नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के प्रयास में प्रत्येक वर्ष
चलने वाले दैनिक जागरण के विशेष सफाई अभियान का श्रीगणेश रविवार को शहर की सबसे
पुरानी कालोनी साकेत व उससे सटी मानसरोवर कालोनी से हुआ। अभियान के माध्यम से
दोनों कालोनियों में विशेष सफाई हुई। सड़कें व नालियां साफ हो गई। खराब स्ट्रीट
लाइटें जलने लगीं। अन्य समस्याओं के समाधान का महापौर व निगम अफसरों ने आश्वासन
दिया। उन्होंने पूरे क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों से स्वच्छता की अपील की।
दैनिक जागरण के विशेष सफाई अभियान के तहत रविवार को दिन निकलते ही नगर निगम
के सफाई कर्मचारियों का विशेष दस्ता साकेत और मानसरोवर की गलियों में फैल गया। कुछ
देर में ही उन्होंने सभी सड़कों को झाड़ू लगाकर चमका डाला। कूड़े के ढेर गायब कर दिए
गए। सभी प्रमुख चौराहों और गलियों के मोड़ पर चूना डलने के बाद कालोनियां दमक उठी।
पथ प्रकाश विभाग की टीम ने दोनों कालोनियों की खराब स्ट्रीट लाइटों को जला दिया।
महापौर हरिकांत अहलूवालिया के नेतृत्व में नगर निगम के मुख्य अभियंता कुल भूषण
वाष्र्णेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रेम सिंह, प्रभारी उप नगर आयुक्त दिनेश यादव समेत तमाम अफसरों, साकेत सोसायटी के निदेशक व विभिन्न पदाधिकारियों के साथ कालोनी के
निवासियों व दैनिक जागरण की टीम ने दोनों कालोनियों में रैली निकालकर लोगों से
अपने आसपास स्वच्छता रखने की अपील की। दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी मनोज झा,
महाप्रबंधक विकास चुघ, सिटी इंचार्ज दिनेश
दिनकर व ब्रांड हेड अरुण तिवारी ने महापौर व निगम अफसरों का स्वागत किया।
महापौर के सामने रखी समस्याएं
इस दौरान मेरठ सहकारी आवास समिति के निदेशक शशांक शर्मा, संतोष
पंवार, बीना रस्तोगी, अभिनव यादव,
अजय रस्तोगी, डा. एस के त्यागी, दिनेश चौधरी, राजीव आनंद आदि ने ज्ञापन सौंपकर साकेत
कालोनी की विभिन्न समस्याएं महापौर के सामने रखी। उन्होंने कालोनी की सड़कों को दो
मीटर चौड़ा करके उनका सुदृढ़ीकरण कराने, सड़कों पर रात में
चमकने वाली सफेद पंट्टी व रिफ्लेक्टर (कैट आई) लगवाने, खराब
स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने तथा विभिन्न पार्को व अन्य स्थानों पर नई लाइटें
लगवाने, चोक सीवर लाइनों की सफाई कराने की मांग की। मानसरोवर
की ओर से पूर्व पार्षद ललित नागदेव ने बताया कि कालोनी की मुख्य सड़क टूटी बदहाल
है। उसका निर्माण आवश्यक है, कालोनी में सफाई नियमित नहीं
होती। कूड़े के ढेर लगा रहते हैं। सीवर लाइनों का पानी सड़कों पर बहता रहता है।
मानसरोवर की खराब स्ट्रीट लाइटें भी ठीक कराने की उन्होंने मांग की। महापौर ने सभी
समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
मानसरोवर की सड़क बनेगी
महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बताया कि साकेत की कुछ सड़कें बनाने के
प्रस्ताव प्रक्रिया में हैं। उन्होंने मानसरोवर की मुख्य सड़क के निर्माण कराने की
घोषणा की। धनवंतरी अस्पताल के बराबर वाली सड़क पर कूड़ाघर बन जाने की समस्या का
समाधान कराने भी महापौर ने वादा किया।
जल निगम ने किया नरक
सीवर लाइन के लिए पूरे शहर की सड़कों को खोदकर डाल देने वाले जल निगम ने फिर
से साकेत में गोल मार्केट के सामने गहरी खुदाई करके रास्ता बाधित कर दिया है।
नागरिकों की शिकायत पर महापौर ने जल्द जल निगम के अफसरों को तलब करने तथा सुधार
कराने का वादा किया।
डी ब्लाक बना मिसाल
साकेत कालोनी की कई सड़कों का नगर निगम ने निर्माण कराया है। लेकिन डी ब्लाक
के लोगों ने उसमें चार चांद लगा दिए। वहां के लोगों ने आपस में धनराशि एकत्र करके
ब्लाक की सड़कों पर रात में चमकने वाली रेडियम की सफेद पंट्टी, रेडियम
लाइटें लगवा दी तथा अन्य सौंदर्यीकरण का कार्य कराया। यह ब्लाक मिसाल बना है।
जनता ने उठाया खुद सफाई का बीड़ा
विशेष सफाई अभियान से आए बदलाव से खुश साकेत व
मानसरोवर की जनता ने सफाई का बीड़ा खुद उठाने की घोषणा की। संतोष पंवार ने कहा कि
दैनिक जागरण के प्रयास सफल होंगे। शहर की जनता सफाई के लिए जागरूक होगी। बीना
रस्तोगी ने कहा कि स्वच्छता के माध्यम से ही अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना की जा सकती
है। शशांक शर्मा ने कहा कि साकेत में सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की जरूरत है।
नंदकुमार ने कहा कि एक दिन के अभियान ने ही कालोनी की रंगत बदल डाली। पंकज जैन ने
कहा कि जनता को खुद भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। नागरिक यदि कूड़े को एकत्र करके
रखें और निगमकर्मियों को सौंप दें तो गंदगी की समस्या से काफी हद तक निजात मिल
सकती है। जवाहर लूथरा ने कहा कि धनवंतरी अस्पताल के बराबर में पूरी कालोनी का कूड़ा
डाल दिया जाता है। कालोनी में कूड़ाघर बनाने की उन्होंने मांग की। मानसरोवर निवासी
पूर्व पार्षद ललित नागदेव ने कहा कि आपसी सहयोग से ही गंदगी की समस्या से निजात
पाई जा सकती है। पूरी जिम्मेदारी नगर निगम पर ही डाल देने से काम चलने वाला नहीं
है। कालोनी की सीवर लाइनों की सफाई की उन्होंने मांग की। एमएस जैन ने कहा कि खराब
स्ट्रीट लाइटों ठीक होने की बात कही। चमकेगी कंकरखेड़ा की डिफेंस एन्क्लेव कालोनी
दैनिक जागरण के विशेष सफाई अभियान का दूसरा पड़ाव सोमवार को कंकरखेड़ा की
डिफेंस एन्क्लेव कालोनी में होगा। अभियान के दौरान यहां विशेष सफाई कार्य होगा।
महापौर, नगर निगम के अफसर, जनप्रतिनिधि तथा
विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी इस अभियान में शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment