Thursday, November 12, 2015

दिवाली पर छावनी में नई परंपरा शुरू

मंगलवार को छोटी दिवाली पर छावनी में नई परंपरा शुरू हुई। इस मौके पर माल रोड पर कैंट बोर्ड के कमांडर और सीइओ ने मिट्टी के दीये जलाकर लोगों को ग्रीन दिवाली का संदेश दिया। छावनी परिषद की ओर से पहली बार इस तरह सामूहिक रूप से दीप जलाने का कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसके माध्यम से लोगों को पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने का संदेश दिया गया। माल रोड पर शाम को पौने छह बजे बोर्ड अध्यक्ष व सब एरिया कमांडर मेजर जनरल सुनील यादव अपने परिवार सहित पहुंचे। मेजर जनरल ने दीये जलाकर सभी को दीपावली की शुभकामना दिया। सीइओ राजीव श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में शामिल हुए। माल रोड टैंक चौराहे के पास मिट्टी के दीये जलाए गए। माल रोड को जगमग करने के लिए दिल्ली से 2500 दीये मंगाए गए थे, जिसमें विशेष प्रकार का मोम लगा हुआ था। करीब डेढ़ घंटे तक पूरा माल रोड दीयों की रोशनी से जगमग रहा। इस दौरान उपाध्यक्ष बीना बाधवा, सदस्य रिनी जैन, अनिल जैन, मंजू गोयल, धमेंद्र सोनकर, विपिन सोढ़ी आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। माल रोड पर दीये जलाने के साथ ही सभी लोगों ने माल रोड पर लगाए गए सफेद होर्डिग पर हैप्पी दिवाली का संदेश भी लिखा। इस मौके पर कैंट बोर्ड के कर्मचारी, सेना के जवान और शाम को टहलने वाले लोग भी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment