Tuesday, October 20, 2015

गिरफ्तारी का आश्वासन

पुलिस ऑफिस में सोमवार को उस समय लोगों की नजर साढ़े तीन साल की एक बच्ची पर टिक गई, जब उसने अपने पिता की गिरफ्तारी का ज्ञापन एसपी देहात को सौंपा। बच्ची के माता-पिता में कई वर्ष से कोर्ट में विवाद चल रहा है। पेश न होने की वजह से कोर्ट ने पिता के खिलाफ वारंट जारी कर रखा है। इसी आधार पर आरोपी पिता की गिरफ्तारी को बच्ची अपने नाना और मामा के साथ एसएसपी दफ्तर स्थित एसपी देहात के कार्यालय पहुंची और ज्ञापन दिया।
गंगानगर निवासी सीमा की शादी सरधना में कपसाड़ निवासी संजीव शर्मा से हुई है। संजीव शर्मा गाजियाबाद की श्रीराम पिस्टन कंपनी में नौकरी करता है। शादी के बाद से ही दंपती में विवाद हुआ और गर्भवती सीमा अपने मायके आ गई। मायके में ही सीमा ने एक बच्ची को जन्म दिया। तभी से दंपती के बीच घरेलू ¨हसा का विवाद कोर्ट में चल रहा है। बताया जाता है कि भरण-पोषण केस की तारीखों पर कोर्ट में सीमा के पति के न पहुंचने की वजह से उसके खिलाफ वारंट जारी हो गया। आरोप है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार तक नहीं कर रही। थाने से लेकर सीओ ऑफिस तक पीड़ित परिवार चक्कर लगा रहा है और पुलिस उसे टरका रही है। सोमवार को सीमा खुद पुलिस ऑफिस नहीं पहुंची, मगर अपने अधिवक्ता के कहने पर उसने अपनी साढ़े तीन वर्ष की बच्ची मानवी शर्मा को उसके नाना शांति स्वरूप शर्मा, मामा रोहित के साथ एसपी देहात के ऑफिस में भेजा। एसपी देहात ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन पीड़ित को दिया।

No comments:

Post a Comment