मेरठ और सहारनपुर मंडल के राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेलों में
पदक जीतने वाले 71 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कैलाश
प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल और युवा कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव डा.
अनिता भटनागर जैन ने इन खिलाड़ियों को 20 लाख 90 हजार रुपये की राशि का चेक दिया।
वर्ष 2010 से 2014 तक कामनवेल्थ, एशियन, नेशनल में स्वर्ण, रजत,
कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से
पुरस्कार दिया गया। इसमें 49 लड़कों और 22 लड़कियों को चेक देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख सचिव खेल ने कुश्ती,
टेबल टेनिस, जूडो, पावर
लिफ्टिंग, साइक्लिंग, नेट बाल, कबड्डी आदि खेलों में पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान डा.
अनिता भटनागर जैन ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह छोटे-छोटे
लक्ष्य बनाकर बड़ा लक्ष्य जीते। पुरस्कार वितरण के दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी
मुद्रिका पाठक सहित खेल से जुड़े अन्य अधिकारी, कोच, खिलाड़ी और उनके अभिभावक मौजूद रहे।
मेरठ मंडल के खिलाड़ियों को पुरस्कार
20 वें
कामनवेल्थ गेम में साइकिलिंग में प्रतिभाग करने वाले मेरठ के अरविंद पंवार को पांच
लाख रुपये का चेक दिया गया। टीटी में अभिनव को 15 हजार रुपये,
जूडो में रीना पाल को 25 हजार रुपये, विशाल को 25 हजार रुपये, कुश्ती
में दीक्षा को दस हजार रुपये, पिंकी रानी को दस हजार रुपये,
काजल को दस हजार रुपये, साक्षी को 25 हजार रुपये, इंदू तोमर को 25 हजार
रुपये, पूजा को 35 हजार, नेट बाल में अमित शर्मा को 20 हजार रुपये, गिरीश चौहान को 20 हजार, निर्दोष
शर्मा को 20 हजार, अजय सिंह को 20
हजार, गिन्नी सिंह को 20 हजार, अतिम नागर, जितेंद्र
सिंह, अनुज चौधरी, राहुल शर्मा को 20-20
हजार, जूडो में पारुल वर्मा को 15 हजार, कबड्डी में विनय, विक्रांत,
विशाल को पांच -पांच हजार, टीटी में सौंदर्या
पाठक को पांच हजार रुपये, सार्थक शर्मा को पांच हजार रुपये,
सार्थक सेठ को पांच हजार रुपये का चेक मिला। जूडो में रीना पाल को 25
हजार रुपये, लक्ष्य वेद को पावर लिफ्टिंग में 15
हजार रुपये, नेट बाल में हिमांशु को 20
हजार रुपये, जूडो में दीपक त्यागी को पांच
हजार रुपये, जोनू सिंह को 35 हजार
रुपये, कुश्ती में इंदू चौधरी को 25 हजार
रुपये, रिशु नागर को 15 हजार रुपये,
अंशु तोमर को पांच हजार रुपये का चेक मिला।
सहारनपुर मंडल के इन खिलाड़ियों को पुरुस्कार
साउथ एशियन गेम में चार सौ मीटर एथलेक्टिस में पदक जीतने पर प्रियंका पंवार
को दो लाख रुपये का चेक दिया गया। कबड्डी में निशांत कुमार को पांच हजार रुपये, विक्रांत
मलिक को पांच हजार रुपये, अक्षय बालियान को पांच हजार रुपये,
गौरव चौहान को तीस हजार रुपये, कपिल कुमार को 30
हजार रुपये, वालीबाल में प्रशांत कुमार को 30
हजार रुपये, बैडमिंटन में कपिल चौधरी को 25
हजार रुपये, पावर लिफ्टिंग में सनी शर्मा को 25
हजार रुपये, नेटबाल में मोहित कश्यप को 20
हजार रुपये, जूडो में शीतल चौहान को 25
हजार रुपये, आकाश को निर्धारित पुरस्कार राशि
का चेक दिया गया।
No comments:
Post a Comment