दो साल तक युवती का शोषण किया। जब युवती ने शादी के लिए
कहा तो उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया।
Thursday, February 5, 2015
युवा पीढ़ी अपनी ही संस्कृति को भूला बैठी
वैलंटाइंस पखवाड़े में सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करने
वालों पर हिंदू महासभा इस बार पैनी नजर रखने वाली हैं। ऐसे युवाओं से महासभा के
लोग प्यार के बारे में उनकी जानकारी परखेंगे और 'सच्चे प्यार' की जानकारी उन्हें देंगे। इस मौके
पर पब्लिक प्लेस पर प्यार का खुलेआम इजहार करने वालें जोड़ों को महासभा आपस में
शादी कराने का प्रस्ताव रखेगी। वहीं, आईजी आलोक शर्मा ने कहा कि मोरल
पुलिसिंग करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
हिंदू महासभा के राष्टीय अध्यक्ष
चंद्र प्रकाश कौशिक का कहना है कि पूरे विश्व को प्रेम का संदेश भारत ने ही दिया
है। आज विदेशी तर्ज पर प्रेम के नाम पर युवा पीढ़ी अपनी ही संस्कृति को भूला बैठी
है। महासभा इसका विरोध करती है। कौशिक ने बताया कि वैलंटाइंस के नाम पर प्यार का
मजाक बनाने वालों के खिलाफ दिल्ली में महासभा ने आठ टीमें गठित की है। इसके अलावा
अन्य शहरों में भी टीमें बनाई गई हैं। दिल्ली चुनाव में वोटिंग के बाद टीम सोशल
मीडिया पर अपना संदेश प्रसारित कर युवाओं को प्यार के बारे मे सही जानकारी देगी।
उन्हें बताएगी कि 365 दिन प्रेम
के लिए बने हैं, सिर्फ 14 फरवरी नहीं। यह टीमें सोशल मीडिया
पर प्रेमी-प्रेमिका की ओर से एक दूसरे को डाले गए संदेश पर भी नजर रखेगी और उन तक
पंहुचने का पूरा प्रयास करेगी।
कौशिक के अनुसार इस दौरान उनकी
टीमें मॉल, पार्क व
अन्य स्थानों पर ऐसे जोड़ों की तलाश करेगी जो सार्वजनिक तरीके से प्रेम का इजहार कर
रहे होंगे। इन जोड़ो के सामने महासभा के लोग उनकी आपस में शादी कराने का प्रस्ताव
रखेंगे। अगर वे शादी के लिए तैयार नहीं हुए तो उनसे एक दूसरे से दूर रहने की सलाह
दी जाएगी। 'सच्चे
प्यार'
Tuesday, February 3, 2015
ड्रोन की डिमांड बहुत ज्यादा
हर कोई अपनी शादी को स्पेशल बनाना चाहता है। चाहे पंडाल हो, खाने-पीने की चीजें हों या
बारातियों का स्वागत हो, कहीं न कहीं कुछ
तो स्पेशल करना ही है। अब कुछ लोग इससे आगे बढ़कर कैमरे में 'स्पेशल' खोजने लगे हैं। आम कैमरे से
अलग ड्रोन की सर्विस लोगों को लुभा रही है।
मेरठ में कई शादियों में आए लोग जब अपने ऊपर से ड्रोन गुजरते देखे तो अचंभित रह गए। दरअसल इस ड्रोन को दूल्हे-दुल्हन की उस ऐंगल से तस्वीर लेनी है, जो आम कैमरामैन के लिए संभव नहीं।
मेरठ में कई शादियों में आए लोग जब अपने ऊपर से ड्रोन गुजरते देखे तो अचंभित रह गए। दरअसल इस ड्रोन को दूल्हे-दुल्हन की उस ऐंगल से तस्वीर लेनी है, जो आम कैमरामैन के लिए संभव नहीं।
मेरठ के एक फटॉग्रफर ने बताया कि वैलंटाइंस डे के आस-पास
शहर में बहुत शादियां होने वाली हैं। ड्रोन कैमरे का अपना एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट
है, लोग इससे प्रभावित हैं। इस कारण ड्रोन की डिमांड बहुत ज्यादा हो गई है।
गौरी शर्मा की अभी हाल ही में शादी हुई है। गौरी ने कहा कि जब उनकी शादी में ड्रोन लोगों के ऊपर से उड़ा तो वे अचंभित रह गए। गौरी ने कहा, 'ऐसे समय में जब डेस्टिनेशन वेडिंग और प्री-वेडिंग शूट्स में लोग इतना खर्च कर रहे हैं, थोड़ा ज्यादा खर्च कर ड्रोन की सर्विस लेने में कोई बुराई नहीं है।'
फोटो प्रफेशनलों का कहना है कि ड्रोन के अपने फायदे हैं। यह 50 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। अन्य कैमरों के मुकाबले इसके लिए फोटो हिले हुए और ब्लर नहीं आते हैं। यह कम रोशनी में भी क्वॉलिटी फोटो खींच सकता है।
शादियों में ड्रोन की सेवा लेने में आपको 12 से 15 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
गौरी शर्मा की अभी हाल ही में शादी हुई है। गौरी ने कहा कि जब उनकी शादी में ड्रोन लोगों के ऊपर से उड़ा तो वे अचंभित रह गए। गौरी ने कहा, 'ऐसे समय में जब डेस्टिनेशन वेडिंग और प्री-वेडिंग शूट्स में लोग इतना खर्च कर रहे हैं, थोड़ा ज्यादा खर्च कर ड्रोन की सर्विस लेने में कोई बुराई नहीं है।'
फोटो प्रफेशनलों का कहना है कि ड्रोन के अपने फायदे हैं। यह 50 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। अन्य कैमरों के मुकाबले इसके लिए फोटो हिले हुए और ब्लर नहीं आते हैं। यह कम रोशनी में भी क्वॉलिटी फोटो खींच सकता है।
शादियों में ड्रोन की सेवा लेने में आपको 12 से 15 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)