वैलंटाइंस पखवाड़े में सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करने
वालों पर हिंदू महासभा इस बार पैनी नजर रखने वाली हैं। ऐसे युवाओं से महासभा के
लोग प्यार के बारे में उनकी जानकारी परखेंगे और 'सच्चे प्यार' की जानकारी उन्हें देंगे। इस मौके
पर पब्लिक प्लेस पर प्यार का खुलेआम इजहार करने वालें जोड़ों को महासभा आपस में
शादी कराने का प्रस्ताव रखेगी। वहीं, आईजी आलोक शर्मा ने कहा कि मोरल
पुलिसिंग करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
हिंदू महासभा के राष्टीय अध्यक्ष
चंद्र प्रकाश कौशिक का कहना है कि पूरे विश्व को प्रेम का संदेश भारत ने ही दिया
है। आज विदेशी तर्ज पर प्रेम के नाम पर युवा पीढ़ी अपनी ही संस्कृति को भूला बैठी
है। महासभा इसका विरोध करती है। कौशिक ने बताया कि वैलंटाइंस के नाम पर प्यार का
मजाक बनाने वालों के खिलाफ दिल्ली में महासभा ने आठ टीमें गठित की है। इसके अलावा
अन्य शहरों में भी टीमें बनाई गई हैं। दिल्ली चुनाव में वोटिंग के बाद टीम सोशल
मीडिया पर अपना संदेश प्रसारित कर युवाओं को प्यार के बारे मे सही जानकारी देगी।
उन्हें बताएगी कि 365 दिन प्रेम
के लिए बने हैं, सिर्फ 14 फरवरी नहीं। यह टीमें सोशल मीडिया
पर प्रेमी-प्रेमिका की ओर से एक दूसरे को डाले गए संदेश पर भी नजर रखेगी और उन तक
पंहुचने का पूरा प्रयास करेगी।
कौशिक के अनुसार इस दौरान उनकी
टीमें मॉल, पार्क व
अन्य स्थानों पर ऐसे जोड़ों की तलाश करेगी जो सार्वजनिक तरीके से प्रेम का इजहार कर
रहे होंगे। इन जोड़ो के सामने महासभा के लोग उनकी आपस में शादी कराने का प्रस्ताव
रखेंगे। अगर वे शादी के लिए तैयार नहीं हुए तो उनसे एक दूसरे से दूर रहने की सलाह
दी जाएगी। 'सच्चे
प्यार'
No comments:
Post a Comment