कैंट
क्षेत्र स्थित एक विवादित रेस्टेरेंट में शनिवार की आधी रात को एक बिल्डर के
ड्राइवर पर जानलेवा हमला करने के आरोपी वकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि शराब के नशे में वकील व उनके साथियों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई के साथ हवाई
फायरिंग भी की। पुलिस अन्य अरोपियों की तलाश कर रही है।
शास्त्रीनगर
निवासी अमित मित्तल अपनी पत्नी नेहा के साथ किसी रेस्टोरेंट में गए थे। रात को दो
बजे उनकी पत्नी ने उनसे घर चलने के लिए कहा। नेहा कार में जाकर बैठ गई। जब कुछ समय
तक अमित बाहर नहीं आए तो नेहा ने अपने ड्राइवर सुरेंद्र सिंह से अमित को बुलाकर
लाने के लिए कहा। सुरेंद्र जब अमित को बुलाने के लिए रेस्टोरेंट में घुस ही रहा था
कि वकील सूरज राजदान व उनके साथियों ने रोक लिया। आरोपी है कि उन्होंने सुरेंद्र
को यह कहते हुए पीटना शुरू कर दिया कि उसने रेस्टोरेंट में घुसने की हिम्मत कैसे
की। इस बात को लेकर उन्होने सुरेंद्र की बंदूक की बटो से जमकर पिटाई की। पुलिस ने
सूरज राजदान, उसके साथी संदीप व अज्ञात के खिलाफ
मुकदमा दर्ज कर सूरज को हिरासत में ले लिया है। अमित का कहना है कि उन्होने इस
घटना की वीडियो क्लिपिंग भी पुलिस को दे दी है।
No comments:
Post a Comment