रविवार को क्षेत्र के सभी गांवों के प्रधान पद के प्रत्याशियों की बैठक
करके पुलिस ने आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन पर
कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
जानसठ थाना क्षेत्र में कुल 26 ग्राम पंचायत हैं। सभी
ग्राम पंचायत के सैकड़ों प्रत्याशियों की इंस्पेक्टर धनंजय मिश्र ने थाने में बैठक
ली। उन्होंने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जहां संबंधित व्यक्ति की
खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, वहीं प्रत्याशी का चुनाव भी खतरे
में पड़ सकता है। कोई विकलांग या वृद्ध मतदाता को उसके ही परिजन ला सकते हैं,
अन्य कोई व्यक्ति ले जाते हुए पकड़ा गया तो वह आचार संहिता के
उल्लंघन की श्रेणी में आएगा।
No comments:
Post a Comment