मंगलवार की आधी रात मोदीपुरम फ्लाईओवर पर लहूलुहान अवस्था में युवती की लाश
मिली। गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी थाने पर दी।
मंगलवार की रात डेढ़ बजे राहगीरों ने लहूलुहान हालत में युवती की लाश पड़ी
देखी। राहगीरों ने इसकी सूचना सर्वहित अस्पताल में बैठे कर्मचारी को दी। कर्मचारी
की सूचना पर पुलिस पहुंची। फ्लाईओवर पर युवती की लाश मिलने से अफरातफरी मच गई।
युवती ने ऊपर हरे रंग की कुर्ती और नीचे गेरुये रंग का पायजामा पहन रखा था। सिर
में चोट के चलते सड़क पर भी खून बह रहा था। युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा
रही है। कुछ लोगों का कहना था कि युवती को रात में किसी गाड़ी से फेंका गया है।
हालांकि थानाध्यक्ष सतेंद्र यादव ने बताया कि सड़क हादसे में मौत की आशंका लग रही
है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। शव की शिनाख्त का प्रयास
किया जा रहा है। पूछताछ में युवती के आसपास के इलाके में भीख आदि मांगते देखे जाने
की बात सामने आई है।
No comments:
Post a Comment