Tuesday, February 3, 2015

ड्रोन की डिमांड बहुत ज्यादा

हर कोई अपनी शादी को स्पेशल बनाना चाहता है। चाहे पंडाल हो, खाने-पीने की चीजें हों या बारातियों का स्वागत हो, कहीं न कहीं कुछ तो स्पेशल करना ही है। अब कुछ लोग इससे आगे बढ़कर कैमरे में 'स्पेशल' खोजने लगे हैं। आम कैमरे से अलग ड्रोन की सर्विस लोगों को लुभा रही है।
मेरठ में कई शादियों में आए लोग जब अपने ऊपर से ड्रोन गुजरते देखे तो अचंभित रह गए। दरअसल इस ड्रोन को दूल्हे-दुल्हन की उस ऐंगल से तस्वीर लेनी है, जो आम कैमरामैन के लिए संभव नहीं।

मेरठ के एक फटॉग्रफर ने बताया कि वैलंटाइंस डे के आस-पास शहर में बहुत शादियां होने वाली हैं। ड्रोन कैमरे का अपना एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट है, लोग इससे प्रभावित हैं। इस कारण ड्रोन की डिमांड बहुत ज्यादा हो गई है।
गौरी शर्मा की अभी हाल ही में शादी हुई है। गौरी ने कहा कि जब उनकी शादी में ड्रोन लोगों के ऊपर से उड़ा तो वे अचंभित रह गए। गौरी ने कहा, 'ऐसे समय में जब डेस्टिनेशन वेडिंग और प्री-वेडिंग शूट्स में लोग इतना खर्च कर रहे हैं, थोड़ा ज्यादा खर्च कर ड्रोन की सर्विस लेने में कोई बुराई नहीं है।'
फोटो प्रफेशनलों का कहना है कि ड्रोन के अपने फायदे हैं। यह 50 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। अन्य कैमरों के मुकाबले इसके लिए फोटो हिले हुए और ब्लर नहीं आते हैं। यह कम रोशनी में भी क्वॉलिटी फोटो खींच सकता है।
शादियों में ड्रोन की सेवा लेने में आपको 12 से 15 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment