Friday, December 18, 2015

सड़क सुरक्षा अभियान

 'सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें' सड़क सुरक्षा अभियान टीएसआइ दीन दयाल दीक्षित के नेतृत्व में गुरुवार को तेजगढ़ी चौराहे पर चलाया गया। ढाई घंटे तक चले अभियान में दो और चार पहिया दर्जनों वाहनों की चेकिंग की गई। बाइक चालकों को हेलमेट और कार वालों को सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया गया। अभियान में बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

शास्त्रीनगर, हापुड़ रोड, विवि रोड और मेडिकल कालेज की ओर से तेजगढ़ी चौराहे पर आने-जाने वाले वाली बाइक, स्कूटी और कारों को रोका गया। इस दौरान गलत तरीके से कई कारों पर लगाए गए हूटर उतारे गए। काली फिल्म भी निकाली गई। शीशे पर टांगकर या साथी को हेलमेट पकड़ाकर चल रहे बाइक सवारों को टीएसआइ दीन दयाल दीक्षित ने खुद हेलमेट पहनाया। तक्षशिला कालोनी स्थित बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रशांत सिंघल, ऋषभ यादव, अमन यादव, सक्षम खटाना, कविंद्र पूनिया, शिवम व अमित के अलावा अध्यापक राजीव यादव और हर्ष शर्मा ने यातायात नियमों के पंफलेट वाहन चालकों को देकर यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। सड़क सुरक्षा अभियान का नेतृत्व कर रहे टीएसआइ दीन दयाल दीक्षित ने काली फिल्म, बिना कागजात व बिना हेलमेट पर एक दर्जन चालान काटे।

No comments:

Post a Comment