Tuesday, October 20, 2015

गिरफ्तारी का आश्वासन

पुलिस ऑफिस में सोमवार को उस समय लोगों की नजर साढ़े तीन साल की एक बच्ची पर टिक गई, जब उसने अपने पिता की गिरफ्तारी का ज्ञापन एसपी देहात को सौंपा। बच्ची के माता-पिता में कई वर्ष से कोर्ट में विवाद चल रहा है। पेश न होने की वजह से कोर्ट ने पिता के खिलाफ वारंट जारी कर रखा है। इसी आधार पर आरोपी पिता की गिरफ्तारी को बच्ची अपने नाना और मामा के साथ एसएसपी दफ्तर स्थित एसपी देहात के कार्यालय पहुंची और ज्ञापन दिया।
गंगानगर निवासी सीमा की शादी सरधना में कपसाड़ निवासी संजीव शर्मा से हुई है। संजीव शर्मा गाजियाबाद की श्रीराम पिस्टन कंपनी में नौकरी करता है। शादी के बाद से ही दंपती में विवाद हुआ और गर्भवती सीमा अपने मायके आ गई। मायके में ही सीमा ने एक बच्ची को जन्म दिया। तभी से दंपती के बीच घरेलू ¨हसा का विवाद कोर्ट में चल रहा है। बताया जाता है कि भरण-पोषण केस की तारीखों पर कोर्ट में सीमा के पति के न पहुंचने की वजह से उसके खिलाफ वारंट जारी हो गया। आरोप है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार तक नहीं कर रही। थाने से लेकर सीओ ऑफिस तक पीड़ित परिवार चक्कर लगा रहा है और पुलिस उसे टरका रही है। सोमवार को सीमा खुद पुलिस ऑफिस नहीं पहुंची, मगर अपने अधिवक्ता के कहने पर उसने अपनी साढ़े तीन वर्ष की बच्ची मानवी शर्मा को उसके नाना शांति स्वरूप शर्मा, मामा रोहित के साथ एसपी देहात के ऑफिस में भेजा। एसपी देहात ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन पीड़ित को दिया।

Thursday, October 15, 2015

लूट के बाद गला रेत कर हत्या

सुभाषपुरी में रिटायर्ड महिला स्टेनो की हत्या कर लूटपाट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या में महिला के बेटे के दोस्त संदीप त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप ने खुलासा किया कि सट्टे के 95 हजार रुपये मृतका के बेटे पर थे, जिन्हें लेने गया तो महिला से विवाद हो गया, जिसके चलते महिला की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। बाद में तीन लाख कीमत की ज्वैलरी और नगदी लूट ली थी। लूटा गया सामान और हत्या में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया है।
सोमवार सुबह सुभाषपुरी निवासी त्रिलोक कौर की घर में लूट के बाद गला रेत कर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 198 शाक्यपुरी निवासी संदीप त्यागी उर्फ जूली पुत्र र¨वद्र त्यागी सीडीए में सीनियर ऑडिटर है, जो मृतका के बेटे हरदीप के साथ सट्टा लगता था। सट्टे में 95 हजार रुपये जीतने के बाद हरदीप ने रकम नहीं दी थी। हरदीप कमेटी का काम भी करता है। सोमवार को संदीप त्यागी हरदीप के घर अपनी कमेटी के पंद्रह हजार रुपये देने गया था। त्रिलोक कौर को रकम दी गई, तो उसने संदीप त्यागी के सामने ही रकम को अलमारी में रख दिया। रकम रखते देख संदीप का मन बदल गया। उसने ज्वैलरी और नगदी को लूटने के लिए त्रिलोक कौर की हत्या कर दी गई। इंस्पेक्टर सुरेंद्र राणा ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद संदीप ने हत्या में प्रयोग किया चाकू स्टेशन मार्ग पर नाले में फेंक दिया था। मृतका के पुत्र ने संदीप पर शक जाहिर करते हुए मामले में नामजद किया था। पुलिस ने संदीप को सोमवार शाम को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पुलिस की पूछताछ में संदीप ने अपना गुनाह कबूल करते हुए लूटे गए 45 हजार और ढाई लाख की ज्वैलरी बरामद करा दी। साथ ही नाले से आलाकत्ल भी बरामद किया।
अवैध शराब बेचने का भी कारोबारी
मेरठ : हत्यारोपी संदीप त्यागी उर्फ जूली सीडीए में वरिष्ठ आडिटर होने के बावजूद नशीले पदार्थो का सेवन करता था। इसके साथ ही वह अवैध शराब का भी कारोबारी है। पैसों के लालच में उसने एक निर्दोष महिला की हत्या कर दी। लूट का माल बेचने के लिए उसने अपने साथ कर्मचारी से भी संपर्क किया था, लेकिन उसने माल को वापस ले जाने के लिए कह दिया था। पुलिस उससे भी पुछताछ में लगी है।
हरदीप ने निभाया था साथ?

संदीप त्यागी को थाने में बुलाकर पूछताछ की गई, जिसमें संदीप त्यागी ने बताया था कि हत्या में उसके साथ हरदीप भी मौजूद था। बाद में पुलिस ने दोबारा से मामला में पूछताछ की तो मामला बदल गया। संदीप त्यागी ने फिर हरदीप का नाम हटाकर पूरे मामले को अपने सिर ले लिया है। पुलिस ने हरदीप को क्यों बचाया है। इस पूरे मामले पर सवाल खड़े हो गए है।

Monday, October 12, 2015

जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती - मुकुंदी देवी धर्मशाला

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती पर भाजपा महानगर इकाई ने रविवार को मुकुंदी देवी धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि उनका आंदोलन गुजरात से शुरू हुआ और बिहार से होते हुए देशभर में फैल गया। उन्होंने वामपंथ से शुरुआत की, और बाद में वह दक्षिणपंथ के समर्थक बन गए। राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि लोकनारायण संघ के प्रशंसक बन गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि नेहरू के डीएनए में तानाशाही थी, जो इंदिरा गांधी के वक्त खुलकर सामने आ गई और देश को आपातकाल से जूझना पड़ा। रवीन्द्र भड़ाना ने कहा कि मोदी देश के सभी महापुरुषों को सम्मान देकर उनका हक दिला रहे हैं। जेपी को भुलाया नहीं जा सकता। महापौर हरिकांत ने कहा कि जेपी ने भ्रष्टाचार को खत्म करने की जोरदार अलख जगाई थी। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल, नरेन्द्र उपाध्याय, रमेशचंद नागर, अशोक चौधरी, सुरेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, गिरीश मोहन गुप्ता, विजय गुप्ता, राखी त्यागी, हेमा पंत, कुसुम गोस्वामी, गजेन्द्र शर्मा एवं हर्ष गोयल समेत कई अन्य शामिल रहे। 

Friday, October 9, 2015

कालेज प्रशासन खुद लाचार

गोटका गांव स्थित किसान इंटर कालेज छात्र गुटों के बीच रोजाना होने वाले संघर्ष के चलते कुरुक्षेत्र बना हुआ है। ग्रामीण भी इस संग्राम में कूदकर उसे धार दे रहे हैं। इन हालात में कालेज प्रशासन खुद को लाचार महसूस कर रहा है। गुरुवार को एक बार फिर कई गांवों के छात्र आमने-सामने आ गए। जमकर हाकी, बेल्ट व चाकू का प्रयोग किया गया। अवैध हथियार भी लहराए गए। कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
मेरठ-करनाल हाईवे पर सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव स्थित किसान इंटर कालेज में स्थानीय छात्रों की गुंडई के आगे आसपास के गांवों से आने वाली छात्राएं आतंकित हैं। दरअसल, कालेज में बपारसी, मुल्हेड़ा, पांचली बुजुर्ग व नगवा आदि गांवों के साथ गोटका के छात्र मारपीट कर आए दिन हंगामा खड़ा कर रहे हैं। गुरुवार को भी छात्र गुटों के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें नगवा गांव निवासी कुलदीप, अमन, विक्रांत तथा मोनू सहित कई छात्र घायल हो गए।
वहीं, छात्रों के एक गुट ने कालेज में घुसकर शिक्षकों के साथ भी मारपीट की। झगड़े की सूचना पर सीओ सरधना बृजेश कुमार के साथ कई थानों की पुलिस व पीएसी घटनास्थल पर पहुंच गई। हंगामा कर रहे युवकों व छात्रों को लाठी फटकार कर खदेड़ा गया। स्थानीय थाना पुलिस से पहले कंकरखेड़ा व सरधना थाना पुलिस पहुंच गई थी। सरूरपुर थाना पुलिस सबसे बाद में पहुंची। बुधवार देर रात मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इन्होंने कहा ..

हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी। मामला कालेज के छात्रों के बीच का है, जिसमें पुलिस सीधे हस्तक्षेप नहीं कर रही है।

Thursday, October 8, 2015

ज्ञान महायज्ञ के साथ अध्यात्म का संचार

औघड़नाथ मंदिर में बुधवार को श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के साथ अध्यात्म का संचार हुआ। बिहारगढ़, बुलंदशहर से पधारे ˜यम्बकेश्वर चैतन्य महाराज ने भगवान, भक्त और भक्ति पर गूढ़ मंथन कर मधुर प्रवचन दिए। ज्ञान महायज्ञ में देव-वृतांत व लीलाओं से भक्तिरस की वर्षा की तो श्रद्धालु मुग्ध हो गए।

महाराजश्री ने कहा कि जिसकी रक्षा भगवान करते हैं, उसका कोई नाश नहीं कर सकता। वह सभी पर बिना भेदभाव के कृपा करते हैं। देवताओं में सत्य तत्व की रक्षा हेतु स्वयं ऊर्जा बनकर देवताओं में स्थित रहते हैं। देवताओं का प्रमाद नष्ट करने को राक्षसों को बलवान बनाते हैं। उन असुरों का वध कर फिर देवत्व की स्थापना करते हैं। उन्होंने कहा कि शिशुपाल वध के बाद जो तीर वापस आया तो वह भगवान के तेज में विलीन हो गया। भावनावतार, प्रह्लाद की भक्ति का वर्णन करते हुए भगवान के सर्वत्र उपस्थित होने की बात कही। उन्होंने कहा कि भगवान भक्ति के प्यासे हैं, सच्चे हृदय से की गयी भक्ति पर वह स्वयं भक्त के पास खिंचे चले आते हैं। वह भक्त के अधीन हैं। संचालन आचार्य सुदेश ने किया। धर्म संघ के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, सुशील सिंहल, चंद्रमणि शर्मा, चरणदत्त कात्यायन का सहयोग रहा।

Tuesday, October 6, 2015

कूड़े का हुआ उठान, नाला हुआ साफ-ब्रह्मपुरी

ब्रह्मपुरी के बाशिंदे जब सोमवार की सुबह सड़कों पर निकले तो सड़कें चमाचम मिलीं। कूड़े के ढेर का पता नहीं था। चूना-कली छिड़का हुआ देख सभी चौंक गए। पता चला कि यह सब दैनिक जागरण के विशेष सफाई अभियान 'स्वच्छ मेरठ, स्वस्थ मेरठ' का नतीजा है। लोगों को सुखद अहसास हुआ। सभी ने महसूस किया कि अगर इसी तरह रोज साफ-सफाई हो तो कितना अच्छा रहेगा।
दैनिक जागरण का विशेष सफाई अभियान 'स्वच्छ मेरठ, स्वस्थ मेरठ' सोमवार को ब्रह्मापुरी क्षेत्र में चलाया गया। नगर निगम के सफाई कर्मियों की टीम ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रेम सिंह के निर्देशन में इंदिरा नगर, पंजाया, मास्टर कालोनी, भगवतपुरा, शास्त्री की कोठी क्षेत्र व शारदा रोड तथा ओडियन रोड के कई संपर्क मार्गाे तथा भीतरी गलियों व नाले-नालियों की सफाई की। जगह-जगह कूड़े का उठान किया।
मानो ब्रह्मापुरी में स्वच्छता का संदेश लेकर सूरज उगा। महापौर हरिकात अहलूवालिया भी पहुंचे। उन्होंने कई गलियों व मार्गाे का निरीक्षण किया। इस दौरान इंदिरा नगर, पंजाया व शास्त्री की कोठी क्षेत्र में पार्षद हरिकिशन गुप्ता व राजीव गुप्ता ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना।
कूड़े का हुआ उठान, नाला हुआ साफ
दिल्ली चुंगी से शारदा रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर नाले की सफाई की गयी। नाले में सिल्ट को निकाला गया। गलियों में अटी पड़ी नालियों को साफ कर जल निकासी सुनिश्चित की गयी। सड़क किनारे व गलियों के मुहाने पर लगे कूड़े के ढेरों को उठाया गया।
छिड़का गया चूना
सीओ ब्रह्मापुरी कार्यालय व शारदा रोड तथा दिल्ली चुंगी पर झाड़ू लगाई गई। केएमसी अस्पताल के पास से भीतर जाने वाले मार्ग, बिजली घर के सामने स्थित मार्ग व थाना ब्रह्मापुरी से आगे शास्त्री की कोठी वाले क्षेत्र में मुख्य मार्गाे पर चूने का छिड़काव किया गया।
सही होंगे मार्ग, जलेंगी स्ट्रीट लाइटें
ब्रह्मापुरी क्षेत्र में अनेक लोगों ने मार्ग दुरुस्त न होने, स्ट्रीट लाइट खराब होने व नाले-नालियों की सफाई न होने पर रोष जाहिर किया। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने स्ट्रीट लाइटें ठीक करवाने और बेहतर प्रकाश व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।
दैनिक जागरण का जताया आभार
ओडियन नाले के किनारे बसे ब्रह्मापुरी क्षेत्र में जल निकासी की समस्या सबसे बड़ी है। वहीं सीवरेज व्यवस्था न होना भी दुश्वारियां पैदा करता है। आफत तब आती है जब बारिश हो जाए। ऐसे में गली-गली में जलभराव हो जाता है। साफ-सफाई हुई तो लोग दैनिक जागरण का आभार जताने से नहीं चूके। गिरीश मोहन गुप्ता, नरेंद्र प्रकाश बंसल, महेश चंद, अभिषेक अग्रवाल आदि ने कहा कि दैनिक जागरण की पहल सराहनीय है। इससे लोगों में जागरूकता आएगी।
ब्रह्मापुरी की समस्याएं
-सीवरेज व्यवस्था नहीं है, जिससे नालियों में गंदगी बहती है।
-शारदा रोड व ओडियन रोड से जुड़े कई संपर्क मार्ग टूटे हुए हैं। टाइल धंस गई हैं।
-सफाई कर्मचारियों की कम संख्या है। वे भी मनमानी से काम करते हैं।
-फागिंग न होने से मच्छरों की भरमार है।
-गलियां संकरी हैं, इसके बावजूद अधिकांश लोगों ने नालियों को पाटकर रैंप बना दिए हैं।
-शास्त्री की कोठी के आसपास व इंदिरा नगर आदि कई इलाकों में नालों को पाटकर दुकानें चल रही हैं।
-क्षेत्र में कई लोग डेयरियां चला रहे हैं। इससे नाले अटे हुए हैं और नालियां चोक हो रही हैं।
-बंदरों का कई इलाकों में आतंक है। रोजाना बंदर द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं होती हैं।
-कई  गलियों में स्ट्रीट लाइटें हैं ही नहीं, जो हैं तो उनमें से अधिकांश नहीं जलतीं।

Thursday, October 1, 2015

मोदीपुरम फ्लाईओवर पर लहूलुहान अवस्था में युवती की लाश मिली।

मंगलवार की आधी रात मोदीपुरम फ्लाईओवर पर लहूलुहान अवस्था में युवती की लाश मिली। गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी थाने पर दी।

मंगलवार की रात डेढ़ बजे राहगीरों ने लहूलुहान हालत में युवती की लाश पड़ी देखी। राहगीरों ने इसकी सूचना सर्वहित अस्पताल में बैठे कर्मचारी को दी। कर्मचारी की सूचना पर पुलिस पहुंची। फ्लाईओवर पर युवती की लाश मिलने से अफरातफरी मच गई। युवती ने ऊपर हरे रंग की कुर्ती और नीचे गेरुये रंग का पायजामा पहन रखा था। सिर में चोट के चलते सड़क पर भी खून बह रहा था। युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। कुछ लोगों का कहना था कि युवती को रात में किसी गाड़ी से फेंका गया है। हालांकि थानाध्यक्ष सतेंद्र यादव ने बताया कि सड़क हादसे में मौत की आशंका लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पूछताछ में युवती के आसपास के इलाके में भीख आदि मांगते देखे जाने की बात सामने आई है।