Thursday, August 8, 2013

स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल पर धारदार हथियार से हमला

नौकरी से सस्पेंड किए जाने से नाराज एक सफाई कर्मचारी ने अपने बेटे के साथ मिलकर बुधवार सुबह स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मैनेजर की मौके पर मौत हो गई और प्रिंसिपल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरापी बाप-बेटे मौके से फरार हो गए। प्रिंसिपल को अस्पताल पहंुचाया गया। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। 
कस्बा सरधना जुल्हेड़ा रोड स्थित चंद्रशेखर हायर सेकेंडरी स्कूल में जुल्हेड़ा गांव निवासी नत्थू सिंह सफाई कर्मी के रूप में काम करता था। मंगलवार को नत्थू को गलत आचरण करने के आरोप में स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया था। सस्पेंड होने के बाद गुस्से में आगबबूला नत्थू बदला लेने की धमकी देता हुआ स्कूल से चला गया था। बुधवार की सुबह करीब नौ बजे नत्थू अपने बेटे सचिन के साथ स्कूल पहंुचा। दोनों के हाथ में धारदार हथियार थे। वे सीधे मैनेजर के कमरे में घुस गए। उस समय स्कूल के मैनेजर सूरज बली गोयल और स्कूल के पिं्रसिपल शरणवीर सिंह एक ही कमरे में बैठे थे। आरोप है कि सूरज बली व शरणवीर कुछ समझ पाते इससे पहले ही नत्थू व उसके बेटे ने उन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। हमले से लहूलुहान होकर वहीं गिर गए मैनेजर सूरज बली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शरणवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद सभी छात्र व शिक्षक कक्षाओं से बाहर आ गए। घटना को अंजाम देने के बाद नत्थू अपने बेटे सचिन के साथ वहां से फरार हो गया। वहां मौजूद छात्र और शिक्षक उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रिंसिपल को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस नत्थू व उसके बेटे सचिन की तलाश कर रही है। इस घटना से कस्बे में भारी रोष है।

No comments:

Post a Comment