Friday, August 30, 2013

गायब ऑस्ट्रेलियन युगल की तलाश

ऑस्ट्रेलिया से आगरा आकर होटल में ठहरे एक जोड़े का होटल से घूमने निकलने के बाद से अब तक कुछ पता नहीं है। जोड़ा ताजमहल का दीदार करने यहां आया था। इस कपल के वापस नहीं लौटने पर होटल संचालक ने पर्यटन थाना पुलिस को पर्यटकों के गायब होने की लिखित सूचना दी है।
इस मामले में पुलिस ने ऑस्ट्रेलियन दूतावास को सूचित करने के साथ ही गायब ऑस्ट्रेलियन युगल की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया निवासी 26 वर्षीय पीकॉक रावर्ट स्टीफन अपनी महिला मित्र उरेलसे जेड के साथ ताजनगरी आगरा घूमने के लिए 26 अगस्त को आए थे। ये लोग ताजमहल के पूर्वी गेट पर स्थित होटल शीला के कमरा नंबर 102 में ठहरे थे।
होटल कर्मचारियों के अनुसार ये दोनों मंगलवार शाम करीब 4 बजे होटल से घूमने के लिए निकले लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। बुधवार शाम तक दोनों पर्यटकों के वापस नहीं लौटने पर होटल संचालक नीरज अग्रवाल ने पर्यटन थाना पुलिस को लिखित सूचना देकर पर्यटकों के गायब होने के बारे में बताया। पर्यटकों के गायब होने की जानकारी होते ही पुलिस की हवाईयां उड़ गई।

होटल संचालक ने पुलिस को बताया कि पर्यटकों का सामान भी होटल के कमरे में ही रखा हुआ है। मामला विदेशी पर्यटकों का होने के कारण पुलिस ने आनन-फानन में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को सूचित करने के साथ ही गायब दोनों पर्यटकों की ई-मेल आईडी पर मेल कर तुरन्त पुलिस से संपर्क करने को कहा। इस सम्बन्ध में पर्यटन थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि पर्यटक वापस होटल में नहीं लौटे हैं पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है।

Thursday, August 29, 2013

कवाल गांव में छात्रा - छेड़छाड़

 जनपद मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में छात्रा के छेड़छाड़ के मामले में मंगलवार को हुई तीन युवकों की हत्या का मामला बुधवार को भी गर्माया रहा। छेड़छाड़ की शिकार छात्रा के भाई और मामा को दूसरे संप्रदाय के लोगों द्वारा बेरहमी से पीट-पीट कर मार डालने से गुस्साए उनके परिजनों और गांववालों ने बुधवार की सुबह जाम लगाकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होने दूसरे समुदाय के वहां पर मौजूद खोखों को आग के हवाले करने के साथ ही कुछ लोगों से मारपीट भी की। भारी मात्रा में पुलिस की मौजूदगी के कारण मामला ज्यादा नही बढ़ पाया।

इस घटना की गूंज शासन तक पहुंचने के बाद जिले के डीएम सुरेन्द्र सिंह और एसएसपी मंजिल सैनी को हटा दिया गया है। मामले की नजाकत को समझते हुए प्रदेश के एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर अरूण कुमार बुधवार की दोपहर जिले में तैनात किए गए नए एसएसपी सुभाष चंद्र दूबे को लखनए से हैलीकॉपटर से लेकर यहां पहुंचे। अरूण कुमार, एसएसपी और नए डीएम कोशल राज शर्मा ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया।

बुधवार सुबह मलिकपुरा गांव के लोगों ने पानीपत- खटीमा मार्ग पर जाम लगा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि मंगलवार को उनके गांव के दो युवक 17 साल के गौरव मलिक और सचिन की कवाल गांव के लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। लेकिन पुलिस ने अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया है। बताया जाता है गुस्साए लोगों ने कवाल गांव के कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की।
 


Friday, August 23, 2013

करोड़ों का घोटाला

 पावर कॉरपोरेशन के एक कैशियर पर ऑनलाइन जमा होने वाले बिजली के बिलों में सेंध लगाकर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में संबंधित कैशियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक विजय विश्वास पंत ने घोटाले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक जांच में आरोपी कैशियर के खिलाफ करीब 22.50 लाख का घोटाला पकड़ा गया है। आरोपी कैशियर के खिलाफ नौचंदी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी कैशियर को सस्पेंड करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
प्रबंध निदेशक के अनुसार आरोपी कैशियर का नाम शादाब खान है। मेरठ शहर के खंड 3 के रंगोली उपखंड में तैनात शादाब खां पर आरोप है कि उसने बिल जमा करने वाले कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी कर घोटाला किया है। प्रबंध निदेशक के अनुसार कंप्यूटर बिलिंग दिसंबर 2011 से शुरू हुई थी। करीब डेढ़ साल में 22.50 लाख का घोटाला सामने आ चुका है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले हाथ से रसीद कटती थी। ऐसे में घोटाले की रकम और ज्यादा होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद एहतियात के तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में खंड व उपखंड के खातों को चेक कराया जा रहा है।

Monday, August 19, 2013

बंधक बना लिया और उसके साथ रेप किया

 जिले के खरखौदा गांव के जंगल में एक किशोरी से गांव के ही एक युवक ने कथित रूप से पिस्तौल दिखा कर रेप किया। घटना से गुस्साए पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
खरखौदा पुलिस ने शनिवार को पीड़ित किशोरी की तहरीर के आधार पर बताया कि गांव दस्तोई निवासी 15 साल की किशोरी शुक्रवार देर शाम गांव के जंगल में उपले लेने गई थी। किशोरी को अकेला पाकर गांव के ही भीम सिंह (22) नामक युवक ने पिस्तौल दिखा कर किशोरी को कथित तौर पर बंधक बना लिया और उसके साथ रेप किया। आरोपी ने पीड़ित किशोरी के साथ ही उसके परिजनों को पुलिस में शिकायत नही करने के लिए धमकी दी। 
पुलिस के अनुसार पीड़ित किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Wednesday, August 14, 2013

ट्रेन भी आसानी से

दिल्ली में ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में जितना भी डिवेलपमेंट हुआ, उसका फायदा सिर्फ दिल्ली और उससे सटे एनसीआर के एक बेहद सीमित इलाके में रहने वाले लोगों को ही मिला। रैपिड रेल प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत यही होगी कि इसके जरिए दिल्ली और एनसीआर के दूरदराज के इलाके भी एक वर्ल्ड क्लास ट्रांसपोर्ट सिस्टम के जरिए आपस में सीधे कनेक्ट हो जाएंगे। इतना ही नहीं, दिल्ली एनसीआर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अन्य साधनों से भी इसका बेहतर ढंग से इंटिग्रेशन किया जाएगा, ताकि रैपिड रेल से आने जाने वाले लोगों को आगे की जर्नी के लिए मेट्रो, इंटर स्टेट बसें, डीटीसी बसें और ट्रेन भी आसानी से मिल जाएंगे। 
दिल्ली एनसीआर के ट्रांसपोर्ट सिस्टम की सूरत बदलने वाले इस प्रोजेक्ट के फेज-1 के लिए शुरुआत में तीन प्रायॉरिटी कॉरिडोर की पहचान की गई है। दिल्ली-पानीपत, दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-अलवर। ये तीनों ही कॉरिडोर दिल्ली को यूपी, हरियाणा और राजस्थान जैसे तीन पड़ोसी राज्यों के उन इलाकों से जोड़ेंगे, जो वैसे तो एनसीआर के तहत आते हैं लेकिन अभी उनके साथ डायरेक्ट कनेक्टिविटी मुहैया कराने के लिए ऐसा कोई मजबूत और मॉडर्न रीजनल ट्रांजिट सिस्टम मौजूद नहीं है, जो कम समय और कम पैसों में आरामदायक तरीके से लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा सके। रैपिड रेल इसी कमी को दूर करेगी। रीजनल रैपिड रेल प्रोजेक्ट के वैसे तो कई पहलू हैं, लेकिन हम सबसे पहले इस प्रोजेक्ट के उन तीन कॉरिडोर पर रोशनी डालेंगे, जिनसे दिल्ली-एनसीआर के आम लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। 
मेरठ से दिल्ली नौकरी, बिजनेस और दूसरे कामों के सिलसिले में आने वालों की तादाद अभी भी काफी संख्या में है। इसके भविष्य में भी काफी तेजी से बढ़ने के चांस हैं। इस वक्त लोग ट्रेन या बसों से दिल्ली आते हैं जिसमें 2 से 2.5 घंटे लगते हैं। सड़क से आने में अक्सर जाम में फंसकर लोग कई-कई घंटे फंसे रहते हैं। रैपिड रेल के पहले फेज में मेरठ और दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतरीन होने के पूरे चांस हैं। 


दो बार शादी करना अब उनके गले की फांस

 मेरठ रेंज के डीआईजी जेल डीके पांडा का दो बार शादी करना अब उनके गले की फांस बनता जा रहा है। शासन स्तर से उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। शासन ने जांच की जिम्मेदारी मुरादाबाद पुलिस आकदमी के डायरेक्टर एके जैन को सौंपी है।

सोमवार को डीके पांडा और उनकी दोनों पत्नियों ने जैन के सामने करीब पांच घंटे तक अपने बयान दर्ज कराए हैं। एडीजी जैन अब शासन को भेजने के लिए रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।

मेरठ रेंज के डीआईजी जेल डीके पांडा के खिलाफ शासन ने विभागीय जांच मुरादाबाद पुलिस अकादमी के डायरेक्टर एके जैन को सौंपी थी। इसी सिलसिलें में डीके पांडा और उनकी दोनो पत्नियां सोमवार को मुरादाबाद पुलिस अकादमी पहुंचे। बताया जा रहा है कि वहां लगभग पांच घंटे तक तीनों से पूछताछ और बयान दर्ज होने की कार्यवाही चलती रही।

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें