Thursday, December 31, 2015

दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास

दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरठ को 1857 की क्रांति की वजह से याद किया जाता है। अब दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अब रफ्तार की गति नहीं रुकेगी।
उनके मुताबिक, विकास से जुड़ने के लिए पक्की सड़कें जरूरी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को गांवों की चिंता थी। उन्होंने गांवों का बदलाव लाने के लिए योजना की शुरुआत की थी। देश को जोड़ने के लिए उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना भी शुरू की थी। वह भारत को वैश्विक स्तर पर लाना चाहते थे।
मोदी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे विकास का बहुत बड़ा कारण बनेगा। मेरठ का विकास दिल्ली से भी तेज होगा। पश्चिम उत्तर प्रदेश में विकास की योजनाएं जारी रहेंगी।
इस मौके पर उनके साथ नितिन गड़करी, महेश शर्मा, हर्षवर्धन, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक सहित कई नेता मौजूद हैं।

नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली में ट्रैफिक और प्रदूषण का मसला गंभीर है, हम इस पर काम कर रहे हैं। उनके मुताबिक, दिल्ली से मेरठ की दूरी 40-45 मिनट में तय होगी।

Tuesday, December 29, 2015

स्टंट देख आश्चर्य से फैल गयीं आंखें

जागरण कनेक्शन अल्पविराम के बाद एक बार फिर से शुरू हुआ तो लोगों का उल्लास सातवें आसमान पर जा पहुंचा। सेंट्रल मार्केट में देर रात ही साज-सज्जा हुई तो व्यापारी, क्षेत्रवासी और राहगीरों का कौतूहल बढ़ गया। जब पता चला कि जागरण कनेक्शन का फिर से आगाज हो रहा है, तो लोग खुशी से चहक उठे। वहीं रविवार को सुबह-सवेरे से ही सेंट्रल मार्केट में लोग जुटे। क्रिसमस की थीम पर हुए आयोजन में सेंटा की धूम मची। बच्चों को सेंटा ने चॉकलेट और उपहार बांटे तो बच्चे 'थैंक यू सेंटा' कहते दिखे।
रविवार को कोहरे की चादर में पूरा शहर लिपटा रहा। सुबह से ठिठुरन भरी ठंड और कोहरे की चादर से अलसाई सुबह गहरायी हुई थी। इसके बावजूद लोगों ने ठंड और कोहरे को मात देते हुए जागरण कनेक्शन की ओर रुख किया। सेंट्रल मार्केट में लगे स्टेज पर एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस से फिजां में गरमाहट घुली और चहुंओर उल्लास का वातावरण बन गया।
क्रिसमस की खुशियां और उल्लास बिना सेंटा के कैसे पूरा हो सकता है। जागरण कनेक्शन में क्रिसमस की थीम पर पूरी व्यवस्था हुई। चार सेंटाक्लाज ने पूरे आयोजन में छटा बिखेरी। सभी के लिए मंगलकामना करते हुए शुभाशीष सेंटा ने दिया। बच्चों को विशेष तौर पर उपहार व चॉकलेट-टॉफियों का वितरण किया गया। उपहार पाकर जहां बड़ों के चेहरे खिले, तो वहीं चॉकलेट और टॉफियों ने बच्चों को मुग्ध कर दिया।
'हम किसी से कम नहीं' का टैग लगाए हुए रूबी जब लोगों के बीच में करतब दिखाने आयी तो सभी की आंखें फैल गयीं। डॉग शो में जावेद ने अपनी पालतू रॉटविलीयर रूबी के अनेक हैरतअंगेज कारनामे दिखाए तो सभी चकित रह गए। रूबी ने होठों के बीच में रसगुल्ला रखा और जावेद के कहने पर ही खाया। इसके अलावा आंखों पर पट्टी बंधे-बंधे ही जंप करने, सीढ़ी पर उतरने-चढ़ने व आग में कूदने के करतब दिखाए तो लोग दांतों तले उंगलियां दबाने को विवश हो गए। जावेद उप्र पुलिस में कार्यरत हैं और साथ ही कुशल डॉग ट्रेनर भी हैं।
बैंड और डांस की परफॉमर्ेंस ने सभी का ध्यान खींचा। बीट्स ऑफ डांस के निदेशक समीर खुर्शीद के छात्र तनिष्क चौधरी, मानव, शुभम, आन्या व अद्विता ने अपनी प्रस्तुति से सभी को झूमने पर विवश कर दिया। इस दौरान लैटिन सालसा के साथ ही बैले के कांबीनेशन ने सभी को मोहा। डांस देखने के लिए लोग कुर्सियों पर भी चढ़ने से खुद को नहीं रोक पाए।

बाइक, स्कूटी व साइकिल से प्रोफेशनल्स ने एक से बढ़कर एक स्टंट दिखाए। एक पहिए पर वाहन को चलाना, चलते वाहन पर हवा में पैर उठाना, एक ही स्थान पर घूमना आदि के कतरब देखकर लोगों की आंखें आश्चर्य से फैल गयीं। दिव्यांश व अभिषेक की टीम ने स्टंट दिखा स्कूली छात्र व युवाओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

महिलाओं व बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के गेम भी रखे गए। इसमें टंग ट्विस्टर गेम में कच्चा पापड़, पक्का पापड़ आदि वाक्यों को दोहराना काफी मजेदार रहा। कैलाश डेयरी ने कुल्फी बांटी और विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया। जागरण कनेक्शन में रूह बैंड की परफॉर्मेस को काफी सराहा गया। इसी बीच भगवान श्रीराम के चरित्र को गीत में ढालते हुए पांच वर्षीय कनक ने भजन सुनाया। पांच मिनट में अब्दुल कलाम की पेंटिंग बनाने वाले छात्र ने सभी का ध्यान खींचा। कार्यक्रम का संचालन नावेद खान ने किया।

Wednesday, December 23, 2015

घर की रसोई में गैस लीक होने से आग लग गई

शहर कोतवाली क्षेत्र बुढ़ाना गेट के पास एक घर की रसोई में गैस लीक होने से आग लग गई। आग की लपटों की चपेट में रसोई के अलावा नजदीक ही कमरे का भी सामान आ गया। आग को बुझाने के प्रयास में दो व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से करीब एक लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।

बुढ़ाना गेट के पास प्रह्लाद वाटिका में विचित्र वीर पुत्र कालीचरण अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को विचित्र वीर के घर की रसोई में परिवार के सदस्य खाना बना रहे थे, तभी गैस का रिसाव होने से सिलेंडर में आग लग गई। चंद सेकेंड में ही आग रसोई के साथ कमरे के सामान में भी पहुंच गई। चीख-पुकार के बीच परिवार के दो सदस्यों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, मगर आग के ऊंचे शोले घर की खिड़की और दरवाजों से भी बाहर की ओर आने लगे। मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विचित्र ने पुलिस को बताया कि आग में एक लाख से अधिक का सामान जलकर गया। इंस्पेक्टर कोतवाली अजय कुमार ने बताया कि विचित्र वीर के अनुसार आग का कारण रसोई में सिलेंडर से गैस रिसाव है।

Monday, December 21, 2015

जब जीएम सिटी स्टेशन पहुंचे

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का रविवार को मुरादाबाद मंडल अंतर्गत खुजा-खरखौदा के बीच निरीक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित था। एकाएक जब जीएम सिटी स्टेशन पहुंचे तो अफसर सन्न रह गए। यहां से वह कार से निजी कार्यक्रम में शिरकत के लिए रवाना हुए। बाद में अपनी स्पेशल वैगन के जरिए ऋषिकेश पैसेंजर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान अफसरों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
उत्तर रेलवे के जीएम एके पूठिया का रविवार को मुरादाबाद मंडल में कार्यक्रम था। उन्होंने खुर्जा से खरखौदा के बीच अपनी विशेष वैगन में बैठकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कुछ क्षेत्रवासियों ने स्थानीय रेल समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन भी दिए। जीएम दोपहर डेढ़ बजे करीब अपनी स्पेशल ट्रेन से सिटी स्टेशन पहुंचे। यहां पहले से ही साफ-सफाई की माकूल की व्यवस्था की गयी थी।

ट्रेन से निकलकर जीएम ने स्टेशन अधीक्षक आरपी त्रिपाठी से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अफसरों को बेहतर रेल सुविधाएं देने के निर्देश दिए। स्टेशन का फौरी तौर पर निरीक्षण भी किया। मुरादाबाद के डीआरएम, सिटी स्टेशन के कोचिंग डिपो अधिकारी टीपी सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर एके खान, आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके यादव समेत तमाम अफसर मौजूद रहे। वहीं जीएम के दौरे के दौरान पूरे स्टेशन पर चाक-चौबंद व्यवस्था रही। पन्द्रह मिनट की देरी से दोपहर 3.25 मिनट पर ऋषिकेश-हरिद्वार-दिल्ली पैसेंजर सिटी स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन में जीएम की विशेष वैगन को अटैच कर दिल्ली रवानगी हुई। दौरे के दौरान अफसरों की सांसें उखड़ी रहीं।

Friday, December 18, 2015

सड़क सुरक्षा अभियान

 'सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें' सड़क सुरक्षा अभियान टीएसआइ दीन दयाल दीक्षित के नेतृत्व में गुरुवार को तेजगढ़ी चौराहे पर चलाया गया। ढाई घंटे तक चले अभियान में दो और चार पहिया दर्जनों वाहनों की चेकिंग की गई। बाइक चालकों को हेलमेट और कार वालों को सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया गया। अभियान में बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

शास्त्रीनगर, हापुड़ रोड, विवि रोड और मेडिकल कालेज की ओर से तेजगढ़ी चौराहे पर आने-जाने वाले वाली बाइक, स्कूटी और कारों को रोका गया। इस दौरान गलत तरीके से कई कारों पर लगाए गए हूटर उतारे गए। काली फिल्म भी निकाली गई। शीशे पर टांगकर या साथी को हेलमेट पकड़ाकर चल रहे बाइक सवारों को टीएसआइ दीन दयाल दीक्षित ने खुद हेलमेट पहनाया। तक्षशिला कालोनी स्थित बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रशांत सिंघल, ऋषभ यादव, अमन यादव, सक्षम खटाना, कविंद्र पूनिया, शिवम व अमित के अलावा अध्यापक राजीव यादव और हर्ष शर्मा ने यातायात नियमों के पंफलेट वाहन चालकों को देकर यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। सड़क सुरक्षा अभियान का नेतृत्व कर रहे टीएसआइ दीन दयाल दीक्षित ने काली फिल्म, बिना कागजात व बिना हेलमेट पर एक दर्जन चालान काटे।

Tuesday, December 15, 2015

बीपीएड एवं एमपीएड (सत्र 2015-16) पाठ्यक्रम

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत संचालित बीपीएड एवं एमपीएड (सत्र 2015-16) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में पहले दिन उपस्थिति शून्य रहने के बाद शनिवार को खिलाड़ी पहुंचे। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे दिन 16 खिलाड़ी पहुंचे। इनमें से चार अभ्यर्थी एमपीएड और 12 अभ्यर्थी बीपीएड के रहे। चयन समिति के सदस्य जबर सिंह ने बताया कि सिटअप, ब्रॉड जंप दौड़, पुलअप, 50 600 मीटर की दौड़ आदि के जरिए अभ्यर्थियों का परीक्षण किया गया। हर खेल के लिए निर्धारित समय में न्यूनतम समय लेने वाले अभ्यर्थियों को ही चयनित किया जाएगा। उक्त पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अगले दो दिन और विवि परिसर में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। उसके बाद परिणाम जारी कर तिथि के अनुसार काउंसलिंग कराई जाएगी।

Friday, December 11, 2015

मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस-वे एक नजर में

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने भरोसा दिलाया है कि मेरठ से दिल्ली के बीच का 75 किमी का सफर दो वर्ष में महज 40 मिनट में तय होने लगेगा। दैनिक जागरण की ओर से गुरुवार को आयोजित जागरण फोरम में गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। इस पर जनवरी से काम शुरू हो जाएगा। मौजूदा समय में मेरठ से दिल्ली के सफर में आमतौर पर ढाई से तीन घंटे का समय लग जाता है और जनता को जाम और भारी प्रदूषण आदि से जूझना पड़ता है।
जागरण फोरम के विशेष सत्र में सवालों के जवाब में गडकरी ने कहा कि दिल्ली के जाम में मैं पहली बार नहीं फंसा। रोज फंसता हूं। खासकर एयरपोर्ट जाते वक्त धौलाकुआं से गुड़गांव के बीच। इसलिए एनएचएआइ से डिजाइन देने को कहा है। दिल्ली के ट्रैफिक के अध्ययन के आदेश भी दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को मिलेगी। भूरेलाल समिति की रिपोर्ट पर 13 हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट भी तैयार कर दिया है। लेकिन वास्तविक समाधान ईस्टर्न व वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे बनने पर होगा। इन्हें 400 दिन में पूरा करेंगे। दिल्ली जयपुर हाईवे के बारे में गडकरी का कहना था कि 87 फीसद काम पूरा हो चुका है। 55 फ्लाईओवर में से 50 पूरे हो गए हैं। बाकी भी मार्च तक पूरे हो जाएंगे।

दिल्ली स्थित निजामुद्दीन ब्रिज से डासना तक एक्सप्रेस वे और हाईवे को मिलाकर कुल 14 लेन की सड़क बनेगी। इसमें छह लेन का एक्सप्रेस-वे होगा जबकि आठ लेन का हाईवे। यह दूरी लगभग 30 किमी की होगी। इसके बाद एक्सप्रेस वे डासना से मेरठ परतापुर तिराहे तक छह लेन का आएगा। यहां से बच्चा पार्क के निकट एनएच-235 को कनेक्ट करेगा।
ये हैं चुनौतियां

प्रोजेक्ट के लिए मेरठ के 14 गांव की 108.36 हेक्टेयर भूमि जबकि गाजियाबाद के 19 गांव की 333 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। अधिग्रहण को लेकर पेच अब भी फंसा है। किसानों की मांग है कि उन्हें मुआवजा 10 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से दिया जाए, लेकिन जो सरकारी रेट है, वह एक तिहाई से भी कम बताई जा रही है, जो किसानों को मान्य नहीं है। वैसे भी मेरठ में अब तक 10 गांव की भूमि के अधिग्रहण की ही प्रक्रिया पूरी हुई है।