गोटका गांव स्थित किसान इंटर कालेज छात्र गुटों के बीच रोजाना होने वाले
संघर्ष के चलते कुरुक्षेत्र बना हुआ है। ग्रामीण भी इस संग्राम में कूदकर उसे धार
दे रहे हैं। इन हालात में कालेज प्रशासन खुद को लाचार महसूस कर रहा है। गुरुवार को
एक बार फिर कई गांवों के छात्र आमने-सामने आ गए। जमकर हाकी, बेल्ट
व चाकू का प्रयोग किया गया। अवैध हथियार भी लहराए गए। कई थानों की पुलिस ने
घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
मेरठ-करनाल हाईवे पर सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव स्थित किसान इंटर
कालेज में स्थानीय छात्रों की गुंडई के आगे आसपास के गांवों से आने वाली छात्राएं
आतंकित हैं। दरअसल, कालेज में बपारसी, मुल्हेड़ा,
पांचली बुजुर्ग व नगवा आदि गांवों के साथ गोटका के छात्र मारपीट कर
आए दिन हंगामा खड़ा कर रहे हैं। गुरुवार को भी छात्र गुटों के बीच संघर्ष हुआ,
जिसमें नगवा गांव निवासी कुलदीप, अमन, विक्रांत तथा मोनू सहित कई छात्र घायल हो गए।
वहीं, छात्रों के एक गुट ने कालेज में घुसकर शिक्षकों के साथ भी
मारपीट की। झगड़े की सूचना पर सीओ सरधना बृजेश कुमार के साथ कई थानों की पुलिस व
पीएसी घटनास्थल पर पहुंच गई। हंगामा कर रहे युवकों व छात्रों को लाठी फटकार कर
खदेड़ा गया। स्थानीय थाना पुलिस से पहले कंकरखेड़ा व सरधना थाना पुलिस पहुंच गई थी।
सरूरपुर थाना पुलिस सबसे बाद में पहुंची। बुधवार देर रात मुकदमा दर्ज होने के बाद
भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इन्होंने कहा ..
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी। मामला कालेज के छात्रों के
बीच का है, जिसमें पुलिस सीधे हस्तक्षेप नहीं कर रही है।
No comments:
Post a Comment