Wednesday, August 14, 2013

दो बार शादी करना अब उनके गले की फांस

 मेरठ रेंज के डीआईजी जेल डीके पांडा का दो बार शादी करना अब उनके गले की फांस बनता जा रहा है। शासन स्तर से उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। शासन ने जांच की जिम्मेदारी मुरादाबाद पुलिस आकदमी के डायरेक्टर एके जैन को सौंपी है।

सोमवार को डीके पांडा और उनकी दोनों पत्नियों ने जैन के सामने करीब पांच घंटे तक अपने बयान दर्ज कराए हैं। एडीजी जैन अब शासन को भेजने के लिए रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।

मेरठ रेंज के डीआईजी जेल डीके पांडा के खिलाफ शासन ने विभागीय जांच मुरादाबाद पुलिस अकादमी के डायरेक्टर एके जैन को सौंपी थी। इसी सिलसिलें में डीके पांडा और उनकी दोनो पत्नियां सोमवार को मुरादाबाद पुलिस अकादमी पहुंचे। बताया जा रहा है कि वहां लगभग पांच घंटे तक तीनों से पूछताछ और बयान दर्ज होने की कार्यवाही चलती रही।

No comments:

Post a Comment