Thursday, August 29, 2013

कवाल गांव में छात्रा - छेड़छाड़

 जनपद मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में छात्रा के छेड़छाड़ के मामले में मंगलवार को हुई तीन युवकों की हत्या का मामला बुधवार को भी गर्माया रहा। छेड़छाड़ की शिकार छात्रा के भाई और मामा को दूसरे संप्रदाय के लोगों द्वारा बेरहमी से पीट-पीट कर मार डालने से गुस्साए उनके परिजनों और गांववालों ने बुधवार की सुबह जाम लगाकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होने दूसरे समुदाय के वहां पर मौजूद खोखों को आग के हवाले करने के साथ ही कुछ लोगों से मारपीट भी की। भारी मात्रा में पुलिस की मौजूदगी के कारण मामला ज्यादा नही बढ़ पाया।

इस घटना की गूंज शासन तक पहुंचने के बाद जिले के डीएम सुरेन्द्र सिंह और एसएसपी मंजिल सैनी को हटा दिया गया है। मामले की नजाकत को समझते हुए प्रदेश के एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर अरूण कुमार बुधवार की दोपहर जिले में तैनात किए गए नए एसएसपी सुभाष चंद्र दूबे को लखनए से हैलीकॉपटर से लेकर यहां पहुंचे। अरूण कुमार, एसएसपी और नए डीएम कोशल राज शर्मा ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया।

बुधवार सुबह मलिकपुरा गांव के लोगों ने पानीपत- खटीमा मार्ग पर जाम लगा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि मंगलवार को उनके गांव के दो युवक 17 साल के गौरव मलिक और सचिन की कवाल गांव के लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। लेकिन पुलिस ने अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया है। बताया जाता है गुस्साए लोगों ने कवाल गांव के कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की।
 


No comments:

Post a Comment