Tuesday, November 20, 2012

मंगलवार सुबह पुलिस को एक सर्राफ का टुकड़ों में बंटा शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला

थाना देहली गेट क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस को एक सर्राफ का टुकड़ों में बंटा शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। शव की जेब से पुलिस ने स्यूसाइड नोट बरामद किया है। शव की पहचान होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि कर्ज वसूली के लिए कुछ लोग सोमवार शाम उसे जबरन अपने साथ ले गए थे। उन्होंने ही उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। 
मंगलवार सुबह पुलिस को परतापुर रेलवे ट्रैक पर एक शख्स के शव के टुकड़े मिले। शव की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक स्यूसाइड नोट मिला। इसी नोट के आधार पर शव की पहचान हुई। वह सराय लाल दास निवासी 28 साल रियाजुद्दीन था। पेशे से वह सर्राफ था। पुलिस ने उसके मौत की सूचना उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि रियाजुद्दीन की हत्या की गई है। परिजनों के अनुसार रियाजुद्दीन पर कुछ लोगों के पैसे उधार थे। पैसे की वसूली के लिए वे उस पर कई दिनों से दबाव बना रहे थे। परिजनों के अनुसार सोमवार शाम कुछ लोग उसके घर आए थे। वे उससे पैसे मांग रहे थे। इसी बीच उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। घरवालों के विरोध करने पर उन्हें धमकाते हुए उन लोगों ने रियाजुद्दीन को जबरन कार में डाल लिया और अपने साथ ले गए। रियाजुद्दीन के परिजन पूरी रात उसकी तलाश में लगे रहे। सुबह उन्हें रियाजुद्दीन के मौत की सूचना मिली। परिजन पुलिस से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना था कि स्यूसाइड नोट फर्जी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Sunday, November 18, 2012

पांच साल की बच्ची को बरामद


 मेरठ के कंकड़खेड़ा क्षेत्र से पांच साल की बच्ची को बरामद किया गया है। लावारिस मिली इस बच्ची को यहां चाइल्ड हेल्पलाइन के जरिए बरामद किया गया। दरअसल, कंकड़खेड़ा पुलिस को बाजार के नजदीक ही पांच साल की बच्ची मिली। पुलिस ने समय रहते ही इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन को दी जिसके बाद संस्था का दल पुलिस स्टेशन पहुंचा।

लावारिस मिली बच्ची से उसकी पहचान पता की जा रही है लेकिन वह सही जानकारी नहीं दे पा रही है। संस्था ने बच्ची की काउंसलिंग भी कराई लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका। बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने लाया गया और वहां भी उसके परिजनों का पता लगाया जा रहा है।

डायरेक्टर अनिता राणा ने बताया कि किसी भी तरह की सूचना मिलने पर संस्था के नंबर 1098 पर संपर्क किया जा सकता है।

Thursday, November 15, 2012

योग गुरु बाबा रामदेव गांधी परिवार पर हमला बोलने से नहीं चूकते


 मौका कोई भी हो योग गुरु बाबा रामदेव गांधी परिवार पर हमला बोलने से नहीं चूकते हैं। मेरठ में टोल को लेकर चल रहे भारतीय किसान यूनियन के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे बाबा ने कहा कि टोल पर 70 रुपये न देने पर सिसौली के दामाद को गाली मार दी गई पर सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा देश को लूट रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी कटाक्ष किए।

रामदेव ने कहा कि वर्तमान यूपीए सरकार फिरंगी और मुगलों से भी घातक है। जिस तरह रावण और कंस ने प्रजा की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया, उसी तरह गांधी परिवार की अगुवाई में चल रही सरकार दो कदम आगे बढ़कर न केवल जनता को लूट रही है, बल्कि उससे जुड़े मंत्री विदेशों में काला धन भी जमा करा रहे हैं। योग गुरु ने राजनीतिक भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वर्ष 2012 के गुजरात चुनाव में कांग्रेस चारों खाने चित होगी और 2014 के लोकसभा चुनाव में बापू का वह सपना पूरा हो जाएगा जिसमें उन्होंने आजादी के बाद कांग्रेस को भंग करने का सुझाव दिया था।

उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वॉड्रा के कारनामों को लेकर मनमोहन सिंह धृतराष्ट्र बने हुए हैं। रामदेव ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सब कुछ ठीक होते हुए भी पतंजलि योगपीठ को पांच करोड़ का नोटिस दिया है पर सोनिया गांधी के दामाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रहा। बाबा ने बताया कि वह इस मामले को लेकर ट्राइब्यूनल और कोर्ट जाएंगे। उन्होंने मांग की कि भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए बैंकों की गोपनीयता समाप्त की जानी चाहिए।

Sunday, November 11, 2012

सरकारी स्कूलों में टीचरों पर निगाह रखने के लिए बायोमिट्रिक अटेंडेस सिस्टम लगाने का फैसला


उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को सरकारी स्कूलों में टीचरों पर निगाह रखने के लिए बायोमिट्रिक अटेंडेस सिस्टम लगाने का फैसला किया। यह सिस्टम सोलर एनर्जी से चलेगा। टीचरों की अटेंडेंस को लखनऊ में बने एक कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सरोजनी नगर लखनऊ माटी हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार से एक सोलर बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया गया था। सूत्रों का कहना है कि यह ना केवल टीचरों बल्कि छात्रों की उपस्थिति पर भी नजर रखेगा। ऐसी खबरें आ रही थीं कि बहुत से स्कूलों में टीचर अपनी ड्यूटी पर नियमित रूप से नहीं आते हैं। 

Tuesday, November 6, 2012

वाहन बिना टोल दिए ही वहां से गुजर रहे हैं


 दिल्ली-देहरादून हाईवे पर के सिवाया टोल प्लाजा पर सातवें दिन भी भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का कब्जा रहा। भाकियू नेताओं का कहना है कि अपनी मांग पूरी हुए बिना वे यहां से नही जाएंगे। टोल प्लाजा पर अपनी मांग के सर्मथन में किसान 7 नवंबर को बड़ी पंचायत करेंगे।

भाकियू का दावा है इस पंचायत में मेरठ, गाजियाबद, नोएडा, बुलंदशहर, बागपत और मुजफफरनगर समेत कुल सोलह जिलों के किसान बड़ी संख्या में भाग लेंगे। योग गुरू बाबा रामदेव ने भी फोन पर किसानो से वार्ता कर उन्हें समर्थन देने की घोषणा कर दी है।

7 दिनों से सिवाया टोल प्लाजा पर किसानों के धरने पर बैठने की वजह से वाहन बिना टोल दिए ही वहां से गुजर रहे हैं। किसानों ने ठंड के बढ़ते ही टोल की तीन लेन पर फूस का छप्पर डाल कर वहां अपने अस्थाई आवास बना लिए हैं। उन्होने वहां वार्ता कक्ष और कैंप कार्यालय का निर्माण भी कर लिया है। भाकियू की परंपरा के अनुसार किसान वहीं बैठ कर हुक्के गुड़गुड़ाते आंदेलन की रूप रेखा तैयार करते हैं और अपने निर्णय लेते हैं।

Wednesday, October 31, 2012

गन्ना उत्पादक किसान और गुड़ व्यापारी दोनों ही परेशान


 कभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों की खुशहाली का राज़ इस क्षेत्र में पैदा होने वाले गन्ने को माना जाता था। लेकिन आज उसी गन्ने ने क्षेत्र के किसानों के जीवन से मिठास छीन ली है। देश का शुगर बाउल समझे जाने वाले वेस्टर्न यूपी के गन्ना उत्पादक किसान और गुड़ व्यापारी दोनों ही परेशान हैं।

बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने मेरठ कमिशनर कार्यालय पर प्रदर्शन कर कमिशनर को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें गन्ने का मूल्य शीघ्र घोषित कर चीनी मिलों को शुरू करने की मांग की गई है। मांगें शीघ्र पूरी न किए जाने पर सड़क व रेल मार्ग जाम करने की चेतावनी भी दी गई है।

प्रदेश सरकार ने गन्ने का मूल्य अभी तक घोषित नहीं किया है जिसके कारण चीनी मिलों का पेराई सत्र अभी तक शुरू नहीं किया है। चीनी मिलों में पेराई सत्र के शुरू न होने के कारण किसानों को गन्ना औने -पौने दामों पर कोल्हू में डालना पड़ रहा है। जो किसान प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य की घोषणा किए जाने के इंतजार में गन्ना खेत में रोके हुए हैं, उन्हें गेहूं की बुवाई का समय बीत जाने की चिंता सता रही है। वहीं जो थोड़ा बहुत गुड़ कोल्हूओं में बन रहा है, उसके देश की अन्य मंडियों में जाने के कारण मुज़फ्फरनगर स्थित एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी वीरान पड़ी है। इस कारण गुड़ व्यापारियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

गन्ना उत्पादक किसान और गुड़ व्यापारी दोनों ही परेशान


 कभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों की खुशहाली का राज़ इस क्षेत्र में पैदा होने वाले गन्ने को माना जाता था। लेकिन आज उसी गन्ने ने क्षेत्र के किसानों के जीवन से मिठास छीन ली है। देश का शुगर बाउल समझे जाने वाले वेस्टर्न यूपी के गन्ना उत्पादक किसान और गुड़ व्यापारी दोनों ही परेशान हैं।

बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने मेरठ कमिशनर कार्यालय पर प्रदर्शन कर कमिशनर को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें गन्ने का मूल्य शीघ्र घोषित कर चीनी मिलों को शुरू करने की मांग की गई है। मांगें शीघ्र पूरी न किए जाने पर सड़क व रेल मार्ग जाम करने की चेतावनी भी दी गई है।

प्रदेश सरकार ने गन्ने का मूल्य अभी तक घोषित नहीं किया है जिसके कारण चीनी मिलों का पेराई सत्र अभी तक शुरू नहीं किया है। चीनी मिलों में पेराई सत्र के शुरू न होने के कारण किसानों को गन्ना औने -पौने दामों पर कोल्हू में डालना पड़ रहा है। जो किसान प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य की घोषणा किए जाने के इंतजार में गन्ना खेत में रोके हुए हैं, उन्हें गेहूं की बुवाई का समय बीत जाने की चिंता सता रही है। वहीं जो थोड़ा बहुत गुड़ कोल्हूओं में बन रहा है, उसके देश की अन्य मंडियों में जाने के कारण मुज़फ्फरनगर स्थित एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी वीरान पड़ी है। इस कारण गुड़ व्यापारियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।