Friday, November 6, 2015

तिलकपुरम कसेरू बक्सर में पंचायत

प्रतिकर की मांग को लेकर आंदोलनरत तीनों योजनाओं के किसानों के सब्र का बांध अब टूट गया है। गुरुवार शाम को खराब मौसम के दौरान तिलकपुरम कसेरू बक्सर में पंचायत की गई। इसमें किसानों ने प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए निर्णायक जंग का ऐलान कर दिया। किसान एमडीए परिसर व अफसरों के आवास पर तालाबंदी व धरना देंगे तो वहीं महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी एमडीए अफसरों को विरोध स्वरूप चूडियां भेंट करेगी।

गुरुवार को तिलकपुरम कसेरू बक्सर में किसानों ने पंचायत की। इसमें लोहियानगर, वेदव्यासपुरी व गंगानगर के किसानों ने हिस्सा लिया। किसानों ने कहा कि एमडीए व प्रशासन ने दीपावली से पहले तोहफा देने का वादा दिया था। लेकिन दीपावली में अब कुछ ही दिन बाकी हैं लेकिन अभी तक बोर्ड बैठक कर निर्णय नहीं हो पाया है। आरोप लगाया कि प्रशासन किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रहा है। पदाधिकारी तेजपाल ¨सह, मास्टर वीरबल, जयप्रकाश, हरविन्द्र ¨सह, नसीम अहमद उर्फ चंदन, टीनू बंसला, किरनपाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment